24 जनवरी 2025 के दिन आई तमिल इंडस्ट्री की ओर से नई फिल्म “मिस्टर हाउसकीपिंग” जिसकी स्टोरी राइटिंग और डायरेक्शन “अरुण रवि चंद्रन”ने किया है। कहानी मुख्य रूप से ऑनेस्ट राज (हरी भास्कर) और इसी (लॉसलीया मरियम) के इर्द गिर्द बुनी गई है।
फिल्म की शुरुआत होती है उस समय से जब कॉलेज बंद होने वाला होता है,तभी ऑनेस्ट, जिसे प्यार करता था वह इस लड़की यानी “इसी” को प्रपोज करता है,पर उसके द्वारा इस प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया जाता है। इसके बाद अगला सीन हमें कुछ समय आगे का दिखाया जाता है,जहां पर ऑनेस्ट पूरी तरह से बेरोजगार है।
उसके पास कोई नौकरी नहीं है और इसके लिए वह मजबूरन एक हाउसकीपिंग की जॉब को चुनता है। हालांकि वह यहाँ नहीं जानता कि यह जॉब उसे इस लड़की इसी के करीब ले जाएगी जिसने उसे रिजेक्ट किया था। हालांकि पैसों की तंगी के कारण वह जॉब को भी नहीं छोड़ पाता और जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है इसी, जो ऑनेस्ट को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी।

PIC CREDIT IMDB
अब उससे दोस्ती हो जाती है। पर फिर से कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलता है, जहां पर इसी की सगाई हरीश नारायण नाम के लड़के से तय हो जाती है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।
OTT रिलीज़ डेट:
थिएटर में भले ही फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रियाएँ मिली हों पर इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि जैसे ही इसे OTT पर रिलीज़ किया जाएगा यह ट्रेंडिंग पर आने में सक्षम रहेगी। इसके OTT रिलीज़ की बात करें, जिसे आज 25 मार्च 2025 के दिन अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ रिलीज़ कर दिया गया है,जिनमें अमेज़न प्राइम वीडियो, टेनकोटा,सिम्पली साउथ फिल्म और आहा तमिल शामिल हैं।
कास्ट और तकनीकी पहलू:
फिल्म के मुख्य किरदार में हरी भास्कर (ऑनेस्ट राज) और लॉसलीया मरियनेसन (इसी) दिखाई देते हैं, जबकि नारायण ने हरीश का रोल निभाया है। इसके अलावा अन्य सपोर्टिंग रोल की बात करें तो इनमें कई नए चेहरे देखने को मिले हैं।
मूवी के म्यूज़िक की बात करें तो इसे ओशो वेंकट ने दिया है,जो कहानी का मूड सेट करता है और रोमांटिक माहौल बनाए रखता है। सिनेमैटोग्राफी काज़ीम कोलू तोमर वर्मा और आर ने संभाली है, जिन्होंने चेन्नई के माहौल को खूबसूरती से दिखाने की कोशिश की है और वह कामयाब भी रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें, तो पिंक विला और मीडिया हिंदुस्तान जैसे बड़े वेबसाइट्स के अनुसार,इसने तमिलनाडु में पहले दिन काफी कछुए की रफ्तार से कमाई की थी। जिसमें तकरीबन 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक रही।
इसका मुख्य कारण डायरेक्टर विशाल की फिल्म “मद गज राजा” थी जो इसके साथ रिलीज़ की गई थी और उसने बढ़िया ओपनिंग भी हासिल की थी। तो वहीं इसके लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो फिल्म “मिस्टर हाउसकीपिंग” ने अपने लाइफटाइम में 5 करोड़ रुपये कमाए हैं। हालांकि कुछ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म ने 10 से 15 करोड़ के बीच कमाई की है। हालांकि अंतिम कलेक्शन तो इसके आधिकारिक आंकड़ों पर ही निर्भर करते हैं।
READ MORE
Chhorii 2 Teaser,एक बार फिर आएगी लाल साड़ी वाली आत्मा
Ash Review:एलियन, डर और रहस्यों से उलझी हुई फिल्म।
Top 5 Korean Drama: कोरियन ड्रामा लवर्स के लिए 2025 के मस्ट वॉच कोरियन ड्रामा हिंदी में