Waack Girl:प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर हिंदी लैंग्वेज की एक वेब सीरीज 22 नवंबर 2024 को रिलीज की गई है, जिसका नाम वाक गर्ल्स है। इस शो के टोटल 9 एपिसोड रिलीज किए गए हैं,लेकिन शो की कहानी अभी पूरी नहीं है ओपन एंडिंग शो की आपको देखने को मिलेगी जिससे यह तय है कि इसका अगला सीजन भी आएगा।शो के एपिसोड के रनिंग टाइम की बात की जाए तो 30 से 35 मिनट का एक एपिसोड है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस शो की कहानी किस तरह की है और क्या-क्या शो की कमियां और खूबियां हैं जिसकी वजह से इस शो को देखना चाहिए या नहीं।
the WAACK GIRLS are all set to rule your hearts with their moves 💃#WaackGirlsOnPrime, Watch Now: https://t.co/JmIuWo2RZq pic.twitter.com/tJGbCoj443
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 21, 2024
कहानी -Waack girl story
इस शो की कहानी की शुरुआत कोलकाता की 6 ऐसी लड़कियों से होती है जो वैक डांस के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं जहां पर डांस नृत्य वगैरह को बहुत ही गलत नजर से देखा जाता है।
वैक,डांस का एक ऐसा रूप एक ऐसी स्टाइल है जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। नृत्य की शौक़ीन, नृत्य में रुचि रखने वाली 6 लड़कियों के एक ऐसे ग्रुप के बारे में आप इस शो में जानेंगे जिनके लिए सब कुछ नृत्य ही है।
शो की कहानी मुख्य रूप से दो किरदारों पर आधारित है
जिसमें से पहली तो है ईशानी (मेखोला बोस) जो वैक डांस ग्रुप की लीडर और वैक डांस की अच्छी जानकारी रखने वाली है और शो की दूसरी महत्वपूर्ण कलाकार है लोपा (रीताशा राठौर) जिसका जुनून है वैक डांस में अपनी पहचान बनाना। अपने सपने को पूरा करने के लिए लोपा ईशानी की मदद लेती है।
क्योंकि लोपा का कैरेक्टर एक समलैंगिक कैरेक्टर की तरह हमारे सामने रखा गया है जिसकी वजह से उसके पिता उसके विरोधी बन जाते हैं। यह एक ऐसा करेक्टर है जिसे रियल लाइफ में कोई पसंद नहीं करता है लेकिन मेकर्स ने अच्छी खासी एंटरटेनिंग कहानी में इस इफ़ेक्ट को डालकर थोड़ा सा मजा किरकिरा करने वाला काम किया है। जिस चीज को लोग रियल लाइफ में पसंद नहीं करते हैं उसे किसी शो में देखना भी शायद लोगों को पसंद ना आने की वजह बन सकती है।
अब आगे क्या होगा,क्या लोपा और इशानी का वैक डांस की एक अलग पहचान बनाने का सपना पूरा हो पाएगा या नहीं यह सब जानने के लिए आपको एंटरटेनमेंट से भरे इस शो को देखना होगा।
शो के पॉजिटिव प्वाइंट-
शो की कहानी बहुत ही इंगेजिंग है आपको पूरी तरह से बांध लेगी।सारे शॉट्स बहुत ही क्लियर बनाये गए हैं जिन्हें देख कर आपको सब कुछ आसानी से समझ में आएगा।आपको दिमाग़ का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करना है एक इंटरटेनिंग शो है जो आपको पूरे मज़े देने के लिए तैयार है।शो में आपको करैक्टर के साथ बहुत ज़्यादा कनेक्ट करने की स्ट्रेंथ नहीं है लेकिन शो की कहानी आपको इंगेज कर के रखने वाली है।
शो के नेगेटिव पॉइंट –
शुरुआत से आपको कहानी बहुत ज्यादा इंगेजिंग लगेगी एंटरटेनमेंट से भरी हुई जिसमें अलग-अलग तरह के कंपटीशन वगैरा दिखाए गए हैं जो आपकी रुचि को भी बनाए रखते हैं। शो में पांचवे एपिसोड में दिखाया गया है कि यह डांस ग्रुप एक प्रोग्राम में गेस्ट्स के वेलकम के लिए एक डांस प्रोग्राम करने के लिए जाता है लेकिन सब कुछ उल्टा सीधा होता चला जाता है जिसका आपको पहले से आभास होने लगेगा यहां तक की यह डांस ग्रुप के लोग उन के गेस्ट को ही मारने लग जाते हैं।
फाइनल वर्डिक्ट –
कुल मिलाकर एक बेहतरीन इंगेजिंग शो है जिसकी कहानी आपको लास्ट के सातवें आठवें एपिसोड में थोड़ा सा बोर करती हुई नजर आएगी जब इस ग्रुप को अपनी डांस वीडियो बनानी होती है। अगर आपको डांसिंग का शौक है तो यह शो आप जरूर देखिए जिसमें आपको खूब सारी कॉमेडी और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा।इस शो को मेरी तरफ से 5 में से 3 स्टार दिए जाते हैं।