विक्की कौशल की छावा ने तीन दिनों में किया 100 करोड़ का अकड़ा पार

Vicky Kaushal Chhawa 4 Day Box Office Collection

Vicky Kaushal Chhawa 4 Day Box Office Collection:विक्की कौशल की फिल्म छावा अपना वीकेंड कंप्लीट कर चुकी है जो अनुमान लगाया जा रहा था ठीक उसी तरह से छावा फिल्म ने अपने 3 दिन के अंदर 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

छावा तीन दिन की कलेक्शन रिपोर्ट

छावा ने रिलीज़ के पहले दिन पर 31 करोड रुपए का कलेक्शन किया वहीं इसने अपने दूसरे दिन पर 37 करोड रुपए का कलेक्शन किया था संडे तक आते-आते कलेक्शन में काफी चढ़ाव देखने को मिला और रिलीज के तीसरे दिन इस फिल्म मैं बॉक्स ऑफिस पर 48.5 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं अगर छावा के चौथे दिन की बात करें तो इस समय चौथे दिन पर 24 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

लोगों को इस बात की तो उम्मीद थी की विक्की कौशल की छावा फिल्म 100 करोड़ के ऊपर कलेक्शन कर के दिखाएगी पर यह नहीं पता था कि यह फिल्म अपने 3 दिन पर ही 100 करोड़ का कलेक्शन वसूल लेगी।

छावा का ओवरसीज कलेक्शन

ओवरसीज की बात की जाए तो छावा ने 3 अपने दिन के अंदर ओवरसीज़ 25 करोड़ का कलेक्शन किया है मुंबई पुणे जयपुर हैदराबाद में यह फिल्म काफी पसंद की जा रही है निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को भी इस बात का अंदाजा नहीं होगा की छावा इतनी बड़ी हिट फिल्म साबित होने वाली है विक्की कौशल की पहले भी दो फिल्में हंड्रेड क्लब में शामिल हो चुकी है जिनमें से एक राजी और दूसरी द सर्जिकल स्ट्राइक थी।

जिस तरह से छावा ने अपनी स्पीड पकड़ रखी है उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि यह बॉक्स ऑफिस पर ढाई सौ करोड़ का कलेक्शन करेगी।

READ MORE

Study Group All Episode Story: जानिये एपिसोड 7-8 के गहरे राज़, क्या होगा इस सीरीज का अंत

Crazxy: तुम्बाड़ जैसा हॉरर नहीं,इस बार सोहम शाह करेंगे 5 करोड़ रुपए का पीछा

Sulthan:गुंडों के बीच पला एक इंजीनियर, जो बदल देगा सबकी तकदीर हिंदी में

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment