Which is the best Pakistani Drama:अगर आप पाकिस्तानी ड्रामा को पसंद करते है तो आपको बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा की तलाश भी होगी ताकि आप उन ड्रामा को इंजॉय कर सके और नया एक्सपीरियंस ले सके।
आज इस आर्टिकल में आपके लिए बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा की पूरी लिस्ट लेकर आए है जिन्हें आप देखकर अच्छा एक्सपीरियंस होल्ड कर सकते है। लिस्ट में शामिल सभी ड्रामा 2024 के एक से बढ़कर एक है जो कहानी एक्टिंग और प्रोडक्शन क्वालिटी सभी व्यू ऑफ पॉइंट से बेस्ट है।
आईए जानते है इन बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा के बारे में-
कभी मैं कभी तुम Kabhi Main Kabhi Tum
फहद मुस्तफा, हानिया आमिर और एम्माद इरफानी की मुख्य भूमिका वाला ये पाकिस्तानी ड्रामा जिसे आईएमडीबी पर 9.0 की हाईएस्ट रेटिंग मिली है 2024 के बेस्ट शोज में से एक है। पूरी कहानी जानने के लिए आपको 34 एपिसोड देखने होंगे जिसके पहला एपिसोड को इनिशियली 2 जुलाई 2024 को रिलीज किया गया था।
VIDEO CREDIT YOUTUBE
अब इसके सभी एपिसोड युटुब पर अवेलेबल है जिसे आप अच्छी कहानी और मीठे म्यूजिक के साथ इंजॉय कर सकते है। शो की कहानी मुख्य रूप से तीन कैरेक्टर्स के साथ आगे बढ़ती है जिसमें से एक पुस्तक प्रेमी है दूसरी एक टॉपर और सुलझी हुई व्यवहारिक दृष्टिकोण वाली लड़की और तीसरा शांत मन वाला एक लड़का। इन तीनों के बीच की तिगड़ी आपको पूरी तरह से आकर्षित कर लेगी।
जान निसार Jaan Nisar
हिबा बुखारी, दानिश तैमूर, हिबा अली और हारून शाहिद की मुख्य भूमिका वाला यह पाकिस्तानी ड्रामा जिसके टोटल 65 एपिसोड है 2024 के बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा में से एक है। इसके पहले एपिसोड को 11 मई 2024 को रिलीज किया गया था जिसका प्रोडक्शन किया है सेवंथ स्काई इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस ने।
VIDEO CREDIT YOUTUBE
शो की कहानी मुख्य रूप से नौशेरवान गजनवी के साथ आगे बढ़ती है जो एक अमीर युवक है लेकिन अपने भाई की मौत के बाद कुछ जिम्मेदारियों में फंस जाता है जिन्हें वह ना चाहते हुए भी निभाता है लेकिन आगे उसे पता चलता है कि यह जिम्मेदारियां उसके लिए हानिकारक सिद्ध हुई है। आईएमडीबी पर इस शो को 6.5 स्टार की रेटिंग मिली है।
ज़र्द पत्तों का बन्न Zard Patton ka Bunn
8.6 स्टार की हाईएस्ट आईएमडीबी रेटिंग वाला ये शो जिसके टोटल 7 एपिसोड है 2024 के बेस्ट पाकिस्तानी शोज में से एक है। शो के पहले एपिसोड को इनिशियली 12 मई 2024 को रिलीज किया गया था। जिसे मोमिना दूरैद प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है।
VIDEO CREDIT YOUTUBE
बच्चों की कहानी एक रूढ़िवादी समुदाय के साथ आगे बढ़ती है जहां महिलाओं के लिए बहुत कम अवसर होते है लेकिन उसे समुदाय में एक ऐसी युवा महिला भी है जो वर्तमान की परिस्थितियों को चुनौती देते हुए अपने आत्मसम्मान की खोज के लिए आगे निकलती है। मुख्य कलाकारों में आपके सजल अली, हमजा सोहेल, रेहान शेख, अदनान शाह टीपू, फहद हाशमी, सैयद तनवीर हुसैन और ताहिर अली जैसे पाकिस्तान के बेस्ट एक्टरों के नाम शामिल है।
जफा Jafaa
24 मई 2024 को 6.1 स्टार की आईएमडीबी रेटिंग वाला एक पाकिस्तान ड्रामा जिसकी कहानी रोमांस पर बेस्ड है, रिलीज किया गया था। इस ड्रामा की लेखिका है समीरा फजल जिसे दानिश नवाज के द्वारा निर्देशित किया गया है। एमडी प्रोडक्शन के बैनर तले मोमिना दुरैद द्वारा निर्मित इस शो का फाइनल एपिसोड 27 दिसंबर 2024 को प्रसारित किया गया था।
VIDEO CREDIT YOUTUBE
शो की कहानी दो चचेरे भाइयों के चारों ओर घूमती है जिनकी जिंदगी शादी के बाद पूरी तरह से बदल जाती है। इन दोनों को कई तरह के भावनात्मक और मानसिक संघर्ष का सामना करना पड़ता है। इस पूरी कहानी को जानने के लिए आपको टोटल 32 एपिसोड देखने होंगे। मुख्य कलाकारों में आपको उस्मान मुख्तार, सहर खान, मोहिब मिर्जा, मावरा होकेन, नदिया अफगान के साथ और भी कई बेहतरीन पाकिस्तानी कलाकार देखने को मिलेंगे।
इश्क मुर्शिद Ishq Murshid
2023 का एक रोमांटिक ड्रामा है जिसे दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। इस पाकिस्तानी ड्रामा के टोटल 32 एपिसोड है जिसका प्रीमियर 8 अक्टूबर 2023 को किया गया था और लास्ट एपिसोड 5 मई 2024 को रिलीज किया गया। इस शो को डायरेक्शन दिया है
VIDEO CREDIT YOUTUBE
फारूक रिंद ने जिसमें बिलाल अब्बास खान और दुर ए फिशां सलीम जैसे पाकिस्तान की बेहतरीन कलाकारों ने कहानी में अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी है। आईएमडीबी पर इस ड्रामा को 8.3 स्टार की रेटिंग मिली है जिससे यह जाहिर होता है कि इश्क मुर्शिद एक बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा है।
जान-ए-जहान Jaan-E-Jahaan
हमजा अब्बासी, मरियम हाफिज, नवल सईद, आसिफ रजा मीर, एम्माद इरफानी और आयजा खान जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग वाला यह पाकिस्तानी शो जिसे आईएमडीबी पर 8.4 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग मिली है बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा में से एक है। इस ड्रामा की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 18 एपिसोड देखने होंगे।
VIDEO CREDIT YOUTUBE
सुखी कहानी मुख्य रूप से शेहराम शाह के चारों ओर घूमती है जिसे अपने पिता की मांगो से जूझना पड़ता है ताकि वह अपने नैतिक मूल्यों को बनाए रखे और पारिवारिक व्यवसाय को आगे बढ़ाकर सब कुछ खुद अपने नियंत्रण में कर ले।
अगर आपको भी एक अच्छी स्टोरी के साथ पाकिस्तानी ड्रामा देखना है जिसमें लुभावनी कहानी के साथ बेस्ट एक्टर्स की एक्टिंग देखने को मिले तो क्या आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इस ड्रामा के सभी एपिसोड युटुब पर अवेलेबल है जो आसानी से देखने को मिल जायेंगे बिल्कुल फ्री में।
कफ्फारा Kaffara
कफ्फारा, 90 एपिसोड वाली एक पाकिस्तानी ड्रामा सीरीज है जिसे बेहतरीन कहानी और एक्टर्स की बेस्ट एक्टिंग की वजह से आईएमडीबी पर 7.4 स्टार की रेटिंग मिली है। शो के मुख्य कलाकारों में जोहरेह आमिर, आलिया अली, फवाद जलाल, यासिर शोरो और लैबा खान जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
VIDEO CREDIT YOUTUBE
कहानी मुख्य रूप से सितारा के साथ आगे बढ़ती है जो अपने भाई जाती है चाचा के साथ रहती है लेकिन यह एक अनाथ बच्ची है जिसके माता-पिता कोई नहीं है।
जिनके साथ रहती है उनका व्यवहार बहुत अच्छा नहीं है लेकिन फिर भी सितारा छोटी-छोटी चीजों में खुशी महसूस करती हो और अपनी लाइफ को इंजॉय करती है। चाचा सितारा को अपने पास इसलिए रखते है ताकि उसकी प्रॉपर्टी का हिस्सा अपने नाम कर सके।
तभी उसके जीवन में सालार की एंट्री होती है जो उसे प्यार का एहसास दिलाता है और उसे लाइफ में स्पेशल फील कराता है। दोनों की मजेदार, रोमांस से भरपूर लव स्टोरी को देखने के लिए आपको ये शो देखना होगा जो 2024 के बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा में से एक है।
READ MORE
Sikandar Trailer Review:आ गया सिकंदर ट्रेलर, लंबे चौड़े रनिंग टाइम के साथ
Parjaat:दिल को छू जाने वाली पंजाबी कहानी क्या मिस क्या ?