Tastefully Yours Episode 4: नेटफ्लिक्स इंडिया पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा कोरियन शो जिसका नाम है टेस्टफुली योर्स, कहानी और हीरो हीरोइन के बीच की केमिस्ट्री इतनी ज्यादा इंपेक्टफुल है कि अभी इसके केवल दो एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं लेकिन इसने अपनी जगह टॉप 10 ट्रेंडिंग शोज़ में बना ली है।
अगर आप यह शो हिंदी में देखना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि अभी यह सिर्फ अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज में इंग्लिश सबटाइटल के साथ रिलीज किया गया है हिंदी डब में नहीं रिलीज किया गया है। बात करें अगर इसके जोनर की तो ये शो लव रोमांस वाली ऑडियंस को टारगेट करता है।
कहानी फुली रोमांटिक होने वाली है। आईए जानते हैं क्या होने वाली है इस शो की कहानी और अभी तक रिलीज हुए 2 एपिसोड में क्या द दिखाया गया है, आगे क्या एपिसोड आपको कंटिन्यू करनी चाहिए या नहीं। इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आपको मिलेंगे।

टेस्टफुली योर्स एपिसोड 1 और 2 स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत एक खाद्य कंपनी के मालिक हान बीयोम योन की है जिनकी पहचान सियोल में हाई क्वालिटी के रेस्टोरेंट और होटल चलाने के लिये जाना जाता है। हैरत की बात तो यह है कि खुद सियोल के सबसे बड़े होटल और रेस्टोरेंट चलाने वाले इस व्यक्ति को किसी भी चीज के टेस्ट में जरा भी दिलचस्पी नहीं होती है।
लेकिन उसे खाने में इंटरेस्ट ना होने के बावजूद अपनी डाइनिंग कंपनी को सबसे आगे रखने का जुनून सवार है। इसके साथ वह यह भी चाहता है कि अगर किसी नई डिश को बनाया जा रहा है तो वह सबसे पहले उसकी कंपनी में ही करनी चाहिए। मतलब अपनी कंपनी को कुछ ना कुछ नया करके उपभोक्ताओं के सामने प्रस्तुत करना ताकि उनका इंटरेस्ट इनकी कंपनी में बना रहे।
उसके साथ ही शो में आपको फीमेल कैरक्टर से इंट्रोड्यूस कराया जाएगा जो लीड मेल कैरेक्टर से बिल्कुल ऑपोजिट होती है। भले ही वह एक बहुत छोटे से गांव से आती है लेकिन टेस्ट में उसका एक अलग एक्सपीरियंस होता है और नई-नई डिशेस को क्रिएट करने में।

यही मेन वजह होती है कि हमारा हीरो इसके पीछे पड़ जाता है जो पहले तो अपने मतलब से ही इससे बात करना शुरू करता है लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच की नफरत कैसे प्यार में बदल जाएगी यह सब जानने के लिए आपको आगे के एपिसोड को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक अच्छी कहानी के साथ बना ये शो जिसमें आपको फूड के थ्रू जो प्यार वाली फीलिंग देखने को मिलेगी आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेगी खाने को आगे देखने के लिए। हीरो हीरोइन के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी है।
प्रोडक्शन क्वालिटी बेस्ट है जिसका पता आपको सिर्फ शुरुआत के 15 मिनट का शो देखते ही पता लग जाएगा।वही बात करें अगर स्क्रीनप्ले की तो अच्छा है जो बहुत ज्यादा टाइम नहीं लेता है कहानी एकदम से बिल्ड अप होती हुई आगे बढ़ती रहती है।

टेस्टफुली योर्स एपिसोड 4 रिलीज़ इनफॉरमेशन:
शो के पहले 2 एपिसोड को 12 और 13 मई 2025 को रिलीज किया गया है। इसके टोटल 10 एपिसोड देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए। बात करें अगर अगले एपिसोड रिलीज की तो वीकली बेसिस पर रिलीज किया जाएगा। हर हफ्ते 2 एपिसोड आपको देखने को मिलेंगे। एपिसोड 4 और 5 19 और 20 मई सोमवार और मंगल के दिन देखने को मिलेंगे।
निष्कर्ष:
आपने पहले बहुत सारे शो देखे होंगे जिसमें फूड का कॉन्सेप्ट लेकर कहानी बनाई गई है लेकिन जब आप एक बार इस शो को देखेंगे तो फूड कॉन्सेप्ट के साथ बने इस शो में जो यूनीकनेस देखने को मिलेगी वही शो की खासियत है जिसकी वजह से आपको इसे जरूर देखना चाहिए।
i want to live in this drama. i want this kind of life. this is the vibe that i want. is it too much to ask? #TastefullyYours pic.twitter.com/6SwTQ8DO9d
— lavieillesse (@areumdang) May 13, 2025
अभी सिर्फ दो एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं अगर शो आपको अच्छा लगता है तो अगले एपिसोड कंटिन्यू कर सकते हैं। फिल्मी ट्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Criminal Justice Season 4: क्रिमनल जिस्टिस ए फैमिली मैटर, की पहली झलक।
Final Destination Bloodlines:क्यों देखना चाहिये ये फ़िल्म? यहाँ जानिए