Tamil movie Jana Nayagan poster review:तमिल सुपरस्टार विजय जिन्हें उनके फैंस प्यार से थालापथी विजय भी बुलाते हैं, इनकी अपकमिंग फिल्म विजय 69 ‘जना न्यागन’ का पोस्टर आज गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज कर दिया गया। जिसे देखकर पूरा सोशल मीडिया काफी उत्साहित है, तो वहीं दूसरी ओर उनके फैंस दुखी भी हैं।
क्योंकि विजय 69 इनके करियर की आखिरी फिल्म होने वाली है जिसके बाद विजय हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेने वाले हैं और अपने जीवन की नई पारी को पॉलिटिक्स के रूप में शुरू करने वाले हैं। जिसके लिए उन्होंने तमिलगा वेत्री कझगम पार्टी को चुना है। बताया यह भी जा रहा, कि विजय जल्दी ही इस पॉलीटिकल पार्टी में बड़ा पद ग्रहण करेंगे। आईए जानते हैं क्या है फिल्म विजय 69 के इस पहले पोस्टर का राज़ और करते हैं इसका रिव्यू।

PIC CREDIT X
विजय 69 पोस्टर ब्रेकडाउन-
अपनी इस नई फिल्म के पहले पोस्टर में विजय ने कुछ खास इशारा तो नहीं दिया और ना ही फिल्म की स्टोरी के बारे में बताया। वह एक नॉर्मल सेल्फी पोज़ में मोबाइल लेकर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। जिनके पीछे बहुत सारे लोगों का मजमा लगा हुआ है या यूं कहें के इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनकी यह फिल्म पॉलीटिकल मुद्दे पर बनी होगी। अब क्योंकि यह विजय की आखिरी फिल्म है तो इसमें उन सभी पॉलिटिकल फिल्मों से हटकर यूनीक कहानी जरूर देखने को मिलेगी।
विजय की पिछली फिल्में-
बीते साल 2024 में विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम रिलीज हुई, जिसे तमिल के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6000 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया, जिसने टोटल 459 करोड रुपए की कमाई की थी। हालांकि फिर भी विजय कि यह फिल्म एवरेज कैटेगरी में ही आती है, जिसका एक बड़ा कारण इसका भारी भरकम बजट है जोकि तकरीबन 380 से 400 करोड़ तक था। अब देखना यह होगा कि विजय की आखिरी फिल्म कलेक्शंस के मामले में फिर से झंडे गाड़ पाती है या नहीं।
अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म-
साल 2023 में आई विजय की फिल्म लियो जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था जिसकी टोटल कमाई की बात करें, तो यह तकरीबन 600 करोड रुपए थी। हालाकि फिल्म को बनाने में 250 करोड़ से 300 करोड रुपए का खर्च आया था और फाइनली इस मूवी को सुपरहिट का तमगा भी मिला और साथ ही विजय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का भी।