WHY AURON MEIN KAHAN DUM THA DISASTER:प्रोडक्शन कम्पनी Friday Filmworks,NH Studioz,Panorama Studios ने औरो में कहा दम था के ऑफिशियली बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को नहीं बताया है पर बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार 1.65 से 1.75 करोड़ का बिजनेस हुआ है।
ये कलेक्शन तब हुआ है जब फिल्म के टिकट पर BOGO ऑफर था।BOGO वो ऑफर होता है जहा पर एक के साथ एक फ्री टीकट दिया जाता है। BOGO एक तरह का परमोशनल ऑफर होता है जहा पर एक के साथ एक फ्री (50 %) डिस्काउंट दिया जाता है ग्राहको को अपने प्रोडक्ट की तरफ आकर्षित करने के लिए।
पहले BOGO को किसी प्रोडक्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता था पर अब इसका इस्तेमाल फिल्मो में भी किया जाने लगा है। पर अगर फिल्म अच्छी ही न हो तो भला कौन अपने 144 मिनट सिनेमा घरो में जाकर ख़राब करेगा। फिर चाहे आप एक पे एक फ्री दे या एक पर दो भी फ्री ही क्यों न दे दे ।
BOGO का ऑफर देना ठीक नहीं है इससे लोग को आदत लग सकती है। जिस टिकट में दो लोग देख रहे है बाद में किसी अच्छी फिल्म को उसी रेट में देखने पर दर्शको को थोड़ा ज्यादा पैसा देकर फिल्म को देखने जैसा लगने लगेगा ये एक साइक्लोजिकल थियोरी जैसा है ।
अगर आप किसी फिल्म पर BOGO का ऑफर रखते है तो इसका सीधा संकेत ये होता है के आपकी फिल्म में, आपकी फिल्म के नाम की तरह ही दम नहीं है। अगर दम होता तो रिलीज़ के पहले ही दिन पर BOGO ऑफर रखने का मतलब ही नहीं बनता मेकर को इस बात का पहले ही अंदाज़ा हो गया था के फिल्म में कुछ मिस कर दिया गया है ये फिल्म दर्शको के गले उतरने वाली नहीं यही वजह थी के इन्होने शुरू दिन से ही BOGO ऑफर रख दिया।
औरो में कहा दम था के डायरेक्टर है नीरज पांडे इन्होने स्पेशल ऑप्स,अय्यारी,एम एस धोनी,बेबी,स्पेशल 26,ए वेडनेस डे जैसी फिल्मे बनाई है। और ये सभी फिल्मे हिट रही है इतनी अच्छी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर से इस तरह की गलती करना कुछ समझ से बाहर है। रिलीज़ के पहले दिन पर इस फिल्म ने रात के नौ बजे तक एक करोड़ रूपये का भी कलेक्शन नहीं किया था।
आखिर क्यों फ्लॉप हुई है औरो में कहा दम था
फिल्म का टाइटल अच्छा था पर दर्शको का दम टूट गया फिल्म को देख कर लोग अजय देवगन ,तब्बू ,नीरज पाण्ड्य की वजह से सिनेमा घरो तक गए पर फिल्म देख कर खुद को ठगा हुआ महसूस हुआ। अगर ये कहा जाए के औरो में कहा दम था नीरज की सबसे खराब फिल्म है तो ये कहना गलत नहीं होगा।
ढाई घंटे की फिल्म में आप एक सीन को तीन-तीन बार दिखा रहे है। सीन को बार-बार रिपीट कर रहे है। फिल्म इतनी स्लो है जैसा लगता है कोई आर्ट फिल्म चल रही है। औरो में कहा दम था की बहुत खराब फिल्म मेकिंग करी गयी है। खबरों की माने तो नीरज ने इस फिल्म को बनाने के लिए 85 करोड़ रुपए लिए है।
ठग्स आफ हिंदुस्तान लालसिंग चड्डा के बाद क्या ये फिल्म आमिर के करियर को बचा पायेगी