Tabaah :एक दिल छू लेने वाली कहानी या सिर्फ एक और लव स्टोरी

Tabah Movie Review hindi

Tabah Movie Review hindi:परमीश वर्मा की तबाह फिल्म को 18 अक्टूबर से सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया है। आज इस आर्टिकल में हम रिव्यु करने जा रहे है तबाह फिल्म की, जानते है क्या ये फिल्म आपका टाइम डिजर्व भी करती है या नहीं, और साथ ही ये भी जानेंगे कि इस फिल्म में कितनी अच्छाई है और कितनी बुराई।

तबाह के ट्रेलर ने सभी को आकर्षित किया था ट्रेलर को देख कर ऐसा ही लगा था के जितनी भी फिल्मे पॉलीवूड में बनाई जा रही है,उन सब फिल्मो से इसमें कुछ अलग और अच्छा देखने को मिलेगा। और ट्रेलर की तरह ही फिल्म ने भी हमें निराश नहीं किया।पूरी फिल्म में परमीश वर्मा की एक्टिंग शानदार रही है। निर्माता ने फिल्म को हमारे सामने बहुत अच्छे से प्रस्तुत किया है।

पंजाबी फिल्मे ज्यादातर हंसी मज़ाक वाली ही होती है पर तबाह उस तरह की फिल्म नहीं है ये फिल्म पंजाबी सिनेमा से थोड़ा हट कर बनायीं गयी है।

तबाह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tabaah Box Office Collection)जानने के लिये यहाँ क्लिक करें

स्टोरी

फिल्म की स्टोरी बेस है एक ऐसे आशिक़ के ऊपर जो अपनी मोहब्बत में तबाह हो चुका है। परमीश वर्मा जिस लड़की से प्यार करते थे,वो लड़की इनको छोड़ कर जा चुकी है। अब ये शराब सिगरेट पी-पी कर अपनी ज़िंदगी बर्बाद करने में लग गया है। इन सब परेशानियों से निकालने के लिए इसका दोस्त इसका बहुत साथ देता है और इसे सँभालने की पूरी कोशिश करता है।

परमीश के दोस्त के रूप में धीरज कुमार दिखाई दे रहे है। धीरज ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। तबाह को आप एक हलकी फुलकी लव स्टोरी कह सकते है। प्यार के साथ-साथ ये अच्छी दोस्ती को भी दर्शाती है। कहानी प्यार मोहब्बत दोस्ती भाई चारा इन सब में कही खो जाती है और इन सब के बीच ये समझ नहीं आता है के आखिर कहानी है क्या। पर जादा दिमाग पर ज़ोर न डालते हुए जो भी कहानी थी वो अच्छी थी।

फिल्म बहुत लम्बी न होकर दो घंटा बीस मिनट की है। इतनी लम्बी होकर भी ये फिल्म आपको बोर नहीं कराती। फिल्म आपको बहुत जादा इमोशनली फील कराती है। इसकी कहानी कही-कही पर डिप्रेसिंग भी हो जाती है। फिल्म की राइटिंग को बहुत खूबसूरती से लिखा गया है।

प्रदर्शन

फिल्म के सभी कलाकारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जिसमे सबसे अच्छी अगर किसी ने एक्टिंग की है तो वो है परमीश वर्मा , इनके साथ ही इनके दोस्त का किरदार निभाने वाले धीरज कुमार का प्रदर्शन भी काफी प्रभावशाली रहा।बाकि कलाकार कवि सिंह परमीश वर्मा सभी ने अपने कामो को अच्छे से किया है।

तबाह पूरी तरह से भावनाओं पर आधारित है।अगर इसके किसी भी एक्टर की प्रदर्शन में थोड़ी सी भी कमी रहती तब,फिल्म के इमोशन इतने अच्छे से शायद न निकल पाते। सभी कलाकारों के करेक्टर के इमोशन को अच्छे से फील कराती है।

डायरेक्शन

फिल्म का निर्देशन भी परमीश वर्मा ने ही किया है। तबाह में अगर आप सबसे जादा प्रभावित होंगे तो वो है परमीश वर्मा,पर एक्टर के तौर से कही ऊपर निर्देशक के रूप में। एक फिल्म निर्देशक के रूप में परमीश वर्मा ने बहुत अच्छा काम किया है। इस फिल्म के बाद हम इनको भविष्य में और फिल्मे डायरेक्ट करते देखना चाहते है।तबाह को देख कर ऐसा लगता है के पंजाबी सिनेमा को एक अच्छा डायरेक्टर मिल गया है। जिस तरह का डायरेक्शन इन्होने इस फिल्म को दिया है वो बहुत ही खूबसूरत है।

अगर आप इस फिल्म को लव स्टोरी की तरह देखने जा रहे है तो फिल्म में ऐसा कुछ नहीं दिखाया है। ये फिल्म एक टूटे हुए आशिक़ की कहानी को बयां करती है।

तबाह फिल्म के कमजोर पहलू

तबाह फिल्म में इतने अलग अलग तरह के पहलुओ को दिखाया जाता है। जो हमारे दिमाग को भटकाते है बहुत से ऐसे सीन है जो फिल्म में न भी होते तब भी फिल्म पर कोई ख़ास असर देखने को नही मिलता। तबाह अपने टॉपिक पर सीधे खड़े न होकर भटकती रहती है। इस तरह की स्टोरी बॉलीवुड में हमे पहले भी बहुत बार देखने को मिल चुकी है। पर पॉलीवूड में इस फिल्म से पहले इस तरह की कहानी पर काम नहीं किया गया है।

फिल्म में किसी भी प्रकार के एडल्ट सीन नहीं है आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से दिया ढाई स्टार दिये जाते है।

READ MORE

क्या फिल्म में पाकिस्तान को दिखाया गया है बेहतर? shahkot movie controversy explained

5/5 - (1 vote)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment