The Trunk: लड़की करती है हर साल 1 नई शादी,क्या है कॉन्ट्रैक्ट मैरिज का कॉन्सेप्ट।

The Trunk Korean drama Review in Hindi

The Trunk Korean drama Review in Hindi:नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म पर आज एक कोरियन ड्रामा वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम ‘द ट्रंकThe Trunk है जिसकी लेंथ आठ एपिसोड की है,जिसके हर एक एपिसोड की लेंथ 50 से 55 मिनट के बीच की है।

जिसे देखने के लिए आपको अपना बहुत सारा समय देना होगा जिसका जॉनर फिजिकोलॉजिकल ड्रामा मिस्ट्री और रोमांस की कैटेगरी में आता है। शो की स्टोरी एक नोवल पर बेस्ड है।

इसकी एडल्ट रेटिंग की बात करें तो इसे फैमिली के साथ बिल्कुल भी नहीं देख सकते। सीरीज के डायरेक्टर की बात करें तो यह के ड्रामा ‘किम क्यो तए‘ ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले ब्लूज, मून लवर, जैसे जबरदस्त के ड्रामा को निर्देशित किया था।

स्टोरी-

फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसका पेशा हर साल कांटेक्ट मैरिज करना होता है जिसमें वह सामने वाली पार्टी के साथ एग्रीमेंट साइन करके कुछ समय उस इंसान के साथ रहती है और फिर यह दोनों अलग हो जाते हैं और अगले साल एक नए पार्टनर के साथ वह ऐसे ही करती है और पैसे कमाती है।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह कांटेक्ट मैरिज ‘हांग जियोंग‘ नाम के एक आदमी के साथ करती है जो कि अपनी पिछली जिंदगी में अपनी बीवी से तलाक ले चुका है।

हालांकि यह वेब सीरीज हर किस्म के लोगों के लिए नहीं है कुछ लोगों को इसकी स्टोरी पसंद आएगी तो वहीं कुछ लोगों को नहीं।

क्योंकि कहानी बहुत ही ज्यादा प्रिडिक्टेबल है इससे पहले आपने इसी सब्जेक्ट पर बहुत सारे कोरियन ड्रामें देख रखे होंगे कहानी आपको उस तरह का एक्सपीरियंस नहीं प्रदान करती जिस तरह का एक अच्छा कोरियन ड्रामा होना चाहिए फिल्म में ना ही कोई एक्शन है ना ही थ्रिलर यह पूरी तरह से एक रोमांटिक कुरियन ड्रामा है।

शो के मुख्य किरदार में नजर आई ‘नूह इन जी’ जो कि इस वेब सीरीज में काफी खूबसूरत दिखी हैं। इसके आगे कहानी जानने के लिए आपको देखनी होगी ये वेब सीरीज जो की नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर हिंदी और अदर लैंग्वेज में उपलब्ध है।

खामियां-

सीरीज की एक बहुत बड़ी कमी इसकी लेंथ है जो की काफी ज्यादा है और इसकी स्टोरी भी कुछ खास नहीं,जोकि वही पुरानी घिसी पिटी के ड्रामा से उठाई हुई सी लगती है।

सीरीज आपको पूरे टाइम घुमाती रहती है और थोड़ा बहुत सस्पेंस क्रिएट करने की भी कोशिश करती है हालांकि यह उसमें भी पूरी तरह से नाकामयाब रहती है।

शो में ना ही एक्शन है ना ही थ्रिलर यह एक वन साइड रोमांटिक के ड्रामा है जो आपका भरपूर समय लेने के बाद भी वह रिजल्ट नहीं देता जो आपको चाहिए।

अच्छाइयां-

सीरीज की अच्छी चीजों की बात करें तो पहले शो की प्रोडक्शन क्वालिटी आती है जो की जबरदस्त देखने को मिलती है।

इसकी सिनेमैटोग्राफी और कैमरा एंगल्स की बात करें तो यह भी काफी यूनीक है जिनमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं दिखाई देती।

सीरीज में दिखाया गया कैरेक्टर डेवलपमेंट काफी बढ़िया है जिससे आप इसके सभी किरदारों के साथ में अटैचमेंट फील करते हैं।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आप कोरियन ड्रामा देखने के शौकीन है और इन्हें अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त आसानी से दे सकते हैं तो आप इस कुरियन ड्रामा को रिकमेंड कर सकते हैं जो कि आपसे काफी समय मांगता है।

हल्की कहानी में कोई यूनिवर्स नहीं दिखाई देते फिर भी आप उसे सफर करते-करते देख सकते हैं।

फिल्मीड्रिप की ओर से इस कोरियन ड्रामा को दिए जाते हैं 5/1.5.

READ MORE

स्पेशल ऑप्स,द वेडनेस डे,स्पेशल 26, और बेबी के बाद नीरज पांडे का एक और मास्टर पीस

कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी मार्टिन हिंदी में

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment