Watch these five movies to exercise your brain:सस्पेंस थ्रिलर वाली कहानी हमेशा से इंसानी दिमाग को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।
इस तरह की फिल्मो में बहुत ज्यादा पावर देखी जाती है जो मनुष्य को दिमाग की कसरत कराकर क्रेटिव बनाने में मदद करती है। फिर चाहे वह फिल्म ,वेब सीरीज हो या फिर हो नावेल या किताब यह हर तरह से आपके दिमाग पर एक अलग तरह का प्रभाव डालने में कामयाब रहती है।
आज आपको इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगा 2024 की बेस्ट क्राईम थ्रिलर सस्पेंस फिल्मों की लिस्ट इन फिल्मों का क्लाइमेक्स आपको अंदर से झिजोड़ क्र रख देगा सबसे अच्छी बात इन फिल्मों की ये है कि आप इन सभी को ओटीटी पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
अभ्यूहाम ABHYUHAM
PIC CREDIT X
यह फिल्म शुरू से लेकर आखिर तक आपको सस्पेंस थ्रीलर से बांधने वाली है। फिल्म की कहानी शुरू होती है जय रंजन नाम के आदमी से,रंजन के पिता को गलत इलज़ाम में फंसा कर जेल में डाल दिया जाता है। जय रंजन किस तरह से असली मुजरिम को ढूंढता है और अपने पिता को जेल की सलाखो से आजादी दिलाता है।
कहानी इतनी आसान नहीं है जितनी कि आपको सुनने में लग रही है जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है यह सस्पेंस थ्रिलर मिस्ट्री आपके दिमाग में ऐसा केमिकल छोड़ता है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा।
इस फिल्म के विजुअल सिनेमाटोग्राफी ,बीजीएम ,एक्शन सीक्वेंस ,सब कुछ ठीक है। अगर आपको अपने दिमाग की कसरत करना है तब यह फिल्म आपके लिए बनी है और हां एक बात और है ।
कि यह फिल्म कम दिमाग वालों के लिए नहीं है आईएमडीबी पर इसको 7. 5 की रेटिंग दी गई है और इस फिल्म का नाम है अभ्यूहाम ABHYUHAM या फिल्म आपको यूट्यूब पर फ्री में देखने को मिल जाती है।
ट्रैफिक
PIC CREDIT X
इस फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में बनाया जा चुका है यह एक मलयालम फिल्म है। कहानी कुछ इस तरह से है कि , हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए कोच्चि से पलक्कड़ तक जाना है यह पूरी फिल्म इसी इंसिडेंट के आसपास घूमती रहती है कहानी को देखकर आपको एकदम रियलिस्टिक फील होता है फिल्म की कास्टिंग बहुत अच्छे से की गई है।
इसके सभी कलाकारों की एक पास्ट हिस्ट्री भी देखने को मिलती है इस मलयालम फिल्म का नाम है ‘ट्रैफिक; और इसको आईएमडीबी पर 8. 1 की रेटिंग दी गई है जिसे आप डिजनी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
आट्टम AATTAM
PIC CREDIT X
यह फिल्म सेक्सुअल हैरेसमेंट पर दर्शायी गई है। जो की आपको एक बहु चर्चित हॉलीवुड फिल्म 12 एंग्री मैन की याद दिलाएगा। फिल्म शुरू से लेकर आखिर तक अपने सस्पेंस को बनाए रखने में कामयाब रहती है। 8. 2 की आईएमडीबी रेटिंग के साथ आप यह फिल्म अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।
लॉकअप मूवी
PIC CREDIT X
यह कहानी चंद्र कुमार के नोबेल पर आधारित है और इस फिल्म का नाम है लॉकअप। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से कुछ मजदूर को एक गलत इलज़ाम में फंसा कर पुलिस उसे लॉकअप में डाल देती है। और उनके साथ अत्याचार करती है। जिस तरह से चार लोगों को पुलिस स्टेशन में टॉर्चर किया जाता है उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आप सोच भी नहीं सकते कि पुलिस किस हद तक किसी के साथ अत्याचार कर सकती है।
फिल्म का डायरेक्शन इतना प्रभावी है जो आपको एक रियलिस्टिक फील देता है सिनेमैटोग्राफी बीजीएम स्क्रीनप्ले हर चीज को एकदम परफेक्ट ढंग से क्रिएट किया गया है।
अगर आपको इस तरह की घटना पर आधारित फिल्में देखना पसंद है। तब आप यह फिल्म देख सकते हैं,जो कि पुलिस की करप्शन और जस्टिस सिस्टम की पोल खोलती दिखाई देगी। आईएमडीबी की तरफ से 8. 4 की रेटिंग दी गई है। यह फिल्म आपको नेटफिलिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।
किष्किंधा कंडम
PIC CREDIT X
या 2024 का एक सक्सेसफुल साइकोलॉजिकल ड्रामा थ्रिलर शो है यह शो क्लाइमेक्स में आपके दिमाग को हिला कर रख देगा यहां आपको वह चीज देखने को मिलेगी जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी साथी ही इसके इमोशंस जो आपके दिल को छू जाएंगे। इस फिल्म को 2024 में डिजनी प्लस हॉटस्टार की बेस्ट फिल्म भी कहा जा सकता है।
किष्किंधा कंडम एक ऐसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसके क्लाइमेक्स को शायद आपको दो बार देखना पड़े क्योंकि पहली बार में आपको समझ नहीं आएगा कि आखिर यह सब हुआ क्यों था।
READ MORE
रेखा राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर सादगी भरे अंदाज में छा गईं