इन डबिंग कलाकारों ने की Deadpool and Wolverine की हिंदी डबिंग

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST:Deadpool and Wolverine सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी गयी है और इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर हिंदी,कन्नड़,तमिल,तेलगु और इंग्लिश सभी भाषा में ₹ 130.40 करोड़ का कलेक्शन किया है।

वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बात की जाये तो 7500 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है अगर आपने ये फिल्म देखी होगी तो आपको इसकी हिंदी डबिंग काफी अच्छी लगी होगी किसने किया है आखिर इस फिल्म को हिंदी में डब्ड आज हम अपने इस आर्टिकल में डिटेल से एक्सप्लोर करने वाले है।

डेडपूल हिंदी वॉयस (संकेत महात्रे )

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


संकेत महात्रे ने बीस सुपर हीरो को अपनी वजन दार आवाज़ दी है। आइये जानते है किन-किन सुपर हीरो को इन्होने अपनी दमदार आवाज़ से नवाज़ा है।
१-डेडपूल
२-शज़ाम
३-थॉर (एनीमेशन सीरीज )
४-बेन टेन्नी सन (एनीमेशन सीरीज )
५-पिकाचु (एनीमेशन सीरीज )
६-हल जॉर्डन ग्रीन लैंटर्न मूवी
७-हव्कयी अवेंजर एंड गेम
८-साईबोर्ग जस्टिस लीग मूवी
९-द बीस्ट एक्स मैन डार्क फोनिक्स
१०-लीओनआर्दो
११-रेड रेंजर (पावर रेंजर टीवी सीरीज )
१२-ह्यूमन टोर्च (फैंटास्टिक फोर )
१३-कैप्टन अमेरिका (सिविल वॉर मूवी )
१४-डेंजर माउस (डेंजर माउस एनीमेशन सीरीज )

सपोर्टिंग कलाकार Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST की लिस्ट

शक्ति सिंह (वॉल्वरिन)

वॉल्वोरिन जैसे करैक्टर को हिंदी डब वॉइस देने वाले कलाकार का नाम है शक्ति सिंह, जो एक भारतीय अभिनेता और टीवी एक्टर है। इन्होंने कई फिल्मों और टेलीविज़न शोज में काम किया है। शक्ति सिंह का जन्म 9 अक्टूबर 1955 में लखनऊ में हुआ था।

एक्टिंग के साथ साथ इनके करैक्टर की एक और खूबी है जो है वॉइस आर्टिस्ट। इन्होंने कई विदेशी फिल्मों ज्यादातर हॉलीवुड फिल्मों को हिंदी डब के लिए अपनी आवाज दी है।


इनकी मुख्य फिल्म का नाम शिनाख्त है और इसके अलावा बहुत सारे धारावाहिक जैसे सास बी कभी बहू थी,सपने सुहाने लड़कपन के, क्राइम पेट्रोल,सिया के राम,थपकी प्यार की आदि में काम किया है।

शक्ति सिंह ने अपने हिंदी डबिंग करियर में 50 से ज्यादा करैक्टर्स को अपनी आवाज दी है। इनकी दमदार आवाज के करण एक अलग पहचान बन गयी है।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


नताशा चुंघत (कैसेंड्रा नोवा )

नताशा एक बेहतरीन हिंदी डबिंग आर्टिस्ट है जिनका जन्म 26 अक्टूबर को हुआ था।नताशा ने हिंदी डबिंग के अलावा कई सारे एडवरटाइजिंग भी किये है। डेडपूल एंड वॉल्वोरिन के हिंदी डबिंग आर्टिस्ट में नताशा चुंगठ भी शामिल है जिन्होंने कैसेंड्रा नोवा के करैक्टर को भी अपनी हिंदी डब वॉइस दी है।

इसके अलावा नताशा ने और भी कई कलाकारों को हिंदी डब के लिए अपनी वॉइस दी है जिसमें टर्कीश शो फेरिहा की कलाकार काया का नाम भी शामिल है।

नताशा चुंगठ को साल 2022 में बेस्ट डबिंग वॉइस इन हिंदी के लिए इंडिया वॉइस फेस्ट की तरफ से अवार्ड भी दिया गया था।नताशा की हिंदी डब वॉइस को आप नेटफ्लिक्स के शो,फायर ड्रेक द सिल्वर ड्रैगन के सोर्रेल के करैक्टर के साथ भी सुन सकते है ।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


मयूर वियास (पैराडॉक्स )

मयूर व्यास भारत के एक फेमस वॉइस आर्टिस्ट है जिन्होंने अनगिनत फिल्मों और शोज को अपनी हिंदी डब वॉइस दी है। इनका जन्म मुंबई में ही हुआ था और यहीं से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की।

इनकी हिंदी डब फिल्मों की एक लम्बी लिस्ट है जिसमें विशेष रूप से तमिल के सुपर स्टार रजनीकांत जैसे कलाकार की आवाज के लिए जाने जाते है। रजनीकांत की सभी हिंदी डब फिल्मों को मयूर व्यास ने ही अपनी हिंदी वॉइस दी है।


मयूर व्यास ने अपने करियर में एन्थीरन, निप्पू,शिवाजी,विक्टोरी, जुलाई,डीप इम्पैक्ट, टर्मिनल,बैड बॉयज ,अंट मैन,फ़ास्ट एंड फुरियस,द टाउन आदि बहुत सारी फिल्मों में अपनी हिंदी डब वॉइस दी है।इसी कलाकार की हिंदी डब वॉइस हमे डेडपूल में पैराडॉक्स के करैक्टर के साथ सुनने को मिलेगी।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


राजेश कावा (डोपिंदर )

डेडपूल में डोपिंदर की हिंदी डब आवाज देने वाले भारतीय वॉइस आर्टिस्ट राजेश काव का जन्मदिन 18 मार्च 1979 को गुजरात में हुआ था।ये एक बेस्ट वॉइस आर्टिस्ट है जिन्होंने छोटा भीम में जग्गू की वॉइस दी है।

इसके अलावा हॉलीवुड की पावर रेंजर्स,स्टेनलिस सुपर ह्यूमन और द वर्क्स जैसी फिल्मों में हिंदी डब वॉइस दी है।इसके अलावा तीनों हैरी पॉटर में भी डेनिल रेडक्लिफ की हिंदी डब वॉइस देने वाले यही भारतीय है।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


उर्मिला चटर्जी (ब्लाइंड एल )

डेडपूल की एक मुख्य कलाकार ब्लाइंड एल को अपनी हिंदी डब वॉइस देने वाली भारतीय का नाम है उर्मिला चटरजी जिनकी गिनती अब सीनियर्स में होती है।

इस डेडपूल के अलावा भी इन्होंने कई फिल्मों की हिंदी डबिंग में अपनी वॉइस दी है जिसमें द इन्क्रेडिबल्स 2,जॉन कार्टर, सबसे बढ़कर हम 2 आदि बहुत सारे नाम शामिल है।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


विनोद शर्मा (पीटर)

विनोद शर्मा एक व्यावसायिक वॉइस आर्टिस्ट है जिन्होंने अपनी आवाज कई फिल्मों की हिंदी डबिंग में दी है। हाल हीं में डेडपूल के हिंदी डब में भी अपनी वॉइस पीटर नाम के कलाकार के लिए दी है।

54 साल के विनोद शर्मा हिंदी इंग्लिश और पंजाबी भाषा बहुत ही फ्लूएंटली बोल सकते है एक टैलेंटेड आर्टिस्ट है जिन्होंने कई फिल्मों और शोज के हिंदी डब के लिए होनी वॉइस देने का काम किया है।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


तोशी सिन्हा (वनिषा )

पटना में जन्मी तोशी सिन्हा एक फ्रीलांसर हिंदी वॉइस डबिंग आर्टिस्ट है जो सेल्फ एम्प्लोयीड की तरह काम करती है और कई विदेशी या फिर साउथ की फिल्मों को हिंदी डब किया है।आपको बता दें डेडपूल में वेनेसा की हिंदी डब वॉइस देने वाली आर्टिस्ट भी तोशी सिन्हा ही है।

इसके अलावा स्पाइडर मैन,अथाडू,यामाडोगा,ड्रेक और जोश,कोरी इन द हाउस,तिरुमालाई, सामी,डेनीकैना रेड्डी,जनता गैराज, यू टर्न आदि फिल्मों में हिंदी डब वॉइस दी है तोशी सिन्हा जैसी टैलेंटेड वॉइस आर्टिस्ट ने।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


वंदना कश्यप (बी १५ )

डेडपूल और वॉल्वरिन में वुन्मी मोसाकू बी 15 के करैक्टर को हिंदी डब वॉइस देने वाले कलाकार का नाम है वंदना कश्यप।

ये एक टैलेंटेड वॉइस आर्टिस्ट है जो हिंदी इंग्लिश और पंजाबी तीनों भाषायें प्रवाहदार रूप से बोल सकती है।वॉइस आर्टिस्ट के साथ साथ ये एक जर्नीलिस्ट भी है इसके साथ ही फ्रीलेंसर भी है। इनका जन्म 2 सितम्बर को हुआ था।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


कस्तूरी जोगलेकर (X २३/लौरा )

डेडपूल में लौरा की हिंदी डब वॉइस देने वाली भारतीय कलाकार कस्तूरी जोगलेकर एक बेहतरीन कलाकार है यें एक वॉइस आर्टिस्ट के साथ साथ सिंगर डांसर और डबिंग आर्टिस्ट भी है।इन्होंने अपना डबिंग करियर आज से लगभग 6 साल पहले नेटफ्लिक्स के साथ शुरु किया था जो अभी तक जारी है।

कस्तूरी जोगलेकर ने मात्र 10 साल की उम्र में पीहू फिल्म का टाइटल ट्रैक भी गाया था।आपको बता दें कस्तूरी नेटफ्लिक्स के अलावा डिज्नी + हॉटस्टार,अमेज़न प्राइम,वार्नर ब्रदर्स,यूनिवर्सल पिक्चर्स आदि के साथ भी काम करती है।

और कई हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को हिंदी डब करने का काम कर चुकी है। कस्तूरी को हिंदी इंग्लिश मराठी और संस्कृत भाषा का ज्ञान है और अब वो जापानी भाषा भी सीख रही है।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


कृष्णा कुमार (PYRO )

कृष्णा कुमार एक एक्टर और वॉइस एक्टर दोनों पर्सनालिटी वाले इंसान है इनके पिता तो इंडियन ही थे लेकिन माँ uk की रहने वाली थी और इनका जन्म भी uk में ही हुआ था।

कृष्णा इंडिया और इंग्लैंड दोनों ही जगह रहते हुए बड़े हो गए इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक्टर के रूप में की थी लेकिन फिर डिज्नी के साथ मिलकर वॉइस डबिंग में काम करने लगे और आज यें एक बेहतरीन वॉइस आर्टिस्ट में गिने जाते है।

फेमस डेडपूल में पायरो को अपनी हिंदी डब वॉइस देव वाले कलाकारों का नाम कृष्णा कुमार ही है।द लीजेंड ऑफ हनुमान,स्पाइडर मैन 2,कैंप कैंप,द फेवरिट आदि में हिंदी डब के लिए अपनी वॉइस देने वाले आर्टिस्ट है कृष्णा कुमार।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


दमनदीप सिंह (गैम्बिट )

डेडपूल में कैमबिट के करैक्टर को अपनी हिंदी डब वॉइस देने वाले आर्टिस्ट का नाम है दमनदीप सिंह जिन्होंने पहले भी कई हिंदी डबबिंग फिल्मों में अपनी वॉइस दी है जैसे सुपरमैन, सूर्या,द मदगास्कैफ़िल्म में ज़ेबरा के करैक्टर को अपनी वॉइस दी थी।

इसके अलावा रॉक फिल्म में निकोलस केज को भी अपनी आवाज दी है।इसके साथ ही मिशन इम्पॉसिबल में सिमोन पेग के लिए भी हिंदी डब वॉइस दी है।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


श्रुति बापना (इलेक्ट्रा )

श्रुति बापना दिखने में बेहद खूबसूरत एक टैलेंटेड वॉइस एक्ट्रेस है जिन्होंने कई फिल्मों में हिंदी डब वॉइस दी है। श्रुति की हॉबीज में डांसिंग, सिंगिंग, सीकिंग,मेडिटेशन आदि एक्टिविटी शामिल है।

इनका जन्म 1 जनवरी 1988 को मुंबई शहर में हुआ था। श्रुति ने नेटफ्लिक्स और अमेज़न की कई कमर्शियल,डिजिटल फिल्मों में हिंदी डब का काम किया है।

जैसे – नारकोस, विकिंग्स,वल्हाल्ला,मसाबा, इंटरसेप्टर,ब्रिजर्टन सीजन 2,व्हील ऑफ टाइम आदि।
और अब आपको इनकी आवाज डेडपूल में इलेक्ट्रॉ की हिंदी डब वॉइस के रूप में सुनाई देने वाली है।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


संकेत महात्रे (निसपोल)

मुंबई में जन्मे संकेत महात्रे ने कई तेलुगु तमिल और हॉलीवुड की फिल्मों के हिंदी डब के लिए काम किया है। यें एक बेहतरीन हिंदी वॉइस आर्टिस्ट है जो हिंदी डबिंग के लिए अपनी वॉइस का इस्तेमाल करते है।

डेडपूल में निस्पोल के करैक्टर के लिए भी आपको संकेत की ही आवाज सुनाई देने वाली है।आपको बता दें संकेत को मराठी भाषा में भी फ़्लूऐंसी हासिल है।

और कई फिल्मे मराठी में भी डब की है।इन्होंने बेन 10 ,ससुके,अनैकिन स्काईवालकर,द बैटमैन,रेडरेंजर, अल्लू अर्जुन, सूर्या,रयान रियनोर्ल्डस बियर ग्रिल्स आदि के हिंदी डब के लिए अपनी वॉइस दी है।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


अनिल दत्ता (हैप्पी होगन)

अनिल दत एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट है जिन्होंने कई फिल्मों में डबिंग के लिए अपनी वॉइस दी है। इनका जन्म मुंबई में ही हुआ था।

और यहीं से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की।मुख्य रूप से अनिल दत्त की पहचान बाहुबली द लॉस्ट लीजेंड्स और किआरा द ब्रेव की हिंदी डबिंग के लिए इस वॉइस ओवर आर्टिस्ट का नाम जाना जाता है।अब आपको इनकी आवाज डेडपूल के हैप्पी होगन के करैक्टर के साथ हिंदी डब में सुनने को मिलने वाली है।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


अमरिंदर सिंह (ब्लेड )

अमरिंदर सिंह एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट है जिन्होंने कई फिल्मों में हिंदी डबिंग का काम किया है और अब इनकी वॉइस आपको डेडपूल में ब्लेड के करैक्टर के साथ हिंदी डब में सुनाई देने वाली है।

आपको बता दें अमरिंदर सिंह वॉइस आर्टिस्ट के साथ साथ एक्टर भी है इन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है और इनकी एक लम्बी फैन फॉलोइंग भी है।इनका जन्म 11 मार्च 1942 में हुआ था।

अमरिंदर सिंह को मुख्य रूप से बाहुबाली द लॉस्ट लीजेंड्स में प्रताप सिंह के लिए हिंदी डब वॉइस देने के लिए जाना जाता है।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


अंकुर जावेरी (जॉनी स्टॉर्म )

अंकुर ज़वेरी डेडपूल में जॉनी स्टॉर्म को हिंदी डब वॉइस देने वाले आर्टिस्ट का जन्म 23 मार्च 1977 को मुंबई में हुआ था।हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में फ्लूऐंसी हासिल है इस कलाकार को।

इन्होंने कई हॉलीवुड और एनिमेटेड फिल्मों में हिंदी डबिंग का काम किया है।आपको बता दें यें एक एक्टर भी है और इन्होंने महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाया है।

इसके अलावा अगर डबिंग की बात करें तो ड्रैगन बॉल जी,अवतार द लास्ट एयरबेंडर,पावर रंगर्स डाइनो ठन्डर,द गॉड फादर,एक्स मैन,फाइनल डेस्टिनेशन आदि फिल्मों में हिंदी डब के लिए अपनी वॉइस दी है।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST


शुभम मौलिक (काविल कुमार )

शुभम मलिक बेस्ट वॉइस एक्टर्स में से एक है जो डेडपूल में कैविल की हिंदी डब वॉइस देने वाले कलाकार है। आपको बता दें इन्हें पेंटिंग का काफी शौक है और खुद को किसी न किसी एक्टिविटी में बिज़ी रखना इनकी हॉबी है।शुभम एक असिस्टेंट डायरेक्टर भी है।

लोगों कै जीवन और करैक्टर्स को नए रंगों से भरना इनका पैशन है। शुबम ने कई सारी हॉलीवुड तमिल तेलुगु और एनिमेटेड फिल्मों की हिंदी डबिंग का काम किया है।

Deadpool and Wolverine HINDI DUBBING ARTIST

ये भी पढिये

deadpool wolverine (Ryan Reynolds) का जीवन रहा बड़ा ही मुश्किल बेचा अख़बार और किया वेटर का काम

आप एक सुपर हीरो फैन न भी हो फिर भी इस फिल्म को देख सकते है,Deadpool & Wolverine REVIEW in hindi

Janiye kaise Shwarma ki sale badha di is movie ne! Deadpool vs Wolverine ending explain!

ये रहे डोरेमोन के वॉयस आर्टिस्ट

kalki hindi ott release date:हिंदी में आरही है कल्कि अब ott पर

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment