Something in The Rain Hindi Dubbed:साऊथ कोरियन सीरीज ‘सम थिंग इन द रेन‘जो की 2018 में 16 एपिसोड के साथ JTBC पर रिलीज़ की गयी थी इसके सभी एपिसोड की लेंथ की बात की जाए तो यह 70-90 बीच के है। 2018 की यह एक सुपर डुपर हिट वेबसिरीज बनी यही कारण था के हिंदी दर्शको को इसकी हिंदी डबिंग रिलीज़ का इंतज़ार था अभी यह सीरीज एयरटेल स्ट्रीम पर हिंदी में उपलब्ध करवा दी गयी है। 12 फ़रवरी से इसे अमेज़न एमएक्स प्लयेर पर हिंदी डबिंग के साथ मुफ्त में भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
कहानी 30 वर्षीय युवती Jung Yoo-jin के ऊपर आधारित है जो की एक कॉफी कम्पनी में काम करती है। इसके कई बार ब्रेकअप हो चुके है और अब इसे तलाश है एक अच्छे रिलेशन शिप की जिसके साथ यह अपनी पूरी ज़िंदगी बिता सके जिन की एक बेस्ट फ्रंड है और इसका भाई विदेश से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभी जल्दी घर वापस लौटा है।

PIC CREDIT IMDB
इत्तेफाक से इसकी जॉब जिन की कम्पनी में ही लग जाती है। पहले तो जिन को पता ही नहीं लगता के कब अपने से छोटे लड़के से इसे प्यार हो जाता है। और यह प्यार कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि ज़िंदगी भर साथ रहने वाला है।
अब जिन तो उम्र में बड़ी होती है और जिससे यह प्यार कर रही है वो छोटा साथ ही यह लड़का इसकी बेस्ट फ्रंड का भाई भी तब क्या जिन अपने प्यार को पाती है या नहीं यही सब बहुत उतार चढ़ाव के साथ इस सीरीज में देखने को मिलता है जिसे देख कर ऐसा लगता है के मेकर ने इसे बहुत प्यार से बनाया है।

PIC CREDIT IMDB
बहुत सारे इमोशन एंगल इस तरह से कहानी में डाले गए है देखने वाले को ऐसा लगता है के यह सब कुछ इसके साथ ही हो रहा है। यह सीरीज नहीं एक नशा है जिसे पूरा खत्म किये बिना रहा नहीं जाता। यह सीरीज हमें यह बताते है के प्यार को करने की कोई सीमा नहीं होती यह किसी भी उम्र में हो सकती है। अगर आप भी किसी रिलेशन में है तब यह आँखों से होकर सीधे दिल को टक्कर देगी जो शायद कभी न भुला पाने वाला अनुभव हो।
जिस तरह से प्यार के स्पर्श को यहाँ पेश किया है वो एक अलग दुनिया में ले कर जाता है यह हमें खुद से और दूसरे से प्यार करना सिखाती है बताती है के इस टेंशन प्रॉब्लम भरी दुनिया में थोड़ा रुको ठहरो अपने लिए अपने प्यार के लिए थोड़ा वक़्त निकालो वेलेंटाइन डे के लिए यह एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है।
READ MORE
A Nights War: राक्षस और युद्ध की कहानी,क्या यह अगली गेम ऑफ थ्रोंस बन पाई?
किचन की उथल पुथल वाली मिसेज़ मूवी देखने से पहले जाने फ़िल्म के बारे मे यह 5 बाते।