देखें आर आर आर’ के अनदेखे सीन क्या बन सकती है रोंगटे खड़े कर देने वाली डॉक्यूमेंट्री

RRR Behind and Beyond REVIEW

RRR Behind and Beyond REVIEW:2022 में आई राजामौली की आरआरआर ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक नया आयाम दिया, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ के अपने बजट के साथ 1400 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया। अब 2024 की एंडिंग में इसकी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म को OTT पर लाया गया है आईए जानते हैं कि क्या देखने को मिलता है हमें इस डॉक्यूमेंट्री में।

आर आर आर बिहाइंड ऑन बियोंड डॉक्यूमेंट्री रिव्यू

आर आर आर बिहाइंड ऑन बियोंड डॉक्युमेंट्री फिल्म की सफलता के बाद इसके निर्देशक राजामौली ने या डिसाइड किया के अब इसकी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म लेकर आना चाहिए जिसमें बिहाइंड द सीन को दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। जिससे हमें यह पता लगता है कि इस फिल्म को बनाने में कितनी मेहनत की गई थी।

यह डॉक्यूमेंट्री हमें दिखाती है के किसी फिल्म को बनाने में कितनी परेशानियों और मेहनत की जरूरत होती है ट्रिपल आर का हर एक सीन बहुत ही हाई लेवल पर शूट किया गया था। वह तो हमें इस फिल्म को देखकर ही पता लगता है इस डॉक्यूमेंट्री में हमें कुछ ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जो फिल्म में दिखाई नहीं दिए थे। आर आर आर बिहाइंड ऑन बियोंड का वन ऑफ द बेस्ट सीन था रामचरण की एंट्री वाला सीन।

इस पूरे सीन को इस डॉक्यूमेंट्री के अंदर बहुत ही डिटेलिंग के साथ दिखाया गया है। जहां हमे यह देखने को मिलता है की कैसे अभिमन्यु चक्र को तोड़ने के लिए अकेले ही उसके अंदर प्रवेश करता है जहां से अभिमन्यु के पास निकलने का कोई भी रास्ता नहीं होता है पर फिर भी वह वहां से निकलकर बाहर आता है इन सब चीजों को जिस तरह से डिटेल में हमें दिखाया जाता है वह रोंगटे खड़े करने वाला है।

यह डॉक्यूमेंट्री आपके दिल और दिमाग पर एक अलग ही छाप छोड़ने वाली है अगर आपने इससे पहले रिलीज हुई कई डॉक्यूमेंट्री देखा होगा तो यह उन जैसी डॉक्यूमेंट्री जैसी नहीं है इसे एकदम अलग तरह से प्रेजेंट किया गया है। जिन दर्शकों को फिल्म मेकिंग के बारे में नहीं पता ,वह इस डॉक्यूमेंट्री को देखकर यह पता लगा सकते हैं कि एक फिल्म को बनाने में किस तरह की मेहनत की जरूरत होती है।

ट्रिपल आर के हर एक सीन को बहुत ही डिटेलिंग में दिखाया गया है कि किस तरह से और किन-किन परिस्थितियों में किन परेशानियों के साथ यह सीन शूट किए गए थे।अभी यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर सिर्फ इंग्लिश में ही देखने को मिलेगी पर इसमें बहुत ही आसान इंग्लिश को इस्तेमाल किया गया है जिसके माध्यम से आसानी से इसकी कहानी को समझा जा सकता हैं।

आप इस डॉक्यूमेंट्री को अपनी फुल फैमिली के साथ बैठकर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं जिसे 27 दिसंबर से स्ट्रीम कर दिया गया है।

REED MORE

जाने कैसे ‘डॉक्टर’ वेब सीरीज ने दर्शकों को किया निराश

जानिये कैसे एक बार फिर Squid Game Season 2 ने बड़ा दी दिल की धड़कन

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment