Vikky kaushal networth:कैसे बने?विक्की कौशल 41 करोड़ के मालिक।

Vikky kaushal networth wife struggle

Vikky kaushal networth wife struggle:‘सोने की परख तो जौहरी ही जानता है’ यह मुहावरा फिट बैठता है,बॉलीवुड के उभरते कलाकार “विक्की कौशल” पर क्योंकि जिस तरह से उन्होंने मुंबई की एक छोटी सी चौल से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों तक का सफर तय किया है वह आसान नहीं।

आज इस मुकाम पर विकी कौशल के खड़े होने का मुख्य कारण उनके पिताजी हैं जिनका नाम “शाम कौशल” है। भले ही उनकी फैमिली काफी गरीब थी पर चौल में रहने वाली श्याम कौशल जी की फैमिली का कनेक्शन बॉलीवुड में बहुत पहले से ही था।

क्योंकि विकी के पिताजी बॉलीवुड में स्टंट डायरेक्टर का काम करते थे और उन्होंने ही विकी यानी अपने बेटे के हुनर को देखा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए इनकरेज किया। हालांकि विकी के शुरुआती स्ट्रगल की बात करें,तो उसमें विक्की को फिल्मी स्ट्रगल से भी ज्यादा,फैमिली स्ट्रगल्स का सामना करना पड़ा था।

फिर चाहे पैसे की तंगी हो या फिर ऑडिशन पर जाने के लिए बस के किराए के पैसों का ना होना, हर एक मुसीबत से विक्की ने डटकर सामना किया। और आज वे उस मुकाम पर पहुंचे हैं कि उनकी “नेटवर्थ 41 करोड” रुपए है। साथी उनके पास ऐसी जीवन संगिनी भी है

जिन्होंने एक समय पर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कब्जा कर रखा था हम बात कर रहे हैं मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की। हालांकि शुरुआती दिनों में विकी कौशल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी इसके बाद उन्होंने कुछ दिनों आईटी कंपनी में काम भी किया है पर आगे चलकर उन्हें एहसास हुआ कि उनके लिए नौकरी नहीं बनी है,बल्कि उनकी असली जगह फिल्मों में है।

इसके बाद उन्होंने किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल मैं एक्टिंग सीखी और अपने इस फिल्मी सफर में कूद पड़े। चलिए जानते हैं विकी कौशल से जुड़ी हुई अन्य दिलचस्प बातें।

ये थी विकी कौशल की पहली फिल्म:

साल 2015 में आई विकी की पहली फिल्म “मसान” से उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा। हालांकि भले ही उस फिल्म में विक्की का रोल काफी अलग था और उस फिल्म का बजट काफी कम था पर विकी कौशल की अदाकारी को देखकर लोग उनके फैन हो गए।

साथ ही उनके करियर में और भी ज्यादा चार चांद लगाने के लिए ऊपर वाले ने उन्हें एक और मौका दिया साल 2019 में आई उनकी अगली फिल्म “उरी द सर्जिकल स्ट्राइक” में, क्योंकि इसी फिल्म के साथ विक्की को अपने फ़िल्मी करियर में वह अहम पहचान मिली,जिसे अन्य कलाकारों को पाने में सारी जिंदगी बीत जाती है।

READ MORE

Raid 2:”तमन्ना भाटिया” के हो जाओगे दीवाने, उनके नए गाने “नशा” के साथ।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now