Woman of the Dead season 2 review:वैसे तो हर दिन ढेरों वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती रहती हैं। पर जिस तरह की अलग कहानी “नेटफ्लिक्स” Netflix हमारे सामने पेश करता है,उसका कोई जोड़ नहीं।
ठीक इसी तर्ज पर चलते हुए नेटफ्लिक्स की ओर से आज 19 मार्च 2025 को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे “वूमेन ऑफ द डेड सीज़न २” (Woman of the Dead season 2) को रिलीज कर दिया गया है। इसका पिछला सीजन २ साल पहले 2023 में नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज़ हुआ था।
और अब फाइनली सीज़न २ भी आ गया है,जिसे हिंदी के साथ साथ इंग्लिश में भी देखा जा सकता है। जिसमें हमें कुल ६ एपिसोड देखने को मिलते हैं,जिनमें से हर एक एपिसोड की लंबाई 40 से 50 मिनट के बीच है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस नए सीजन की कहानी और करते हैं इसका डिटेल्ड रिव्यू।

PIC CREDIT IMDB
सीज़न १ रीकैप:
ऑस्ट्रिया में ब्लूम और मार्क अपने बच्चों और पिता के साथ खुशहाल जीवन जीते हैं। मार्क पुलिस ऑफिसर है और ब्लूम एक अंतिम संस्कार संचालक है जो शवों को तैयार करती है। एक दिन ड्यूटी पर जाते वक्त मार्क को तेज रफ्तार गाड़ी टक्कर मारकर भाग जाती है,जिससे उसकी मौत हो जाती है। बाद में मार्क की बाइक के बैग में ब्लूम को संदिग्ध चीजें और उसका मोबाइल मिलता है।
मोबाइल से एक अनजान नंबर पर कॉल करने पर दुन्या नाम की लड़की से बात होती है,जो अवैध रूप से ऑस्ट्रिया आई थी और धोखेबाजों से बचकर मार्क से मिली थी। जांच में पता चलता है कि मार्क की हत्या दुन्या से जुड़ी है। ब्लूम को मिस्टर एडविन शॉर्न का नाम भी मिलता है जो पोलरॉइड कैमरा आर्टिस्ट है। क्या मार्क की मौत हादसा थी या हत्या? और इस कैमरे का रहस्य क्या है? इन सभी सवालों का खुलासा कर के “वूमेन ऑफ द डेड” का सीज़न १ खत्म हुआ था।
सीज़न २ कहानी:
“वुमन ऑफ द डेड सीजन २” जो १९ मार्च २०२५ को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ,ब्रुनहिल्डे ब्लम की गहरी और रोमांचक कहानी को आगे बढ़ाता है। जिसे “अन्ना मारिया मुहे” ने निभाया है। यह ऑस्ट्रियाई थ्रिलर सीरीज है जिसका मूल नाम “टोटेनफ्राउ” है। सीजन २ की शुरुआत इसके सीज़न १ की घटनाओं के दो साल बाद शुरू होती है।
कहानी की शुरुआत एक कब्रिस्तान में होती है, जहां एक कब्र से कुछ अजीब कंकाली हड्डियां मिलती हैं। डीएनए रिपोर्ट से पता चलता है कि ये हड्डियां एडविन की हैं जिसे ब्लूम ने सीजन १ में मार दिया था। ब्लूम ने एडविन की हड्डियों को छुपाने के लिए उन्हें सेलोफेन नामक केमिकल में लपेटा था,ताकि शरीर पूरी तरह जम जाए।
हालांकि पुलिस के हड्डियों को बरामद करने से पहले ब्लूम और उसका दोस्त रेजा (यूसुफ स्वेद) जो उसका वफादार सहायक और प्रेमी है, वे कुछ हड्डियों को अपने घर ले आते हैं। लेकिन कुछ हड्डियां पीछे छूट जाती हैं,जो अगले दिन पुलिस के हाथ लग जाती हैं।
जांच शुरू होती है और पता चलता है कि हड्डियां एडविन की ही हैं। इसी केस के चलते ब्लूम को हिरासत में ले लिया जाता है। क्योंकि उसने ही उस कॉफिन को तैयार किया था,जिसमें एडविन की हड्डियां मिलीं। सीरीज के सहायक कलाकारों में रेजा के अलावा इंस्पेक्टर वाल्नर (ब्रिटा हेमलस्टीन) भी शामिल हैं, जो एक दृढ़ निश्चयी पुलिस अधिकारी है और कहानी को एक अलग आयाम देती हैं।
इन सबके बीच एडविन की मां को इसकी खबर लग जाती है। ब्लूम जो दो साल पहले अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए एडविन को मार चुकी है। अब इस गुत्थी में फिर से फंस जाती है। इसी दौरान, ब्लूम की बेटी का अपहरण भी उसी समूह द्वारा कर लिया जाता है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको सीजन २ देखना होगा।
नेगेटिव पहलू:
सीरीज के सभी एपिसोड्स की लंबाई भले ही काफी कम है, पर फिर भी इसे थोड़ी और कम किया जा सकता था।
कैरेक्टर डेवलपमेंट में कमी नजर आती है। सीरीज में कई किरदार दिखाए गए हैं, लेकिन इनमें से किसी से भी आप इमोशनली जुड़ नहीं पाते।
पॉजिटिव पहलू:
सीरीज का सबसे शानदार दृश्य तब है,जब ब्लूम अपनी नौकरी के दौरान शवों से बात करते हुए दिखाई देती है। जो काफी भयावह और प्रभावशाली लगता है।
पूरी सीरीज को एक ठंडे इलाके में शूट किया गया है, जिसके कारण सिनेमैटोग्राफी बेहद जबरदस्त दिखाई देती है। देखते वक्त हल्की ठंडक की फीलिंग भी आती है।
बुलेट पॉइंट्स:
सीरीज की स्टोरीलाइन के साथ साथ इसके डायलॉग डिलीवरी भी काफी मजबूत हैं। सीज़न १ के एक दृश्य में जब ब्लूम, एडविन से कहती है “आपके फोटोज में वो चीजें छपी होती हैं जो दिखाई न दें, लेकिन फिर भी उन्हें महसूस किया जा सके” इस एक डायलॉग से ही ब्लूम, एडविन के होश उड़ा देती है।
सीज़न २ में जिस तरह से निडर होकर ब्लूम अपनी बेटी के किडनैपर और पति के बचे हुए हत्यारों से सामना करती है वह लाजवाब है जोकि पहले सीज़न से भी ज्यादा इस सीजन में निखर कर सामने आया है।
निष्कर्ष:
अगर वीकेंड को बनाना है दिलचस्प या फिर है थोड़ा सा फ्री टाइम तो नेटफ्लिक्स की वुमन ऑफ द डेड सीज़न २ कर रहा है आपका इंतजार जिसके ६ कम लंबाई वाले लिमिटेड एपिसोड्स और दिलचस्प कहानी आपके होश उड़ाने के लिए काफी है।
READ MORE