Sarfrosh 2 Announced by Amir Khan On 25th Anniversary Of Sarfrosh

Sarfrosh 2 Announced by Amir Khan On 25th Anniversary Of Sarfrosh

Amir khan के साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई और कलाकार सरफ़रोश फिल्म की 25 साल पूरे होने की खुशी में मनाये गए जश्न में शामिल हुए और सबने इस फिल्म से जुड़ी अपनी यादें फैन्स के साथ शेयर की। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए फिल्म के लीड रोल एक्टर आमिर खान ने इस फिल्म के सीक्वेल पार्ट की घोषणा कर दी है जिससे फैन्स के दिलों को काफी ठंडक का एहसास हुआ है क्यूंकि आमिर खान ने इस फिल्म का अनाउंसमेंट ऐसे समय पर किया है जब फैन्स को इस फिल्म की बहुत जादा ज़रूरत भी है।


आइये जानते है सरफ़रोश फिल्म की 25 साल पूरे होने के जश्न से जुड़ी कुछ बातें और 67j तक आ सकता है सरफ़रोश फिल्म का अगला पार्ट।

सरफ़रोश के बारे में –

साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म सरफ़रोश जिसके मुख्य कलाकारों में आमिर खान का नाम जुड़ा हुआ है और इनके साथ सोनाली बेंन्द्र हीरोइन की तरह नज़र आयी थी। अन्य कलाकारों में नसीरुद्दीन शाह,नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी,मुकेश रिशी,स्मिता जयकर,मनोज जोशी,सुकन्या कुलकरनी,उपासना सिंह जैसे नाम शामिल थे। इस एक्शन और थ्रीलर से भरी हुई फिल्म के डायरेक्टर थे जॉन माथेव माथान जिसे 30 अप्रैल 1999 को बॉक्सऑफिस पर रिलीज किया गया था और इस फिल्म को 8 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था जिसने बॉक्सऑफिस पर 33.45 करोड़ का कारोबार किया था और उस साल की सफल फिल्मों में अपना नाम फ़र्ज़ कराया था।

क्या थी फिल्म की कहानी?

25 साल पहले रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म की कहानी एक ऐसे लडके की जिंदगी से हम सबको रूबरू कराती है जो मेडिल स्टूडेंट होता है और उसके भाई को आतंकवादियों के द्वारा मार दिया जाता है और पिता को बुरी तरह से घायल कर दिया जाता है। जिसके बाद वो जवान लड़का होनी मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर भारतीय सेना को ज्वाइन कर लेता है ताकि आतंकवादियों से बदला ले सकें अपने भाई की मौत का और पिता को दी गयी परेशानियों का।

आमिर खान ने किया बड़ा ऐलान, जल्द शुरू जोगा काम सरफ़रोश 2 का –

आमिर खान अपनी पूरी टीम के साथ सरफ़रोश फिल्म के 25 साल पूरे होने की खुशी में रखी गयी पार्टी जो एक तरह से स्क्रीनिंग शो था उसमे शामिल हुए और इस मौके पर फैन्स के लिए एक और बड़ा ऐलान फिल्म के डायरेक्टर जॉन माथेव माथान के द्वारा कर दिया गया है की बहुत जल्द सरफ़रोश फिल्म के सीक्वेल का काम शुरू किया जायेगा जो पिछली फिल्म के आगे की कहानी को दिखाएगी।

इस स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से बात करते वक्त जब आमिर खान से सरफ़रोश 2 के बारे में पूछा गया तो उन्हों ने कहाँ की हाँ ये हम सबके भी दिल की बात है कि हम एक बार फिर इस फिल्म के सीक्वेल के साथ आये लेकिन हमे उपयुक्त स्क्रिप्ट का इंतज़ार है। आमिर खान ने कहा कि माथेव के साथ मिलकर जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जायेगा जिसके लिए जॉन माथेव ही एक डायरेक्टर होंगे।


आगे आमिर खान और नसीरुद्दीन एक दूसरे का मुँह देखकर हस्ते है और बताते है कि अगर आप लोगों को यादव होगा तो हमने पिछली सरफ़रोश में ही इसके सीक्वेल पार्ट आने का हिंट दे दिया था जिसपर हमको काम करना है लेकिन बस सही वक्त और सही स्क्रिप्ट का इंतज़ार है।

25 th एनिवर्सरी में कौन कौन हुआ शामिल –

सरफ़रोश फिल्म के 25 साल पूरे होने पर रखी गयी स्क्रीनिंग पार्टी में आमिर खान कासुअल लुक में नज़र आये जिसमें उन्होंने नीली जीन्स और डार्क ब्लू कलर कि टी शर्ट ओहनी हुई थी और सोनाली बेंद्रे ने रेड कलर का गाउन पहना हुआ था।इनके अलावा कुछ अन्य फिल्म के कलाकार जैसे प्रदीप रामसिंह रावत,मकरण्ड देशपांडे,गोविंदा नामदेव,अखिलेन्द्र मिश्रा आदि कलाकार भी शामिल हुए।

Murder in Mahim Review hindi

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now