Chhorii 2 Teaser REVIEW:नुशरत भरुचा की छोरी 2 का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है।यह ट्रेलर भी छोरी वन के जैसा ही हॉरर और थ्रिलर से भरा हुआ है। इस बार भी इसे विशाल फुरिया ने ही डायरेक्ट किया है। नुशरत भरुचा के साथ यहाँ सोहा अली खान, सौरभ गोयल भी मुख्य भूमिका में होने वाले हैं।
छोरी 2, 26 नवंबर 2021 हॉरर फिल्म छोरी का दूसरा भाग है जो कि अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की गई थी। छोरी 2 को भी प्राइम वीडियो पर ही रिलीज़ किया जाना है।फिल्म का प्रोडक्शन टी-सीरीज़ के द्वारा किया जा रहा है। छोरी 2 की शूटिंग को 2023 में खत्म कर दिया गया है, कुछ प्रॉब्लम के चलते इसकी रिलीज़िंग में देरी हुई।
कैसा है ट्रेलर
छोरी 1 के जैसा ही दूर कहीं गन्ने के खेत में लालटेन लिए एक छोटी बच्ची अपनी माँ को ढूंढ रही है। “वो खेत फिर से, वो खतरा फिर से” लिख कर आता है और लड़की के पैरों में रस्सी बंध जाती है, ऐसा लगता है कि कुएं के अंदर इसे किसी ने खींच लिया है।
पीछे से एक आवाज़ आती है “वो आवाज़ फिर से जाग गई है”। वह छोटी बच्ची नुशरत भरुचा की बेटी है जो कि एक आत्मा के कब्ज़े में हो गई है और वह आत्मा बोल रही है कि तेरी बेटी अब मेरी है। अगले सीन में नुशरत भरुचा खुद को एक कुएं में पाती है,जहाँ इसके चारों ओर मरी हुई औरतों की आत्माएँ हैं। अब यहाँ से शुरुआत होती है एक नए खौफ की।
इस बार शो में काला जादू, तंत्र-मंत्र, आत्मा के साथ और भी बहुत मिस्ट्री देखने को मिलने वाली है। इसे 11 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।

PIC CREDIT YOUTUBE
छोरी 1 के बारे में
रात के बजे हों तीन और इस बीच घड़ी का अलार्म बजे, इसी समय घर की लाइट बुझे और दो हाथ ताली बजाते दिखें, सिर्फ हाथ बाकी का शरीर न दिखे तो इसे क्या बोलेंगे?
इसे बोलेंगे डर। इस तरह की कहानी बहुत सी सुनी थी पर जब छोरी आई तब इस डर को हमने टीवी के सामने बैठ कर महसूस भी किया। छोरी ने एक दर्शक के तौर पर हमें वो डर दिया था जो कई दिनों तक हमारे दिमाग में बैठा रहा था। फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह एक ऐसे पति-पत्नी की है जो शहर से दूसरी जगह एक गन्ने के खेत के अंदर बने घर में आ कर छिप जाते हैं।
यह घर दिखने में तो आम घर जैसा लगता है पर यहाँ आत्माओं का वास होता है। तीन बच्चे जो छिपा-छिपी खेलते हैं, वही लाल कपड़ों में एक औरत जो हमेशा अपना चेहरा छिपाए रहती है दिखाई देती है ,यह कौन है कोई भी नहीं जानता। कहानी में मोड़ तब आता है जब एक पुराना रेडियो बजता है और छिपा-छिपी वाले खेल की शुरुआत हो जाती है।
छोरी का असली भूत इसकी कहानी ही है। छोरी अगर अभी तक आपने नहीं देखी है तो आज ही देखें, यह प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
READ MORE
Ash Review:एलियन, डर और रहस्यों से उलझी हुई फिल्म।
Top 5 Korean Drama: कोरियन ड्रामा लवर्स के लिए 2025 के मस्ट वॉच कोरियन ड्रामा हिंदी में
Ishq Murshid: दो साल पुराना, हाईएस्ट रेटिंग, टीन ऐजर्स को दीवाना बनाने वाला शो