salmankhan sanjaydutt:सलमान खान और संजय दत्त की पहली फिल्म थी “साजन” जो कि 30 अगस्त 1991 को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन किया था लॉरेंस डिसूजा ने, जो कि एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। “साजन” में फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ कादर खान भी थे।
इसका बजट था 1.58 करोड़ का। “साजन” ने भारत में 10 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो 18 करोड़ की कमाई की थी। सलमान और संजय दत्त की आखिरी फिल्म थी “सन ऑफ सरदार”, इसके बाद ये दोनों एक साथ नजर नहीं आए।
क्या सलमान खान और संजय दत्त एक साथ आने वाले हैं?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और संजय दत्त एक साथ एक ही फिल्म में मेन लीड में काम करने वाले हैं। अब अगर बॉलीवुड हंगामा किसी खबर को छाप रहा है तो इसमें सच्चाई तो होनी ही है। यह फिल्म कई वर्षों के बाद गांव पर आधारित होने वाली है, जिसका नाम “गंगा राम” बताया जा रहा है।
आज के टाइम में गांव पर फिल्में बनना बॉलीवुड में लगभग बंद सी हो गई है। ऐसा नहीं है कि लोग गांव पर आधारित फिल्मों को देखना पसंद नहीं करते। अगर ऐसा होता तो “पंचायत” जैसी सीरीज इतनी हिट कैसे रहती? लोग देखना चाहते हैं ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी फिल्मों को, पर प्रोड्यूसर बड़े लेवल की फिल्में बना कर उन्हें ग्रैंड बनाने की कोशिश में लगा रहता है। मलयालम फिल्में ज्यादातर ग्रामीण पृष्ठभूमि पर ही बनी होती हैं और ये फिल्में अपने मजबूत कंटेंट की वजह से सक्सेस भी रहती हैं।
“गंगा राम” को सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी “सलमान खान प्रोडक्शन” के द्वारा ही प्रोड्यूस किया जाना है। सलमान खान के प्रोडक्शन ने इससे पहले भी “बजरंगी भाईजान”, “चिल्लर पार्टी”, “हीरो”, “ट्यूबलाइट” जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया है। यह बात सभी जानते हैं कि संजय दत्त और सलमान खान की दोस्ती बहुत पुरानी है। ये दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं। ये दोनों “ये है जलवा” और “चल मेरे भाई” में भी एक साथ काम कर चुके हैं, जो दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद की गई थीं।
READ MORE