Why Diljit Dosanjh apologize:आजकल पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ सबके दिलों पर छाए हुए हैं, इंडिया में ही नहीं बल्कि दिलजीत देश-विदेश में कंसर्ट करते नजर आते हैं हाल ही में दिलजीत ने कनाडा और लंदन में भी जबरदस्त कंसर्ट करके सबके दिलों पर अपना जादू चलाया है।
दिलजीत भारत की राजधानी दिल्ली में कांसर्ट करते नजर आए जहां पर फैंस की भीड़ लग गई। इसके बाद 3 नवंबर को दिलजीत ने राजस्थान पर अपना कब्जा जमाया जहां फैंस की भीड़ उनके लिए उमड़ती नजर आई।
पर इसी के साथ एक घटना भी हुई जहां पता चला कि दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट बहुत जल्दी खत्म हो गए और वहां पर फैंस के साथ स्कैम किया गया जिसका पता चलते ही दिलजीत दोसांझ ने अपने फैंस से माफी मांगी, और उन्होंने यह भी कहा कि हमें इस बारे में कुछ पता नहीं था की टिकट इतनी जल्दी खत्म हो जाएंगे या फिर कुछ स्कैन भी हो रहा है इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी हालांकि ऐसा कई बार हो चुका है।
इससे पहले भी 26 अक्टूबर को दिलजीत दोसांज का दिल्ली में कांसर्ट जिसमें पता चला कि कांसर्ट के टिकट आते ही सोल्ड आउट हो गए और उसके बाद टिकट ब्लैक में मिलना स्टार्ट हुए जिससे उनके फैंस को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि इससे ऑनलाइन फ्रॉड भी सामने निकल कर आया,और फ्रेंड्स की दीवानगी इतनी ज्यादा बड़ी हुई है कि वह ब्लैक में भी टिकट लेने के लिए तैयार थे।
रिपोर्ट्स की माने तो दिलजीत दोसांझ अपने कंसर्ट के जरिए काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।अब तक का सबसे बड़ा कांसर्ट इनका जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में हुआ था जहां उनके फैंस ने खूब धूम मचाई और कंसर्ट में काफी एंजॉय किया पर कांसर्ट के खत्म होते ही जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की कुछ फोटो वायरल हुई जिसमें स्टेडियम बहुत ज्यादा गंदा दिखाई दिया।
जिसके लिए लोगों ने इन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया और कंसर्ट के बाद जो स्टेडियम में गंदगी फैलाई गई उसकी निंदा की जिसका जिम्मेदार कंसर्ट के स्पॉन्सर्स को ठहराया गया।
READ MORE
A real pain:दो भाइयों का यादगार सफर,जो आपके जिंदगी जीने के नजरिये को बदलकर रख देगा।