“कश्मीर मुद्दे पर बनी” कुछ नया खोजने वालो के लिए एक “हॉट टॉपिक”

Tanaav 2 review in hindi

Tanaav 2 review in hindi:सोनी लिव ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई नई वेब सीरीज ‘तनाव 2’ जो की अपने सीज़न 1 की सफलता के बाद आज रिलीज करदी गई है। जिसमे आपको 12 एपिसोड देखने को मिलते हैं जिनकी लेंथ 40 से 45 मिनट की हैं।

जिसकी कहानी की बात करें तो कशमीर और वहां होने वाली पॉलिटिक्स जैसे मुद्दे पर बुनी गई है।
हालाकि इस तरह की कहानियां पहले भी कई फिल्मों में देखने को मिल चुकी हैं जिसमे हमे हर बार दिखाया जाता है की कुछ टेररिस्ट ओर्गनाइजेशन मिल कर भारत को बरबाद करने का प्लान बनाते हैं।
हालाकि यह सीरीज इजराइली शो ‘फौदा’ से इंस्पायर है ।

तनाव 2 की कास्ट- रजत कपूर, शशांक अरोड़ा,अरबाज खान,मानव,गौरव अरोड़ा

तनाव 2 की कहानी- इस फिल्म की स्टोरी की बात करें तो यह भी पुराने जमाने की टिपिकल फिल्मों जैसी ही है जो की कश्मीर जैसे सेंसिटिव मुद्दे पर बेस्ड है। इसमें हमें बहुत सारे टेररिज्म ग्रुप देखने को मिलते हैं जिसमें से एक सबसे ज्यादा उपद्रवी ग्रुप ‘हरकत’ है । इस सीरीज की कहानी हमारे सामने दो पस्पेक्टिव से दिखाई जाती है जिसमें पहले कश्मीर के रहने वाले निवासि क्या सोचते हैं

2 1

PIC CREDIT INSTAGRAM sonyliv

क्यू उन्हे यह लगता है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है और वह अपने आप में एक अलग देश है,और दूसरा वो आतंकी ग्रुप । इस आतंकी ग्रुप की बात करें तो उसका मुखिया ‘उमर रियाज’ है जिसके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए भारत सरकार की तरफ से एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ग्रुप बनाकर भेजा जाता है जो कि इन सभी आतंकवादी ग्रुप को रोकने का काम करते हैं। सीरीज में कश्मीर के लोगों के सैड पार्ट को भी दिखाने की कोशिश की गई है

जिसे देखने पर बहुत से ऐसे पल आते हैं जिन्हें देखकर आप काफी इमोशनल हो जाते हैं। इसके लीड रोल की बात करें तो जुनैद (शशांक अरोड़ा) और मीर साब ये दोनो कैरेक्टर्स इस सीरीज में काफी इंपोरटेंट है क्युकी सीज़न 2 के पार्ट 2 में इनका काफी योगदान है।

सीरीज में हमे रजत कपूर भी देखने को मिलते है जो की किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नही है ये अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं अन्य कलाकारों की बात करें तो अरबाज खान भी एक छोटे से कैमियो में नजर आते है।

Tanaav 2 Review In Hindi

PIC CREDIT INSTAGRAM sonyliv

टेक्निकल एस्पेक्ट- सीरीज की सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है जोकि आपको इसके हर एक सीन में नजर आती है साथ में बेहतरीन कलर ग्रेडिंग भी देखने को मिलती है।इसके बैकग्राउंड स्कोर की बात करें तो यह भी अच्छा है।

सीरीज की खराब चीजे- इस सीरीज में बहुत सारी कमियां है इसकी सबसे बड़ी कमी है कि इसे अधूरा ही छोड़ दिया गया है क्योंकि फिलहाल इसके 6 एपिसोड को ही रिलीज किया गया है आगे की कहानी हमें सीजन 2 के पार्ट 2 में देखने को मिलेगी।


अगर आपको इंटेंस पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट नहीं है तो यह सीरीज आपके लिए नहीं है। इसमें दिखाया गए आतंकी ग्रुप को भी ज्यादा पावरफुल नहीं दिखाया है जोकि कहानी के लिए एक बड़ा ड्रॉ बैक (कमी) साबित हुआ।

क्यों देखे यह सीरीज- अगर आपको कश्मीर मुद्दे पर बना एक्शन से भरपूर कंटेंट देखना है तो यह है सिर्फ आपके लिए,फिर चाहे बात हो सभी एक्टर्स की बेहतरीन परफॉर्मेंस की या फिर कश्मीर की जनता के दिल में बसे दर्द की जिसे यह सीरीज बखूबी हमारे सामने लाकर रखती है की कैसे वहा रहने वाले लोगो की जिंदगी इस खून खराबे से हर दिन इफेक्ट होती है।

READ MORE

“थिएटर में हुई थी महा फ्लॉप” OTT पर रही हिट कैसे बदली इन फिल्मो ने अपनी किस्मत

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now