The Diplomat Teaser:पठान के बाद जॉन अब्राहम वापस आगये अपना जलवा दिखाने।

The Diplomat Teaser breakdown in hindi

The Diplomat Teaser breakdown in hindi:साल 2024 भले ही जॉन अब्राहम के लिए एक बुरे सपने जैसा रहा हो, पर अब यह सपना खत्म होने वाला है क्योंकि जॉन की आने वाली नई फिल्म” द डिप्लोमेट” का पहला टीज़र आज रिलीज कर दिया गया है।

जिसके मुख्य किरदारों में जॉन अब्राहम के साथ-साथ सादिया खतीब, अश्वत भट्ट और शारिब हाशमी जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई देंगे। शारिब जिन्हें आपने इससे पहले zee5 की वेब सीरीज ‘खोज परछाइयों के उस पार’ में देखा होगा। जो उनके करियर की काफी बड़ी हिट साबित हुई।

फिल्म का डायरेक्शन ‘शिवम नायर’ ने किया है जो इससे पहले नाम शबाना और भाग जॉनी जैसी फिल्मों को बनाने में अपने निर्देशन का योगदान दे चुके हैं। आइए जानते हैं, क्या होगी द डिप्लोमेट की कहानी और करते हैं इसका टीज़र ब्रेकडाउन।

द डिप्लोमेट टीजर ब्रेकडाउन

टीजर में फिल्म की कहानी ठीक उसी तरह से देखने को मिल रही है, जिस तरह से अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की पिछली फिल्मों में दिखाई देती हैं। जिसमें कभी वह रॉ एजेंट बने होते हैं, तो कभी देश की सीक्रेट ऑर्गनाइजेशन के रूप में। हालांकि इस बार कहानी को और भी ज्यादा इंगेजिंग बनाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा दिलचस्प एलिमेंट्स डाले गए हैं।

जिनमें वे अपने देश से बाहर जाकर दूसरे देशों में फंसे लोगों को इंडिया वापस लाने का काम करते हैं। भले ही जॉन अब्राहम की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हों,पर जिस तरह से इन्हें रॉ एजेंट के किरदार में दिखाया जाता है वह एक दम फिट बैठता है। अब देखने वाली बात यह होगी की जॉन द डिप्लोमेट के जरिए अपनी धुंधली छवि को और भी ज्यादा साफ कर पाते हैं या नहीं।

जॉन अब्राहम की पिछली फिल्में

साल 2003 में जिस्म फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता जॉन अब्राहम ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था। जॉन ने अब तक तकरीबन 50 से भी ज्यादा फिल्में की हैं, और उन सभी फिल्मों में मात्र 8 से 9 फिल्में हैं, जो हिट की कैटेगरी के अंतर्गत आती हैं,जिनमें: जिस्म, धूम, गरम मसाला, टैक्सी नंबर नौ दो ग्यारह, दोस्ताना,सत्यमेव जयते, मुंबई सागा और पठान जैसी फिल्में शामिल हैं।

जॉन की फिल्मों के अच्छा कलेक्शन न करने का कारण-

रिपीटिव पटकथा:

जॉन अब्राहम की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन ना करने का सबसे बड़ा कारण, उनकी फिल्मों की कहानी है। जो होती तो नई है, पर देखने में हर बार एक जैसी ही फील होती है,और जैसा कि आप जानते हैं यदि कोई दर्शक एक बार किसी कहानी को देख चुका है तो उसी से मिलती-जुलती स्टोरी को दोबारा सिनेमाघर में देखने कभी नही जाएगा।

सभी फिल्मों में जॉन का रिपीटिव लुक

अगर जॉन इब्राहिम की सभी फिल्मों को कैलकुलेट करके ओवरऑल देखा जाए ,तो हर किसी में उनकी एक्टिंग और हेयर स्टाइल से लेकर सभी चीजें एकदम कॉपी दिखाई देती हैं। और ठीक ऐसा ही अभिषेक बच्चन के केस में भी दिखाई देता है।

क्योंकि यह दोनों ही कलाकार कभी कुछ नया ट्राई नहीं करना चाहते, या फिर यूं कहें की दोनों के ही सीनियर होने के कारण डायरेक्टर उन्हें उनके लुक्स चेंज करने या फिर पर्सनालिटी के साथ कुछ नया इन्वेंशन करने के लिए बोल ही नहीं पाते हैं।

READ MORE

Main Hoon Na 2:फराह खान लेकर आरही है शाहरुख खान के साथ मै हूँ न 2

Loveyapa:प्यार है या धोका ,युवा पीढ़ी के इंटरनेट वाले प्यार की खुली पोल

MRS movie review:क्या वाकई ‘श्रीमती’ तोड़ पाएगी स्टीरियोटाइप्स की जंजीरें ?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment