Party Till Die mx player trailor breakdown in hindi:जब से अमेजॉन ने एमएक्स प्लेयर को खरीदा है,तब से मानो एमएक्स प्लेयर के भीतर एक नया जोश आ गया है। जिसमें एक के बाद एक बंदूक की गोलियों की तरह, इस पर वेब सीरीज आती चली जा रही हैं।
साथ ही एमएक्स प्लेयर एक स्ट्रेटजी के तहत आगे बढ़ रहा है।जिसमें सभी शोज़ यूथ यानी यंग जेनरेशन को टारगेट करके ही बनाए जा रहे हैं। इसी के चलते अभी-अभी यानी 20 दिसंबर 2024 को अमेजॉन एमएक्स प्लेयर कि आने वाली वेब सीरीज ‘पार्टी टिल डाई’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसे देखने पर शो की कहानी मर्डर मिस्ट्री पर आधारित लग रही है।
yeh party karegi slay… literally! 🔪🤫#PartyTillIDie releasing 24 Dec for FREE on Amazon MX Player 🔥🔜@rusk_media #RuskMedia #PartyTillIDie #PartyTillIDieOnAmazonMXPlayer#AmazonMXPlayer #ComingSoon pic.twitter.com/UI1yqrUZjj
— Amazon MX Player (@amazonMXPlayer) December 20, 2024
‘पार्टी टिल डाई स्टोरी-
शो के मुख्य किरदार में ‘अवनीत कौर’ दिखाई दे रही हैं। जिन्हें आपने साल 2023 में आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म टिंकू वेड्स शेरू में हीरोइन के अवतार में देखा होगा। शो की कहानी पर आएं तो इसमें एक टीनएज ग्रुप को दिखाया गया है, जिनमें 6 से 7 दोस्त शामिल हैं।
जोकी एक प्राइवेट फार्म हाउस में पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है। जब इन्हीं में से इनके एक दोस्त का मर्डर हो जाता है। जिसकी खबर पुलिस को देने की बजाय सभी कोशिश करते हैं,लाश को छुपाने की। अब क्या यह सभी लाश को छुपा पाते हैं या फिर पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं। कौन है इस मर्डर के पीछे यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी वेब सीरीज।
PIC CREDIT IMDB
शो कि यूनीकनेस-
जैसा कि आप जानते हैं यह एम एक्स प्लेयर यानी एमेजॉन की वेब सीरीज है।जिस कारण शो की प्रोडक्शन क्वालिटी जबरदस्त है।साथ ही कहानी में दिखाया गया माहौल भी विआईपी है,जिसे देख कर आप इसके किरदारों से कनेक्ट पर पाएंगे।
क्या आपके समय को डिजर्व करती है-
इससे पहले आपने इसी कॉन्सेप्ट पर बनी सैकड़ो फिल्में देखी होंगी, साथ ही बहुत सारे क्राईम शोज़ भी इसी कहानी पर बने दिख जाते हैं। जिसे देखते हुए एमएक्स प्लेयर का यह दांव कुछ खास नहीं लगता। हालांकि रिलीज से पहले शो के बारे में ज्यादा कहना ठीक ना होगा।फिलहाल इस वेब सिरीज की रिलीज़ डेट कन्फर्म नहीं की गई है।जैसे ही रिलीज़ डेट कन्फर्म होगी,सबसे पहले फिल्मीड्रिप पर इसकी जानकारी दी जाएगी।
READ MORE
ऑफिस अफेयर करने वालों के लिए अमेज़न मिनीटीवी की मुफ्त पेशकश
Swipe crime:ठुकरा के मेरा प्यार जैसी एक और वेब सीरीज जल्द ही आ रही है इस ओटीटी पर।