Namacool Review amazonminitv:अमेज़न मिनी टीवी पर एक शो आया है नामाकूल अगर आप छपरी है और छपरी के विडिओ और शो देखना पसंद करते है तो ये शो आपके लिए है इस शो का अगर हम एक लाइन में रिव्यू करें तो इसे छपरियो का मिर्ज़ापुर बोल सकते है। फिल्म में दिखाए जाने वाले सभी कलाकार,फिर चाहे वो हीरो हो विलन हो या हीरोइन ही क्यों न हो सब के सब फिल्म में छपरी है। तो आइये इस शो की अच्छे से हवा निकालते है।
मिनी टीवी पर एक फिल्म रिलीज़ की गयी है जो की बड़ी ही अतरंगी सी है इसके पूरे 7 एपिसोड आपको देखने को मिलेंगे। पहले एपिसोड के टाइम की बात करे तो ये हमें 50 मिनट का देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज के नाम के अनुसार ही ये फिल्म नामाकूल ही है। फिल्म में बहुत से एडल्ट वल्गर चीज़े दिखाई गयी है तो आप इस सीरीज को फैमिली और बच्चो के साथ बैठ कर न ही देखे तो अच्छा है।
कहानी पीयूष और मयंक की है जिनको अपनी ज़िंदगी में कुछ चाहिये होता है वो है तरक्की और पैसा इसके लिए ये दोनों कुछ भी करने को तैयार है।इसी बीच इनकी मुलाकात एक लोकल गुंडे से होती है। आगे क्या-क्या होता है इनके साथ कौन सी लड़की इनकी ज़िंदगी में आकर तूफान मचाती है इसके लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी।
इस सीरीज का ट्रेलर देख कर ही आप अंदाज़ा लगा सकते है के इस सीरीज में आपको क्या-क्या देखने को मिलने वाला है। फिल्म देखते टाइम आपको अपना दिमाग बिलकुल भी नहीं लगाना है अगर आपने अपना दिमाग लगा दिया तो ये सीरीज आपको अच्छी नहीं लगेगी क्युकी फिल्म में दिमाग लगाने जैसा कुछ है ही नहीं।
फिल्म के मेकर बहुत ज़ादा इंस्पायर थे मिर्ज़ापुर से इस लिए इन्होने अपनी फिल्म में मिर्ज़ापुर से बहुत से मिलते जुलते सीन निकाले है। सीरीज देख कर लगता है स्क्रिप्ट राइटर ने इसकी स्टोरी लिखने से पहले मिर्ज़ापुर देखि बाद में इसकी स्टोरी लिखी। सीरीज में डायलॉग ठीक ठाक है फनी है ,जो आपके चेहरे पर स्माइल क्रिएट कर सकते है। पर फिल्म आपको छपरी जैसा अहसास जरूर करवाती है।
शो की कहानी लखनऊ में बेस है और इस शो की शूटिंग भी लखनऊ में ही की गयी है। पर जो बोली इस सीरीज में एक्टरों को बोलते दिखाई जा रही है इस तरह की भाषा का इस्तेमाल लखनऊ में तो कोई भी नहीं करता है। पता नहीं डायरेक्टर ने लखनऊ के किस कोने से इस सीरीज की भाषा को उठाया है।
अगर आप को ऐसी सीरीज देखने में अच्छी लगती है जिसमे आपको अपना दिमाग बिलकुल भी न लगाना पड़े तो आप इस फिल्म को देख सकते है।
कहानी से लेकर करेक्टर तक के न कोई सर है न पैर अगर आपको ठरकी फिल्मे देखना पसंद है तब आप इस सीरीज को देखे काफी अच्छी लगेगी।