Yalakunni review in hindi:कन्नड़ इंडस्ट्री की ओर से एक नई फ़िल्म आज २५ अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘यालाकुन्नी’ है।
फ़िल्म के जोनर की बात करें तो यह एक्शन और कॉमेडी ड्रामा है। जिसका डायरेक्शन ‘एन आर प्रदीप कुमार’ ने किया है जिन्होंने इस फिल्म से ही अपने डायरेक्शनल करियर की शुरुआत की है।
फिल्म की स्टोरी ‘धरानी मंडला’ नाम के एक गांव की है जिसमें केडी नाम का एक ठग रहता है जोकि काफी कुरूर प्रवृत्ति का इंसान है इसी पर आगे की कहानी गढ़ी गई है।
कहानी– फ़िल्म की स्टोरी ‘धरानी मंडला’ नाम के गांव से शुरू होती है जहां पर मंदिर से मूर्ति चोरी हो जाने की घटना सामने आती है जिसके बाद गांव में काफी अफरा तफरी का माहौल बन जाता है।
गांव का पुजारी भविष्यवाणी करता है कि आधी रात मंदिर में मूर्ति अपने आप प्रस्तुत हो जाएगा। बाद में होता भी ठीक ऐसे ही है।
आगे की कहानी में मेन किरदार ‘सत्या’ दिखाई देता है जिसके पिताजी ‘केडी नागप्पा’ काफी रसूख दार व्यक्ति थे जिन्होंने गांव के लोगों पर काफी जुल्म ढाए थे
हालाकि जैसे जैसे लोगों के बीच समझ बड़ी वैसे वैसे लोग अपनी आवाज बुलंद करने लगे और अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने लगे जिससे सभी आजाद हो जाते हैं।
फिल्म में आपको कॉमेडी भी देखने को मिलती है। जिससे कई मौकों पर यह आपको मनोरंजित भी महसूस करवाती है।
टेक्निकल एस्पेक्ट– फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी बढ़िया है जिसमे कुछ गाने भी काफी अच्छे है। इसकी सिनेमेटोग्राफी की बात करें तो यह भी काफी यूनीक है जिसमे सभी दृश्य काफी खूबसूरत नज़र आते हैं।
खामियां-मूवी की सबसे बड़ी कमी कहानी का सुस्त होना जिसे एडिटिंग के दौरान थोड़ा छोटा किया जा सकता था। बात करें इसकी दूसरी सबसे बड़ी कमी की तो यह इसका कैरेक्टर डेवलपमेंट है
क्योंकि यह गांव के वातावरण के माहौल पर बुनी गई है।
फाइनल वर्डिक्ट- अगर आपको कॉमेडी ड्रामा फिल्मे देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं जिसमें आपको भरपूर कॉमेडी के साथ बढ़िया एक्टिंग भी देखने को मिलती है।
हमारी तरफ से इस फ़िल्म को दिए जाते है 5/2 ⭐.