हाल ही में खुशी मुखर्जी अपने बोल्ड आउटफिट को लेकर काफी चर्चा में है। इसी दौरान फलक ने खुशी के कपड़ों पर सवाल उठाए तो खुशी ने उन्हें जॉबलेस बताया और खुद को उर्फी जावेद के जैसा बताया। अब फलक नाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके खुशी और उर्फी जावेद में फर्क बताया है।
पेपराजी ने लगाई लताड़:
खुशी मुखर्जी को अपने कपड़ो को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। बीते कुछ दिन पहले वह सिर्फ कुर्ता पहने रोड पर निकली थी जिसमें वह पेपराजी से कह रही थी कि आप लोग कैप्चर करते हो कहा मुझे जाता है इस पर अब पेपराजी ने उनपर सवाल उठाए कि वो इस तरह की ड्रेस क्यों पहनती है और फिर मीडिया को गलत ठहराया जाता है।
जिसपर खुशी ने पेपराजी से बोला मैने मजाक में कहा था उसके लिए सॉरी। साथ ही उन्होंने खुद की तुलना उर्फ़ी जावेद से करते हुए कहा कि उर्फ़ी जावेद की तरह उन्होंने भी अभी ड्रेस डिजाइन करने की शुरुआत की है।

फलक ने कहा उर्फ़ी क्रिएटिव थी:
अब फलक नाज ने एक बार फिर से खुशी मुखर्जी को टारगेट करते हुए अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा “उर्फ़ी क्रिएटिव थी वह प्लास्टिक चम्मच से ड्रेस बनाती थी , टायर से ड्रेस बनाती थी”। साथ ही उर्फ़ी की एक फोटो शेयर करते हुए कहा “फोटो में देखो पिज्जा से ड्रेस बना लिया वो एक स्पॉट रखती थी स्पॉटिंग के लिए जहां मीडिया जाती थी और उसे कवर करती थी उर्फ़ी को चलते फिरते किसी ने नहीं कहा चड्डी पहनाओं इसको”।
फलक नाज का मानना है खुशी जिस तरह के कपड़े पहन कर बाहर निकल रही है उसे नग्नता कहते है और इसका बुरा असर सोशल मीडिया पर पड़ रहा है क्योंकि पेपराजी उन्हें कवर करते है और वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है जिसे बच्चे भी देख रहे है।
खुशी मुखर्जी वायरल वीडियो:
खुशी मुखर्जी एक मॉडल और एक्ट्रेस है जो कुछ वेब सीरीज में नजर आई है। पर हाल ही में वह अपने बोल्ड आउटफिट से सुर्खियों में है साथ ही उन्हें इन आउटफिट के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। हाल ही में खुशी की एक वीडियो वायरल हुई जिसमें उन्होंने सिर्फ ब्लैक कुर्ता पहना है और अपने हाथों से नीचे की बॉडी को कवर करने की कोशिश करती दिखी। जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
READ MORE
Palak Tiwari और Ibrahim Ali Khan खान की डेटिंग की अफवाहों पर राजा चौधरी ने तोड़ी चुप्पी
Shefali Jariwala Death: प्रियंका चोपड़ा ने जताई संवेदना”
Mohabbat Ke Jhanda New Song: अंकित अनुपम का नया गाना “मोहब्बत के झंडा” मचा रहा धूम
Samantha Ruth Prabhu: नागा चैतन्या से तलाक के बाद सामंथा डेट कर रही है क्या इस फिल्म डायरेक्टर को