Bhool Chook Maaf Day 6 Box Office Report,भूल चूक माफ़ सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर से कही आगे निकली जाने इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Bhool Chook Maaf Day 6 Box Office Report

Bhool Chook Maaf Day 6 Box Office Report:भूल चूक माफ़ डे 6 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट:राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ़ को जब सिनेमा घरो में न रिलीज़ कर के डायरेक्ट प्राइम विडिओ के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने की योजना बनाई गयी तब लोगो के मन में एक सवाल आने लगा था के शायद फिल्म में वो बात न हो जिस वजह से मेकर इसे सीधे ओटीटी पर लाने जा रहे है।

पर जब पीवीआर ने भूलचूक माफ़ के मेकर पर केस किया तब इसे सिनेमा घर में रिलीज़ किये जाने की मंजूरी मिली। राजकुमार राव अपने कंटेंट और देसी अंदाज़ के लिए दर्शको में बेहद चर्चित रहते है आपको बता दें सिनेमा में लगने के बाद यह फिल्म पूरे देश में आग की तरह तेज़ी पकड़ती दिखाई दी।

भूल चूक माफ़ ने sacnilk के डाटा के अनुसार पहले दिन पर 7 करोड़ रूपये वही दूसरे दिन 9.5 करोड़ रुपए तीसरे दिन पर 11.5 चौथे दिन पर 4.5 करोड़ रूपये पांचवे दिन पर 4.75 करोड़ रूपये छठे दिन पर 3.5 करोड़ रूपये का कारोबार किया अगर इन सब का टोटल किया जाए तो यह बनता है 40.75 करोड़ रूपये का। इसके बजट की बात की जाए तो यह 50 करोड़ रूपये बताया गया है।

भूल चूक माफ़ पहले दिन से छटे दिन तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 करोड़ रूपये

दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.5 करोड़ रूपये

तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.5 करोड़ रूपये

चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.5 करोड़ रुपए

पांचवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.75 करोड़ रूपये

छटे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.5 करोड़ रूपये (अर्ली इस्टीमेट )

छटे दिन का इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹ 40.75 करोड़ रूपये

छटे दिन का वर्ड वाइड कलेक्शन 50.00 करोड़ रूपये

छटे दिन का ओवरसीज कलेक्शन 2 करोड़ रूपये

छटे दिन का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 48 करोड़ रूपये

Bhool Chook Maaf Day 6 Box Office Report

सुनील शेट्टी की केसरी वीर भी भूल चूक माफ़ के साथ ही सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी थी आइये जानते है रिलीज़ के छटे दिन केसरी वीर का क्या परफॉर्म रहा

केसरी वीर ने रिलीस के पहले दिन पर 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया तो वही इसने दूसरे दिन पर 30 लाख तीसरे दिन 35 लाख का चौथे दिन पर 18 लाख का पांचवे दिन पर 15 लाख का कलेक्शन और छटे दिन पर 14 लाख जो की टोटल बनता है 1.37 करोड़ रूपये केसरी वीर का बजट था 60 करोड़ तो इस हिसाब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फेल होती दिखाई दे रही है।

READ MORE

जाने कितनी कमाई की भूल चूक माफ़ ने रिलीज़ के पाचवे दिन पर ?

One High School Heroes Korean Drama:स्टडी ग्रुप और वीक हीरो क्लास 2 के फैंस के लिए एक और कोरियन एक्शन ड्रामा

Criminal Justice Season 4 Episode 4 Release Date,जाने कब होगा 4th एपिसोड क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 का

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now