TEENZ Official Teaser REVIEW:दोस्तों एक ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है टीन्ज़ इस फिल्म को बनाने वाले है डायरेक्टर का नाम है आर पार्थिबन। ये एक ऐसे इंसान है जो एक एक्टर के साथ-साथ एक बेहतरीन डायरेक्टर भी है। आर पार्थिबन ने बहुत सी तमिल फिल्मे डायरेक्ट और साथ ही कई फिल्मो में एक्टिंग भी की है।
आर पार्थिबन जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Wishing the entire team of #teenmovie the Director Parthiepan Sir and all the Cast and crew ..ALL the very very best. May this outcome be much better than you ever expected
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) March 31, 2024
Link: https://t.co/k6ODfOOb6d@rparthiepan@immancomposer@dopgavemic@k33rthana@editorsudharsan…
अब उन्होंने अपनी एक नयी हॉरर फिल्म का टीजर हमारे सामने प्रस्तुत किया है। टीजर देख कर ऐसा लग रहा है के ये एक हॉरर फिल्म होने वाली है। इस टीजर के लॉन्च पर आर पार्थिबन के करीबी दोस्त आर माधवन भी शामिल थे और आर माधवन ने अपने एक्स अकॉउंट पर इस फिल्म के बारे में टीन्ज़ की टीम को बधाई देते हुए लिखा के आर पार्थिबन सर हमें इस बार भी कुछ बेहतर देखने को मिलने वाला है आपके डायरेक्शन में।
क्या कुछ अलग दिखाई देने वाला है टीन्ज़ में
आज के टाइम में शैतान ,भूल भुल्ल्या जैसी फिल्मे सुपर हिट हो रही है हाल ही में आयी शैतान जो की एक रीमेक वर्जन था गुजरती फिल्म वश का इसका मतलब के लोगो में दोबारा से हॉरर फिल्मे के प्रति रूचि बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। जिस तरह से शैतान फिल्म की सफलता हमारे सामने आयी है उसे देखते हुए भविष्य में इस तरह की और फिल्मे बनने की सम्भावनाओ को जन्म दिया है।
टीजर की शुरुवात होती है 500 साल एक पुराने जर्जर कुवे से लोगो का ऐसा मानना है के अगर दोपहर के टाइम पर कोई उस कुवे में जाकर कुवे से बिधी हुई रस्सी को कुवे में डालता है तो भूत उस रस्सी को पकड़ लेता है और फिर आप उस रस्सी को अपनी तरफ घसीट नहीं पाते है। आपको महसूस होता है के अंदर कोई है जो आपकी रस्सी को अंदर की तरफ घसीट रहा होता है।
टीजर को देख के ऐसा लग रहा है के इसकी सिनेमाटोग्राफी बहुत अच्छे से की गयी है। जिस तरह से टीजर में ड्रोन शॉट को दिखाया जा रहा है उसे देख कर ऐसा लग रहा है के ये फिल्म कुछ अलग तरह का हमें एक्सपीरियंस कराने वाली है। फिल्म में हमें भूत प्रेत कला जादू सब कुछ देखने को मिलने वाला है।
इसकी कहानी कुछ वैसी ही लग रही है जैसा की हमारी दादी हमारे बचपन में सुनाया करती थी। के एक घने जंगल में बहुत पुराना कुवा हुआ करता था उस कुवे के पास दोपहर 12 बजे के बाद जो भी जाता था उसे कुवे की आत्मा आवाज़ देती थी और जैसे उस कुवे में आप झाकते है उस कुवे की आत्मा आपको कुवे के अंदर घसीट लेती है।
इस तरह की कहानिया आपने भी अपने बचपन में बहुत सुनी होगी ये फिल्म देख कर एक बात तो पक्की है के हम सब को अपने बचपन में सुनी हुई कहानियो की तो याद जरूर आने वाली है।