आगया है माल मसाले वाले क्वीन वू का सीजन 2, हिस्टोरिकल जोनर का मस्ट वॉच शो

Queen Woo Part 2 Review

Queen Woo Part 2 Review:अगर आप कोरियन ड्रामा और माल मसाले वाले कॉन्टेन्ट के शौकीन है तो आपने ज़रूर कोरियन ड्रामा क्वीन वू के सीजन 1 का पार्ट 1 देखा होगा जो अपने मसालेदार कॉन्टेन्ट के लिए खूब चर्चा का विषय बना था।

इस कोरियन ड्रामा मे आपको टोटल 4 एपिसोड देखने को मिले थे जिसमें क्वीन वू जो मेन लीड करैक्टर है, उसके पति ( किंग ) की एक युद्ध के दौरान मौत दिखाई गयी थी और उसके बाद ही इस शो की असली कहानी शुरू हुई थी जो अब आपके लिए एंड तक रिलीज कर दी गयी है।


अब आप इस क्वीन वू की कहानी को लास्ट तक देख सकते है। आज हम इस आर्टिकल मे आपको बताएंगे के इस ड्रामा के कितने एपिसोड है और आगे कहानी क्या मोड लेगी, शो मे आपको क्या खामियाँ नज़र आने वाली है और क्या विशेषता जिसकी वजह से आपको ये शो देखना चाहिए।

क्वीन वू सीजन 2 की कहानी –
इस शो की कहानी क्वीन वू के करैक्टर के साथ शुरू होती है जिसका हस्बैंड मर चुका है और अब वो अकेली है। इस राजा के करैक्टर मे आपको जे सी डब्लू नज़र आएंगे जिसे किसी ने जहर दे कर मार दिया है। अब इसकी रानी क्वीन वू और इसके राज्य पर कई लोगों की नज़र है जो इन दोनों पर कब्जा करना चाहते है।


शो मे क्वीन का करैक्टर बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है क्यूंकि अगर क्वीन चाहे तो किंग के भाइयों मे से किसी एक से शादी कर के किंग के भाई को पूरी सत्ता का मालिक बना सकती है लेकिन कहानी मे एक्चुअल मे क्या होगा ये जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

शो के कितने एपिसोड है?
क्वीन वू के पार्ट 2 मे आपको पहले पार्ट की ही तरह 4 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिसमें इस शो की कहानी पूरी होती दिखाई गयी है।अगर आपने अभी तक पार्ट वन नहीं देखा है तो आपको टोटल 8 एपिसोड देखना होंगे इस सीरीज की कहानी को पूरा करने के लिए।एक इंट्रस्टिंग कहानी है जिसमें क्वीन वू की कशमकश वाली स्थिति को दिखाया गया है।

शो की कमियाँ –
क्वीन वू नाम के इस शो मे जो एक कमी सबसे ज्यादा शो पर इफ़ेक्ट डाल रही है वो है शो का प्रेजेंटेशन। जिस तरह पूरे शो को डार्क एटमौसफेयर मे फिल्माया गया है, कहीं पर भी आपको थोड़ी भी रौशनी वाले सीन्स नहीं देखने को मिलेंगे जो इस शो की कमी है।

जिसकी वजह से शो मे दिखाए गए एक्शन सीन्स उतना ज्यादा इम्प्रेसिव नहीं लगते है जितने ज्यादा हो सकते थे।इस शो मे आपको फर्स्ट पार्ट की तरह कोई भी माल मसाला नहीं देखने को मिलेगा अगर आप इस शो को माल मसाले वाले एक्सपेक्टेशन के साथ देखेंगे तो आपको थोड़ी निराशा मिल सकती है।

शो के प्लस पॉइंट –
क्वीन वू पार्ट 2 मे आपको एडल्ट सीन्स तो नहीं मिलेंगे लेकिन अगर आप एक्शन के फैन है तो आपको पूरी जंग इस शो मे दिखाई जाने वाली है। खूब सारा मार काट, गहरे षणयंत्र, पॉलिटिक्स सब कुछ देखने को मिलेगा।

अगर आप एडल्ट के साथ थोड़ा हिस्टोरिकल, थोड़ा पॉलिटिकल, थोड़ा षणयंत्रकारी, थोड़ा करैक्टर्स का आपसी कन्फलिक्ट सब कुछ एक ही शो मे देखना चाहते है तो ये शो आपके लिए बना है एक बार इस शो को ज़रूर देखें।

निष्कर्ष :
ओवर ऑल एक बेहतरीन शो है जिसमें आपको सारे मज़े मिलेंगे लेकिन एक कमी के साथ कि आप इसे हिंदी मे नहीं देख पाएंगे। ये ड्रामा कोरियन लैंग्वेज मे है तो आप इंग्लिश सबटाइटल के साथ इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment