2 सिस्टर बहुत सारा पैसा कॉमेडी से लबरेज़ नेटफ्लिक्स की स्पेनिश फिल्म

(Un)lucky Sisters movie review in hindi

(Un)lucky Sisters movie review in hindi:नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई एक नई स्पेनिश कॉमेडी ड्रामा फिल्म जिसका नाम ‘अनलकी सिस्टर‘ है,फिल्म का नाम भले ही अनलकी सिस्टर हो लेकिन इसमें लीड रोल में दिखाई गई दो बहने काफी लकी हैं।

फिल्म की लेंथ की बात करें तो यह एक घंटा तेईस मिनट की है,हालाकि अभी इस फिल्म को हिंदी भाषा में नही रिलीज़ किया गया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह बेस्ड है एक ऐसे सिक्रेट खजाने पर जिसमे पुरानी फिल्मों की तरह हीरे जवाहरात नही बल्कि बहुत सारे पैसे मौजूद हैं।

कास्ट- सोफिया मोरंडी,लेटिसिया सिकिलियानी,आंद्रिया गोरोट्टे।
डायरेक्टर- फाबियाना टिस्कोर्निया।

स्टोरी- फिल्म में दो बहनों की कहानी दिखाई गई है जिनके मां बाप अब इस दुनिया से जा चुके हैं और वे दोनो अपने पिता के पुराने घर में शिफ्ट हो जाती है जहां पर उन्हें उस घर की एक सिक्रेट दीवार के पीछे छिपे हुए बहुत सारे पैसे मिलते हैं जो की इनके पिता के होते है। खूब सारा पैसा देखकर ये दोनो पागल हो जाती हैं।

जिससे इन दोनो के बीच झगड़ा होना स्टार्ट हो जाता है क्युकी पैसों का नशा इनपर हावी हो जाते है। क्यों की ये दोनो उस पैसे को गलत तरह से इस्तेमाल करने लगते है और ऐसी चीज खरीदते है जिनकी उन्हे बिलकुल भी जरूरत नही होती,कहानी पूरी तरह से हमे ये सीखाने में कामयाब रहती है की पैसों की इज्जत करना कितना जरूरी है।


हालाकि फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इन दोनो को ऐसा फील होने लगता है,की इन पैसों के बारे में उनके पड़ोसी या और भी लोग जानते है।और ‘फिर शुरू होता है कॉमेडी का एक ऐसा खेल जिसे देखकर आप का लिवर हो जाएगा फेल’ क्या ये दोनो बहने इन पैसों को बचा पाएंगी क्या इन दोनो का शक सही होता है या नही ये सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह वेब सीरीज जो की फिलहाल नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश में उपलब्ध है।

टेक्निकल एस्पेक्ट-फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी अच्छा है जो कई सीन्स को बढ़िया बनाता है। इसके पिक्चराइजेशन की बात करें तो वह भी अच्छे से फिल्माया गया है जिसे सिनेमा हाल में देखकर और भी बेस्ट एक्सपीरियांस किया जा सकता था।

खामियां-इस फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी स्टोरीलाइन है जिसमे बिलकुल भी दम नही है,जिसे देखने पर आप बहुत से मोमेंटस में बोरियत भी महसूस कर सकते है।फिल्म की खराब डायलॉग राइटिंग के कारण यह ऑडियंस को हसा पाने में कामयाब नही हो पाती।

फ़ाइनल वर्डिक्ट- कुल मिलाकर आप इसे एक अच्छी ड्रामा फिल्म मान सकते हैं लेकिन अगर आप इसे कॉमेडी के परपस से देखते हैं तो यह फिल्म आपको पूरी तरह से निराश करेगी। फिल्म की स्टार कास्ट अच्छी हैं जो देखने में काफी ब्यूटीफुल लगती हैं।हालाकि फिल्म में कोई से एडल्ट सीन नही हैं जिसके कारण आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ इंजॉय भी कर सकते हैं।

कांतारा के Rishab Shetty लाये है Laughing Buddha..

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now