Final Destination Bloodlines:क्यों देखना चाहिये ये फ़िल्म? यहाँ जानिए

Final Destination Bloodlines

फाइनल डेस्टिनेशन, हॉरर और एडवेंचर से भरपूर फिल्मों वाली यह श्रृंखला जिसके 5 पार्ट पहले रिलीज हो चुके जिन्हें दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला और उसके साथ ही यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी जिसके बाद मेकर्स ने इसके छठे पार्ट को बनाने का फैसला किया।

इस छठे पार्ट को फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइंस नाम दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर हम सबके बीच रिलीज हो चुका है और बहुत जल्द 16 में 2025 को यह फिल्म थिएटर में रिलीज भी कर दी जाएगी। फिल्म को देखने के लिए आपको पूरे 1 घंटा और 50 मिनट का समय देना होगा जिसमें हॉरर का एक अलग एक्सपीरियंस आपको मिलेगा।

14 साल के बाद एक बार फिर जागेगा मौत का डर:

आपको बता दें के साल 2011 में इसका पांचवा पार्ट आया था और अब पूरे 14 साल के बाद फ्रेंचाइजी अपने मोटिवेशन के साथ डेथ से जुड़े हुए ट्रुथ को लेकर एक बार फिर से हाजिर होने जा रही है।

जीवन की सच्चाई है कि जो दुनिया में आया है उसे वापस जाना ही है और जब वह वक्त आ जाता है तो इंसान कहीं भी हो मौत उसे नहीं छोड़ती है। कुछ इसी तरह की कहानी आपको इस आने वाली फिल्म में देखने को मिलेगी। एक बार जब आप इस ट्रेलर को देखेंगे तो मौत के डर का नया एहसास आपको होगा।

Final Destination Bloodlines

PIC CREDIT IMDB

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

जैसा कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है दर्शकों के लिए फिल्म के इंतजार को और भी ज्यादा मुश्किल कर दिया है। जिन लोगों को हॉरर सस्पेंस और सुपरनैचुरल पावर एचडी फिल्में देखना पसंद है उन्हें यह फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आएगी।

1 मिनट 9 सेकंड के ट्रेलर में जिस तरह दिखाया गया है कि जब इंसान की मौत का वक्त करीब आता है तो कैसे उसे मौत हर हाल में ढूंढ लेती है यह सब देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।

Final Destination Bloodlinesक्यों देखना चाहिये ये फ़िल्म यहाँ जानिए

PIC CREDIT IMDB

ट्रेलर देख कर ही आपको हॉरर का जो एहसास होगा, अगर आप हॉरर जोनर लवर है तो ये फ़िल्म आप किसी हाल मे मि नहीं कर सकते है।ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक गिलास टूटता है जिसका उकड़ा बर्फ मे गिरता है और वो ही बर्फ दूसे ग्लास मे डाल कर उसमे बेवरेज को सर्व किया जाता है

ये सब जिस तरह का ट्रॉमा क्रिएट करेगा आप आगे का सीन देखने के लाइट बेकरार रहेंगे के क्या ये ड्रिंक कोई पियेगा या नहीं।

READ MORE

Nyra Banergee Birthday 2025: 38वाँ जन्मदिन मना रही टीवी की पिशाचिनी नायरा ने रेड हॉट ड्रेस में उड़ाए सबके होश।

The Liver King Review hindi: ब्रायन जॉनसन के जीवन की सच्चाई को दिखाती फ़िल्म, कैसे उत्थान से पतन की तरफ गए ब्रायन जॉनसन।

Anushka Sen Viral Video: नील नितिन मुकेश ने, ली इस एक्ट्रेस की क्लास।

5/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now