Thudaram Advance Booking:ममूटी की बाज़ूका को एडवांस बुकिंग में मात देती मोहनलाल की थूडारम, 2 करोड़ के ऊपर किया कलेक्शन

Thudaram Advance Booking

एल2 एमपुरान की बड़ी कामयाबी के बाद मोहनलाल की फिल्म थूडारम अब सिनेमाघर में रिलीज के लिए तैयार है।फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग से लोगों के होश उड़ा दिए हैं। क्योंकि यह फिल्म मोहन लाल की पिछली फिल्म की बड़ी कामयाबी के बाद रिलीज हुई है तो दर्शकों को इस फिल्म से उम्मीदें भी बहुत ज्यादा है।

जैसा यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के नतीजे दे रही है उसके अकॉर्डिंग बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल करने वाली है। फिल्म को रिलीज से पहले ही आईएमडीबी पर 8.5 स्टार की रेटिंग मिल गयी है।ये फिल्म 25 अप्रैल 2025 से सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।

थूडारम एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 43 मिनट के आसपास का है। फिल्म के निर्देशक हैं थारुण मूर्ति और फिल्म की कहानी लिखने में थारुण मूर्ति के साथ के. आर. सुनील का सहयोग रहा है।

शिव के मुख्य कलाकारों में मोहनलाल जैसे बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ अर्जुन अशोकन, शोभना, थॉमस मैथ्यू, भारतीराजा, बीनू पप्पू, नील विंसेंट, फरहान फाजिल,एबिन बिनो और गौरी गोपाल जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग साइड कैरेक्टर के रूप में देखने को मिलेगी। मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म की शूटिंग थोड़ूपुझा, केरल में की गई है। इस ड्रामा फिल्म का उत्पादन रेजापुत्रा विजुअल मीडिया प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है।

आइये जानते है फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कहां पर कितना कलेक्शन किया है-

L2 एमपुरान बजट एंड कलेक्शन:

मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म L2 एमपुरान जिसे सिनेमाघर में 27 मार्च 2025 को रिलीज किया गया था, 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ की कमाई करके अच्छा परफॉर्मेंस दिया था।

अब यह फिल्म 24 अप्रैल 2025 से जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ रिलीज कर दी गई है। मोहनलाल के फैंस के लिए यह फिल्म किसी अच्छे तोहफे से कम नहीं थी यही वजह है कि फैंस एक बार फिर मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म के लिए बेकरार है।

थुडारम ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन में बज़ुका को हराया:

मलयालम भाषा में बनी फिल्म थुडारम ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन के मामले में ममूटी जैसे बेहतरीन कलाकार की फिल्म “बाज़ूका” को भी पीछे छोड़ दिया है जिसने अपनी एडवांस बुकिंग में लगभग 1 करोड़ की कमाई की थी।

बात करें अगर थुडारम एडवांस बुकिंग कलेक्शन की तो अभी तक इसने 2 करोड़ के ऊपर का कारोबार सिर्फ केरल में कर लिया है। जैसा कि विशेषज्ञों का कहना है कि क्योंकि अभी एडवांस बुकिंग जारी है तो दिन के समाप्ति तक यह आंकड़ा 3 करोड़ के आसपास तक पहुंच जाएगा और यह आंकड़ा एमपुरान के बाद इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी मलयालम फिल्म होगी।

READ MORE

द समर आई टर्न्ड प्रेटी सीजन 3 के टीजर ने दर्शकों में बढ़ाया उत्साह

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now