Crew
तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें ये तीनों कड़ी मेहनत करने वाली महिलाएं दिखाई गई है जो पेशे से एयरहोस्टेस होती है।इस फिल्म में आपको हसीं मज़ाक के साथ साथ किस तरह ये टीम एयर होस्टेस बड़ी परेशानी में फंस जाती है दिखाया गया है। एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है ये जिसको डायरेक्शन दिया है राजेश कृष्णन ने 29 मार्च को रिलीज हो रही फिल्मों में एक है क्रू फिल्म।
2- Godzila x Kong: the new empire
Adam Wingard के द्वारा निर्देशित फिल्म जिसमें आपको एक मॉन्स्टर से जुड़ी कहानी दिखाई गई है। गोडजिला एक ऐसे साम्राज्य की कहानी दिखाता है जिसमें पूरी तरह से हर कोई खुद को खो देगा।हम अपने साम्राज्य को भूल कर उन्ही की दुनिया में खोने वाले है।
गोडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एमपायर का प्रीमियर लॉस एन्जल्स के एक टीसीएल नाम के चीनी थिएटर में 25 मार्च को किया जायेगा और फिर उसके बाद 27 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म को रिलीज कर दिया जायेगा।उसके बाद 29 मार्च को संयुक्त राज्य अमेरिका में इस फिल्म को वार्नर ब्रदर्स के द्वारा रिलीज किया जायेगा।जो एक एक्शन साइंस फिक्शन ड्रामा होने वाला है।
3- Tillu Square
ये एक कॉमेडी फिल्म है जो 29 मार्च रिलीजिंग फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की कहानी काफी ग्रिपिंग वाली होने वाली है तेलुगु भाषा की इस रोमांस से भरी हुई कॉमेडी फिल्म को मल्लिक राम द्वारा निर्देशित किया गया है और इसका निर्माण सिथारा इंटरटेनमेंट्स और फॉर्चून फॉर सिनेमाज के बैनर तले किया गया है इसके प्रोडूसर है सूर्यदेवरा नागा वामसी।2022 में आयी फिल्म डी जे टिल्लू का सीक्वेल पार्ट होने वाली है ये फिल्म।जिसे आप 29 मार्च से थिएटर्स में एन्जॉय कर पाएंगे।
4- UP Files
उत्तर प्रदेश की इस कहानी को फिल्माया गया है चित्तौडग़ढ़ राजस्थान में। UP की कुछ सच्ची घटनाएं तो कुछ काल्पनिक घटनाओं को लेकर इस फिल्म को बनाया गया है जिसके निर्देशक है नीरज सहाय और कहानी लिखी है स्टेनिश गिल ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो इसमें आपको देखने को मिलने वाले है मनोज जोशी,मंजरी फडनीस, अली असगर,मिलिंद गुनाजी आदि।
ये एक थ्रीलर और सस्पेंस से भरी हुई कहानी है जिसको देख कर आपके रोंगटे खडे हो जायेंगे। एक ऐसी साजिश का खुलासा होते हुए आप इस फिल्म में देखेंगे जिससे पूरा राज्य घिरा हुआ है लेकिन पूरी तरह से अनजान।29 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म में आप उत्तर प्रदेश से जुड़ी इस रहस्यमयी कहानी को जानने के लिए थिएटर्स में जाकर एन्जॉय कर सकते है।
5- Welcome Wedding
राखी सावंत की इस फिल्म में आपको फैमिली एंटरटेनमेंट का मजा मिलने वाला है एक ऐसी कहानी है जिसे देख कर आपको उसकी वास्तविकता पर पूरी तरह से संदेह होने वाला है। एक बाप बेटे के बीच की कहानी किस तरह से अनुचित फैसले से होकर गुज़रती है बड़े इंट्रेस्टिंग और इंटरटेनिंग वे में दिखाया गया है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें आपको राखी सावंत मुख्य रोल में नज़र आएंगी जो अपने वास्तविक जीवन की तरह ही फिल्म में भी एक एक्ट्रेस का रोल प्ले कर रही है जो अपनी शादी के साथ साथ हनी मून का भी लाइव टेलीकास्ट कराने वाली है।कॉमेडी फिल्म देखने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है ये फिल्म जिसे आप 29 मार्च को थिएटर्स में देख सकेंगे।
6- Bengal 1947
अकाशादित्य लामा के द्वारा निर्देशित और इन्ही के द्वारा लिखी गई एक बेहतरीन कहानी है बंगाल 1947 जिसमें आपको भारत के विभाजन के समय किस प्रकार बंगाल पर प्रभाव देखने को मिला था खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है।फिल्म के मुख्य कलाकारो में आपको देवोलीना भट्टचार्य, ओंकार दास मनीपुरी,आदित्य लखिया,सोहैला कपूर,अंकुर अरमाम आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।पार्टिओं की इस कहानी के बीच आपको बहुत ही खूबसूरत प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।29 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म को आप थिएटर्स में जाकर एन्जॉय कर सकते है।
अजय देवगन की शैतना की वजह से हुई फ्लॉप टाइगर श्रॉफ की गणपत