Wednesday Season 2: डार्क फेंटेसी कॉमेडी और हॉरर के हैं दीवाने, तो हेलोवीन सीजन में देखने के लिए तैयार रहें ये शो

wednesday season 2 release date and info

wednesday season 2 release date and info:रोमानिया में फिल्माया गया शो जिसे 23 नवंबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था, इस शो में क्राइम,फैंटेसी,मिस्ट्री और कॉमेडी एंटरटेनमेंट के लगभग सभी एलिमेंट्स एक्सपीरियंस करने को मिले थे।

सन 2022 में रिलीज हुए शोज में से वन ऑफ़ द बेस्ट शो है वेडनेसडे जिसे आईएमडीबी पर 8.1 स्टार की रेटिंग मिली है। अल्फ्रेड गो और माइल्स मिलर द्वारा बनाए गए इस शो की कामयाबी के बाद दर्शकों को इसके सीजन 2 का इंतजार बेसब्री से था। पूरे 2 साल के लंबे इंतजार के बाद सीजन 2 रिलीज से जुड़ी कुछ इनफॉरमेशन निकल कर सामने आई है।

आज इस आर्टिकल के ज़रिये वेडनेसडे सीजन 2 रिलीज डेट से जुड़ी सारी जानकारी आपको देने वाले है।

वेडनेसडे सीजन 2 प्रोडक्शन रिलेटेड इनफॉरमेशन-

अगर आप भी इस सीरीज तगड़े फैन है और सीजन 2 की रिलीज का इंतजार बेसब्री से है तो आपको बता दें कि वेडनेसडे सीजन 2 की शूटिंग 2024 के एंड तक कंप्लीट हो गई थी। अभी इस अपकमिंग सीरीज का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क प्रोग्रेस में है जिसके कम्पलीट होते ही शो को रिलीज कर दिया जाएगा।

नेटफ्लिक्स और इस शो की कास्ट के थ्रू जो इनफार्मेशन मिली है उसके अकॉर्डिंग इस बार के सीजन में मेकर्स ने कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट डाला है ताकि सीरीज को पहले से ज़्यादा इफेक्टिव बनाया जा सके और यही वजह है कि इस शो के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में भी ज्यादा समय लग रहा है।

विजुअली ये शो पहले से ज़्यादा लोगों को अट्रैक्ट करेगा। उसके साथ ही जिस तरह की स्टोरी और करैक्टर्स के साथ कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी वो प्लस पॉइंट होने वाले है शो के।

वेडनेसडे सीजन 2 रिलीज इनफॉरमेशन-

जिस तरह से शो का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क चल रहा है और मेकर्स के द्वारा मिल रहे इशारो से ये कंक्लुजन निकलकर सामने आया है कि सुपरनैचुरल पावर और फैंटेसी वाले इस शो को अक्टूबर तक हैलोवीन सीजन के वक्त रिलीज किया जाएगा। और अगर ऐसा होता है

तो यह इस शो के लिए बहुत ही प्लस प्वाइंट साबित होने वाला है। जिस थीम पर इस शो को बनाया गया है इसमें आपको कॉमेडी हॉरर सुपरनैचुरल पावर सब कुछ देखने को मिलेगा और हेलोवीन सीजन के वक्त इसे रिलीज करना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है मेकर्स के लिए।

वेडनेसडे सीजन 2 एपिसोड एंड कास्ट रिलेटेड इनफॉरमेशन –

शो में आपको ज्यादातर पुराने कलाकार ही देखने को मिलेंगे उनके साथ बहुत कुछ नया भी देखने को मिलेगा। बात करने का कलाकारों की तो जीना औरटेगा, हंटर दुहान, एम्मा मेयर,जॉय संडे, जॉर्जि फार्मर, विक्टर डोरो बंटू, मूसा मुस्तफा, इसाक ऑर्डनज़ जैसे कई कलाकार पिछले सीजन वाले इस सीजन में से देखने को मिलेंगे इनके अलावा कुछ नए कलाकार भी है जो आपको सिर्फ सीजन 2 में ही देखने को मिलेंगे जिनमे स्टीव बुसेमी, बिल्ली पाइपर जैसे कलाकारों के नाम शामिल है।

बात करें अगर एपिसोड की तो सीजन 1 में भी टोटल आर्ट एपिसोड रिलीज किए गए थे जिन का रनिंग टाइम लगभग आधे घंटे का और इस बार भी सीजन 2 में टोटल 8 एपिसोड की देखने को मिलेंगे।

अगर आप इस तरह के ड्रामा के फैन है तो इसे देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा वैसे तो अक्टूबर इस सीजन के रिलीज के लिए कंफर्म है लेकिन अगर कोई बदलाव रिलीज डेट में किया जाता है तो उस कंफर्मेशन को आपके साथ शेयर किया जाएगा।

READ MORE

Chhaava Trailer Review: 2025 की सबसे दमदार फिल्म का ट्रेलर,जिसे देखकर फिल्म मिस करना है नामुमकिन

क्या छोटे जाति का इंसान प्रधान बन सकता है जानिए क्या है ख़ास नंदन फिल्म में

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment