Doraemon voice artist:हम अपने आस पास के छोटे बच्चो को देखते है के उन्हें सुपर मैन जैसा कोई हीरो नहीं बल्कि डोरेमोन जैसा दोस्त चाहिए होता है। हमने अक्सर अपने रिश्तेदार आस पास पड़ोसियों के घर टीवी पर डोरेमोन चलते ज़रूर देखा होगा।डोरेमोन से हमारी बचपन की बहुत सी यादे जुडी हुई है। यही वजह है के अगर बड़े होकर भी हमे डोरेमोन देखने का मौका मिलता है तो इसे नहीं छोड़ते है।
कहाँ का है हमारा दोस्त डोरेमोन?
हमारा डोरेमोन बेसिक्ली रहने वाला जापान का है पर पूरी दुनिया में डब करके इसको देखा जाता है। इस कार्टून में दिखाया जाने वाला एडवेंचर नोबिता और डोरेमोन की दोस्ती बच्चो को बहुत पसंद है। डोरेमोन की कहानी जापानी कॉमिक्स पर बेस है इस कॉमिक्स की शुरुवात 1969 में की गयी थी और इसे लिखने वाले हिरोशी फीज़ुमोतो और मोटो अबिको थे। डोरेमोन फ्यूचर से आई एक बिल्ली और नोबिता एक साधारण सा लड़का होता है जो पढ़ाई खेल हर चीज़ में कमज़ोर होता है।
नोबिता की कमज़ोरी को धयान में रख कर नोबिता के वंशज इसके लिए फ्यूचर से एक बिल्ली भेजते है जो की बहुत ही बुद्दिमान और लेटेस्ट टेक्नलॉजी का रोबोट होता है। शिजुका नोबिता की दोस्त है और इस सीरीज में जियांन और सुनियो नाम के भी करेक्टर है। ये दोनों नोबिता को परेशान करते रहते है पर कभी-कभी ये नोबिता की हेल्प भी करते है।
डोरेमोन को 1अप्रेल 1973 से टीवी पर प्रसारित किया गया था। हिंदी में इस सीरीज के करेक्टरो को किसने आवाज़ दी है आज हम अपने इस आर्टिकल में जानते है।
मेघना एरंडे जोशी 2 सीरीज (डोरेमोन)

समृद्धि शुक्ला (डोरेमोन करंट )

भक्ती जावेरी ( नोबिता )

संचित वर्थक (सुनियो )

अस्मिता दाभोल (देकिसुगि )

अनिकेत खंडिये (जियान)

पारुल भटनागर (सुजिका )

पारुल भटनागर (सुनियो मोम )

अरण्या कौर (नोबिता माँ)

घनश्याम शुक्ला (नोबिता फादर)

घनश्याम शुक्ला (नोबिता टीचर )

इन डबिंग कलाकारों ने की Deadpool and Wolverine की हिंदी डबिंग