ये रहे डोरेमोन के वॉयस आर्टिस्ट,Who is the voice artist of Doraemon in hindi?

Who is the voice artist of Doraemon in hindi

Doraemon voice artist:हम अपने आस पास के छोटे बच्चो को देखते है के उन्हें सुपर मैन जैसा कोई हीरो नहीं बल्कि डोरेमोन जैसा दोस्त चाहिए होता है। हमने अक्सर अपने रिश्तेदार आस पास पड़ोसियों के घर टीवी पर डोरेमोन चलते ज़रूर देखा होगा।डोरेमोन से हमारी बचपन की बहुत सी यादे जुडी हुई है। यही वजह है के अगर बड़े होकर भी हमे डोरेमोन देखने का मौका मिलता है तो इसे नहीं छोड़ते है।

कहाँ का है हमारा दोस्त डोरेमोन?


हमारा डोरेमोन बेसिक्ली रहने वाला जापान का है पर पूरी दुनिया में डब करके इसको देखा जाता है। इस कार्टून में दिखाया जाने वाला एडवेंचर नोबिता और डोरेमोन की दोस्ती बच्चो को बहुत पसंद है। डोरेमोन की कहानी जापानी कॉमिक्स पर बेस है इस कॉमिक्स की शुरुवात 1969 में की गयी थी और इसे लिखने वाले हिरोशी फीज़ुमोतो और मोटो अबिको थे। डोरेमोन फ्यूचर से आई एक बिल्ली और नोबिता एक साधारण सा लड़का होता है जो पढ़ाई खेल हर चीज़ में कमज़ोर होता है।

नोबिता की कमज़ोरी को धयान में रख कर नोबिता के वंशज इसके लिए फ्यूचर से एक बिल्ली भेजते है जो की बहुत ही बुद्दिमान और लेटेस्ट टेक्नलॉजी का रोबोट होता है। शिजुका नोबिता की दोस्त है और इस सीरीज में जियांन और सुनियो नाम के भी करेक्टर है। ये दोनों नोबिता को परेशान करते रहते है पर कभी-कभी ये नोबिता की हेल्प भी करते है।

डोरेमोन को 1अप्रेल 1973 से टीवी पर प्रसारित किया गया था। हिंदी में इस सीरीज के करेक्टरो को किसने आवाज़ दी है आज हम अपने इस आर्टिकल में जानते है।

मेघना एरंडे जोशी 2 सीरीज (डोरेमोन)

Who is the voice artist of Doraemon in hindi


समृद्धि शुक्ला (डोरेमोन करंट )

Who is the voice artist of Doraemon in hindi


भक्ती जावेरी ( नोबिता )

Who is the voice artist of Doraemon in hindi


संचित वर्थक (सुनियो )

Who is the voice artist of Doraemon in hindi


अस्मिता दाभोल (देकिसुगि )

Who is the voice artist of Doraemon in hindi


अनिकेत खंडिये (जियान)

Who is the voice artist of Doraemon in hindi


पारुल भटनागर (सुजिका )

Who is the voice artist of Doraemon in hindi


पारुल भटनागर (सुनियो मोम )

Who is the voice artist of Doraemon in hindi


अरण्या कौर (नोबिता माँ)

Who is the voice artist of Doraemon in hindi


घनश्याम शुक्ला (नोबिता फादर)

Who is the voice artist of Doraemon in hindi


घनश्याम शुक्ला  (नोबिता टीचर )

Who is the voice artist of Doraemon in hindi

इन डबिंग कलाकारों ने की Deadpool and Wolverine की हिंदी डबिंग

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment