यकीन नहीं आएगा गो गोवा गोन का ये एक्टर बना रहा है बैड न्यूज़

VICKY KAUSHAL TRIPTII DIMRI AMMY VIRK BAD NEWZ

VICKY KAUSHAL TRIPTII DIMRI AMMY VIRK BAD NEWZ:धर्मा प्रोडक्शन ने अपने बैनर तले बनने वाली फिल्म बैड न्यूज़ का पोस्टर रिलीज़ कर दिया है बैड न्यूज़ की तरह ही धर्मा प्रोडक्शन की एक फिल्म 27 दिसम्बर 2019 को रिलीज़ हुई थी जिसका नाम था गुड न्यूज़ और इस फिल्म में हमें दिलजीत दुसांज ,अक्षय कुमार,करीना कपूर देखने को मिली थी 70 करोड़ के अपने बजट में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे 318 करोड़ का कलेक्शन किया था और ये फिल्म 2019 की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी बैड न्यूज़ में मुख्य कलाकार के रूप में हमें विक्की कौशल तृप्ति डिमिरि और एम्मी विर्क देखने को मिलने वाले है बैड न्यूज़ को करण जोहर प्रोडूस कर रहे है और इसे जुलाई 19 में रिलीज़ होना है।

बैड न्यूज़ की अचानक खबर मिलने से सभी फ़िल्मी लवर दंग रहे गए क्युकी इससे पहले इस फिल्म के बारे में मीडिया से कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गयी थी बैड न्यूज़ पूरी तरह से एक रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है।

कौन है बैड न्यूज़ के डायरेक्टर

बैड न्यूज़ के डायरेक्टर है आनंद तिवारी जो की मुंबई के ही रहने वाले है आप सब ने गो गोवा गोन तो फिल्म देखि ही होगी इस फिल्म में सैफ अली खान ,कुणाल खेमू,वीर दास के इलावा जो चउथा बाँदा था उसका नाम था आनंद तिवारी इनको आप कन्नन अय्यर की फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में भी देखेंगे जो की अमेज़न प्राइम पर 21 मार्च को रिलीज़ होने वाली है आनंद तिवारी एक्टर डायरेक्टर और राइटर है आनंद ने इस फिल्म से पहले भी दो फिल्मे और डायरेक्ट की है।

एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी दिखेगी दो हीरो से रोमांस करती हुई

एनिमल फिल्म से किसी एक्टर को फायदा मिला हो या न मिला हो पर दो एक्टर को फिल्म से बहुत फायदा पंहुचा पहले थे बॉबी देओल और दूसरी तृप्ति डिमरी अब एक्शन फिल्म एनिमल के बाद ये इनकी एक और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म आने वाली है एनीमल की सफलता के बाद रातो रात तृप्ति स्टार के रूप में जानी जाने लगी अब तृप्ति के फैन बहुत खुश है के उनको एक बार फिर से सिनेमा के परदे पर तृप्ति देखने को मिलेगी खबरों की माने तो एनिमल की सफलता के बाद तृप्ति ने अपनी फीस में भी इजाफा किया था।

विक्की कौशल और एम्मी दिखाई देंगे तृप्ति से इश्क़बाज़ी करते

बैड न्यूज़ फुल आन धमाल फिल्म होने वाली है जो की पूरी तरह से हँसा हँसा के लोट पोट कर देगी फिल्म में विक्की और एम्मी तृप्ति के साथ इश्क़ लड़ाते दिखाई देने वाले है और मज़े की बात ये है के इस गुड न्यूज़ की टीम ही बना रही है और गुड न्यूज़ तो हम सभी ने देखि ही है के किस तरह से इस फिल्म ने हम सबका हंसा हंसा के पेट फुलाया था।

बंगाली एक्टर की कामयाबी का राज, “एस्पिरेशन नहीं निपुणता तय करती है कामयाबी”

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now