जानिये कैसे एक बार फिर Squid Game Season 2 ने बड़ा दी दिल की धड़कन

Squid Game Season 2 Review HINDI

Squid Game Season 2 Review HINDI:साउथ कोरिया की एक डिस्टोपियन वेब सीरीज जिसमें आपको थ्रिलर के एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस करने को मिलेगा यह 2021 में रिलीज की गई थी जिसका नाम था स्क्वायड गेम।

हॉरर और थ्रिलर से भरे इस शो में आपको टोटल 9 एपिसोड देखने को मिले थे जिसकी वजह से आपका इंटरेस्ट लास्ट तक बना रहा था।इस शो को दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला था जिसकी वजह से इसकी रेटिंग भी बहुत हाई गई थी। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले टॉप शोज में से एक है स्क्वाड गेम नाम का यह शो।जिसकी रेटिंग 8* की है।

FILMYDRIP 5 3

PIC CREDIT X

अब लंबे समय के बाद दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है और इस शो के सीजन 2 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। 26 दिसंबर 2024 को यह शो दुनिया भर में रिलीज कर दिया गया है। बात करें अगर इंडिया में इस शो के रिलीज टाइम की तो 26 दिसंबर दोपहर 12:30 बजे इस थ्रिलर सीरीज को रिलीज किया गया।

दर्शकों का मोस्ट अवेटेड शो जिसकी कहानी गेम से जुड़ी हुई है काफी लंबे इंतजार के बाद रिलीज किया गया। आईए जानते हैं शो से जुड़ी कुछ बातें क्या यह शो आपकी एक्सेप्टशन को पूरा करेगा और थ्रिलर के जिस हाई लेवल का आपको इंतजार था,क्या यह शो एंटरटेनमेंट के सारे एलिमेंट आपको देने में कामयाब रहा है या नहीं आईए जानते हैं।

स्क्वाड गेम सीजन 2 स्टोरी-

जैसा कि आप सब जानते हैं कि इसके सीजन वन की कहानी ऐसे खिलाड़ियों पर बेस है जो फाइनेंशली पूरी तरह से डिस्ट्रॉय हो चुके हैं और यह गेम किसी गोल्डन चांस से कम नहीं है उनके सामने। एक ऐसा मौका पूरे 456 खिलाड़ियों को दिया जाता है जिसमें वह इस मौत के खेल को जीत कर मिले हुए आर्थिक पुरस्कार से अपने जीवन को वापस पटरी पर ला सकते है।

FILMYDRIP.COM 1

PIC CREDIT X

पहले के मुकाबले इस बार की कहानी ज्यादा प्रोस्पेक्टिव है –

जैसा कि हर दर्शक की तमन्ना होती है कि किसी भी शो का आने वाला सीजन पहले से ज्यादा बेहतर और इंगेजिंग हो तो यह शो आपको बिल्कुल वैसा ही मिलने वाला है। शो में आपको पहले से ज्यादा कहानी को थ्रिलिंग हॉरर और गूजबंप्स वाले सीन्स देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से यह शो आपके एक्सपेक्टशंस पर एकदम खरा उतरेगा।

पहले सीजन के मुकाबले इस बार गरीबी और लोगों के कर्ज को और भी ज्यादा बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया है जिसकी वजह से कहानी भी पहले की तुलना में ज्यादा भावनात्मक । जहां से सीजन वन खत्म हुआ था सीजन 2 की कहानी आपको उसके आगे की देखने को मिलेगी।

Squid Game Season 2 Review HINDI

PIC CREDIT X

स्क्विड गेम सीजन 2 एपिसोड इनफार्मेशन –

थ्रिलर हॉरर और सस्पेंस से भरे हुए इस शो का सीजन 2 जिसे हाल ही में रिलीज किया गया है, पहले के मुकाबले आपको इस सीजन में दो एपिसोड कम देखने होंगे लेकिन कहानी पहले से ज्यादा इफेक्टिव दिखायी गयी है । सीजन 2 के टोटल 7 एपिसोड रिलीज किए गए हैं जिनका रनिंग टाइम लगभग 1 घंटे के आसपास का है।

शुरुआत के दो एपिसोड की कहानी बिल्ड अप में ही निकल जाती है लेकिन जैसे ही तीसरा एपिसोड स्टार्ट होता है और गेम का सिलसिला शुरू होता है लास्ट तक आप शो से पूरी तरह से इंगेज हो जाएंगे । बीच में पांचवे एपिसोड का एक सीन जिसमें सारे प्लेयर एक साथ एक बड़े से हाल में इकट्ठा दिखाए गए हैं।

Squid Game Season 2 Review HINDI

PIC CREDIT X

आपको थोड़ा सा बोर कर सकता है क्योंकि वहां पर ऐसा कुछ भी इंपोर्टेंट होता हुआ नहीं दिखाया गया है जिस तरह से सबके सब वहां पर इकट्ठा है। लेकिन उसके बाद एक बार फिर से जब आप कहानी से जुड़ जाएंगे तो लास्ट तक यह शो आपको कहीं भी हिलने नहीं देगा।

ओपन एंडिंग शो, सीजन 3 है पक्का –

जिस तरह से शो की एंडिंग की गई है आपका मुंह खुला का खुला रह जाने वाला है। वैसे तो इस बात की खबर फैंस को पहले ही लग चुकी है के इस गेम का सीजन 3 आएगा लेकिन जिस तरह से सीजन 2 की एंडिंग की गई है इस बात की कन्फर्मेशन हो गई है के स्क्वायड गेम सीजन 3 आना ही है।

कहानी को लास्ट तक नहीं दिखाया गया है,सस्पेंस थ्रिलर और हॉरर से भरा हुआ यह गेम आपके रोमांचकारी सफर को और भी आगे तक ले जाएगा।

फाइनल वर्डिक्ट –

अगर आपको इस शो के सीजन वन ने मजा दिया था तो आपको सीजन 2 भी पूरे मजे देगा।क्योंकि इसमें सियोंग गी-हुन को मेकर्स ने जिस तरह से रिप्रेजेंट किया है वहा कहानी बहुत ज्यादा इंगेजिंग हो जाती है।

किस तरह 456 खिलाड़ी गेम में एंट्री करते हैं और किस किस तरह की सिचुएशन को हैंडल करते हुए आगे बढ़ते हैं यह सब देखकर आपको एकदम नया एक्सपीरियंस मिलता है । ये शो मस्ट वॉच केटेगरी डिजर्व करता है जिसे लाइफ में एक बार देखना तो बनता ही है।

हमारी तरफ से शो को दिये जाते है पांच में चार स्टार

READ MORE

जानें ‘दा नाईट एजेंट’ सीजन 2 की रिलीज़ डेट क्या होने वला है इसमें खास

भारत में नेटफ्लिक्स पर इस टाइम रीलीज़ होगी स्क्विड गेम सीज़न 2

5/5 - (1 vote)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment