The Persian Version review hindi:2023 की एक अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा फिल्म “द पर्शियन वर्जन” को अब हिंदी के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है 1 घंटे 47 मिनट की यह फिल्म क्या देखने लायक है या नहीं करते हैं इसका फुल रिव्यू ताकि आपको इसे देखने में थोड़ी मदद मिल जाए।
कहानी
कहानी की शुरुआत लैला से होती है लैला ईरान की मूल निवासी थी। एक टाइम ऐसा आया था कि अमेरिका में डॉक्टरों की कमी पड़ गई।
तब लैला के पिता जो की एक डॉक्टर थे अपनी पूरी फैमिली के साथ अमेरिका आ गए थे। लैला के पिता ने कभी यह नहीं सोचा था कि वह हमेशा के लिए अमेरिका में बसेंगे पर टाइम जैसे-जैसे बीता वह अमेरिका में ही रह गए। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है की लैला एक लेस्बियन लड़की है और वह एक दूसरी लड़की से प्यार करती है।
अब एक आम परिवार के जैसा ही लैला के परिवार वाले भी इस रिलेशन से खुश नहीं थे वहीं दूसरी तरफ एक और कहानी चलती है जिसमें मरियम द्वारा उनकी मां पर लिखी गई कहानी,की किस तरह से जब उनके पति बीमार थे तब उन्होंने रियल स्टेट में जाकर पैसे कमाए अपने पति और अपने परिवार की सहायता की और तीसरी स्टोरी शुरू होती है लैला के लेस्बियन होने के बाद भी उसका प्रेग्नेंट होना।
इन्हीं सब चीजों के साथ फिल्म आगे बढ़ती है बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न लेते हुए। आगे की कहानी को देखने के लिये आपको यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखना होगा।
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
इसमें आपको मरियम के साथ-साथ उनकी फैमिली और उसकी मां की कहानी देखने को मिलती है इस पूरी फैमिली ने बहुत सारी परेशानियों के साथ अपनी जिंदगी को किस तरह से दोबारा पटरी पर लाया फिल्म में इन्हें अपने हालातो के साथ लड़ते हुए भी दिखाया गया है ,मेकर का ऐसा मानना है।
कि यह एक असल जिंदगी पर आधारित फिल्म है पर इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है इस तरह की कहानी हमें आमतौर पर असल ज़िंदगी में देखने को मिल जाती है।
कहानी में मरियम की मां की कहानी को इस तरह से दिखाया गया है की हालात बुरे होने के बाद भी किस तरह से उन्होंने अपनी परिवार को संभाला। एक दर्शक के तौर पर कहानी तब हमें कहीं नहीं पर तब समझ में नहीं आती जब यह फिल्म अपने पास्ट और प्रजेंट को एक साथ लेकर चलती है,और यही इसका एक नेगेटिव पॉइंट भी है।
निष्कर्ष
अगर आपको असल जिंदगी पर आधारित फिल्में देखना बहुत पसंद है जिसमे आपको एक अच्छी प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ ही अच्छी सिनेमैटोग्राफी और म्यूजिक भी सुनने को मिलता है। कहानी की शुरुआत में हमें एक न्यूड एडल्ट सीन देखने को मिलता है तब आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर देखना इग्नोर करें तो अच्छा रहेगा जहां आईएमडीबी की तरफ से इसे 6.2 की रेटिंग मिली है तो वही फिल्मी ड्रिप देता है 5 में से 2.5 स्टार।
READ MORE
डाकू महाराज के सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड कलेक्शन
The Roshan Review:रितिक रोशन के हैं फैन, तो जरूर देखें उनके बाप दादा से जुड़ी यह कहानी