Khesari Lal Yadav new Bhojpuri song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने नए भोजपुरी गाने के साथ दर्शकों के बीच धमाल मचाने को तैयार हैं। वैसे तो आए दिन खेसारी लाल के गाने रिलीज़ होते रहते हैं,लेकिन जिस तरह से उनका यह नया भोजपुरी गाना इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है,उससे काफी उम्मीदें बंधी हैं।
आमतौर पर खेसारी लाल का कोई भी नया वीडियो रिलीज़ होने के कुछ ही समय बाद यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगता है और इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। इस नए गाने में खेसारी लाल के साथ प्रेमानंद महाराज भी नज़र आ रहे हैं। आइए जानते हैं खेसारी लाल के इस नए गाने के बारे में।
तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद भोजपुरी गाना

खेसारी लाल का यह नया भोजपुरी गाना खेसारी डिवोशनल नाम के यूट्यूब चैनल पर आज, 19 जून 2025 को रिलीज़ किया गया है। रिलीज़ होने के कुछ ही समय बाद “तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद” नाम के इस गाने ने अब तक लगभग 1 लाख से अधिक व्यूज़ बटोर लिए हैं,जबकि कमेंट्स की संख्या 8,000 से ज्यादा हो चुकी है।
4 मिनट 9 सेकंड का यह भोजपुरी गाना खेसारी लाल के लिए इसलिए भी खास है,क्योंकि इसमें वे पहली बार प्रेमानंद महाराज के साथ नज़र आ रहे हैं। खेसारी लाल को भोजपुरी इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग सुपरस्टार माना जाता है और इस नए वीडियो को जिस तरह से सराहा जा रहा है वह वाकई लाजवाब है।
खेसारी लाल यादव: भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार
भोजपुरी इंडस्ट्री में दो सुपरस्टार सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं पहले खेसारी लाल यादव और दूसरे पवन सिंह। भले ही पवन सिंह खेसारी लाल से टक्कर लेते दिखाई देते हों, लेकिन खेसारी लाल की लोकप्रियता देश-विदेश में बेमिसाल है। यही कारण है कि हाल ही में खेसारी लाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने स्टेज शो किए जहाँ उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
खेसारी लाल यादव के नए गाने पर सोशल मीडिया प्रितिक्रियाएँ
जैसे ही खेसारी लाल का नया गाना तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद यूट्यूब पर अपलोड हुआ इसपर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं की बात करें तो एक यूज़र ने भक्ति में डूबकर लिखा “प्रेम से लिखो,जय श्री राधे कृष्णा 🙏🙏” वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया “आज पहली बार कोई बड़ा स्टार प्रेमानंद जी पर भजन लाया,दिल खुश हो गया।
दिल से सभी को राधे राधे जी 🦚🙏🇮🇳🎉❤❤।”
हालांकि कुछ यूज़र्स ने ऐसे कमेंट्स भी किए,जिनमें उन्होंने खेसारी लाल से जल्द ही एक नया तड़कता भड़कता गाना रिलीज़ करने की गुहार लगाई। एक यूज़र ने लिखा “खेसारी भैया, एक नए गाने की दरकार है”।
READ MORE
Dhurandhar Movie: आदित्य धर की धुरंधर,टीज़र रिलीज़ का इंतज़ार ख़तम।
सोहेल खान का धमाकेदार एक्शन अर्जुन सन ऑफ व्यजयंती हिंदी में कब आएगी ?