The Beasts Review hindi :ये एक स्पैनिश क्राइम थिरलर ड्रामा सीरीज है जसिको बुक मई शो पर हिंदी में रिलीज़ किया गया है। स्पेन के छोटे से गांव में रहने आते है एक फ्रेंच कपल,पर यहाँ आते ही इस कपल को उस वक़्त परेशानी उठाना पड़ती है जब इस कपल का अपने आस पड़ोसियों के साथ तनाव पैदा हो जाता है। यही वजह होती है जब इनकी फैमिली के बीच टेंशन बढ़ने लगती है।
अब ये तनाव कैसे पैदा होता है और इस तनाव की वजह से इनकी ज़िंदगी में क्या बदलाव होता हुआ दिखाई देता है इस परेशानी से ये लोग कैसे बाहर आते है ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी। ये फिल्म असल ज़िंदगी से इंस्पायर है और इसका एग्जीक्यूशन रियल तरीके से ही किया गया है। फिल्म देखते समय हमें ऐसा लगता है के असल ज़िंदगी की स्टोरी हमारे सामने चल रही है।
जब एक फिल्म को रियलिस्टिक बनाने की कोशिश की जाती है तब उसमे हमें बहुत ज़ादा मिर्च मसाला देखने को नहीं मिलता है अगर आप एक मॉस एंटरटेंटमेंट फिल्मे देखने के शौक़ीन है तो ये फिल्म आपके लिए नहीं बनाई गयी है आसान भाषा में अगर कहा जाये तो ये एक फ़ास्ट बेस फिल्म नहीं है।फिल्म में कोई एक्शन सीक्वेंस नहीं ये एक स्लो फिल्म है। ट्विस्ट और टर्म भी फिल्म में देखने को नहीं मिलते है बस यही एक वजह है के ये फिल्म मॉस ऑडियंस के लिए नहीं है।
ये फिल्म स्लो है ट्विस्ट और टर्म नहीं है मास मसाला एक्शन भी नहीं है पर फिर भी इसका ये मतलब नहीं है के ये फिल्म अच्छी नहीं है। अगर आपको असल ज़िंदगी पर आधारित क्राइम ड्रामा फिल्म देखना पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए एक डिसेंट वाच फिल्म है। फिल्म की शुरुवात का पहला हिस्सा काफी रियल तरीके से प्रजेंट किया गया है। दोनों फैमिली के बीच होने वाला टेंशन देखने से एक दम रियल लगता है। फिल्म के पहले हिस्से में बहुत अच्छे से टेंशन को दिखाने की कोशिश की गई है और मेकर इस कोशिश में कामयाब भी रहे है।
फिल्म की कहानी आपको शुरवात से इंगेज कर के रखने वाली है फिल्म के सभी एक्टर ने बहुत मैच्योर परफॉर्मेंस दिया है bjm और प्रोडक्शन वैलु सिनेमॅटोग्रफी सब कुछ अच्छे से किया गया है। जिन लोकेशन पर इस फिल्म को शूट किया गया है उसकी वजह से ये रियल्टी के काफी नज़दीक दिखाई देती है।
फिल्म का सेकंड हाफ पहले हिस्से की तुलना काफी फीका है फिल्म की एंडिंग उतनी अच्छी नहीं है जितनी की जा सकती थी फिल्म को और बेहतर तरीके से बनाया जा सकता था। बहुत सी कमियों के बाद भी ये एक डिसेंट क्राइम ड्रामा फिल्म है हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से तीन स्टार आप इसे फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है।