Midnight at the Pera Palace season 2 review in hindi:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज
बात करें इसकी कहानी की तो इस वेब सीरीज में टाइम मशीन को दिखाया गया है जिसका इस्तेमाल करके दो कपल्स पुराने टाइम में फंस जाते हैं, जिनके वापस अपने घर पहुंचने की जद्दोजहद पर इस सिरीज़ की कहानी बेस्ड है।
नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक नई वेब सिरीज़ रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘मिडनाइट एट द पेरा पैलेस’ है। क्योंकि यह सीरीज ‘तुर्की’ की है जिसका सीजन 2022 में आया था। एक लंबे अंतराल के बाद सीजन 2 देखने को मिलेगा।
इसके जॉनर की बात करें तो यह साइंस फिक्शन और ड्रामा है। सीरीज में हमें 8 पार्ट देखने को मिलते हैं जिनकी लेंथ 40 से 50 मिनट की है। सिरीज़ की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी उम्दा है जिसके हर एक सीन को बड़े स्तर पर शूट किया गया है।
कहानी- जैसे कि आप जानते हैं इस सीरीज का सीजन 1 पहले ही आ चुका है हालांकि सीजन 2 में कोई भी रीकैप नहीं दिखाई देता, बात करें सीजन 1 की तो उसकी कहानी में एसरा (हाजल काया) अहमेत (तांसू बिसेर) टाइम ट्रेवल करके साल 1919 की टाइमलाइन में गलती से पहुंच जाते हैं,
पर जब वह अपनी पुरानी टाइमलाइन में वापस जाना चाहते हैं तो एक्सीडेंटली फिर से वह गलत टाइमलाइन 1995 में पहुंच जाते हैं यहीं पर सीजन 1 का एंड कर दिया गया था।
बात करें सीजन 2 की कहानी की तो इसमें भी सीजन 1 की कहानी को कंटिन्यू रखा है जिसमे एसरा और अहमेत अब्भी अपने घर जाने की कोशिश कर रहे हैं और 2019 की टाइम लाइन में जाना चाहते हैं।
लेकिन जब वह दोनों साल 1995 में जाते हैं तब उस समय के हिसाब से बहुत सारे ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जिसमें उस समय के आजादी के आंदोलन को भी दिखाया गया है और दूसरी तरफ इन दोनों पर पुलिस को शक हो जाता है जिससे पुलिस ऑफिसर्स भी इनकी तलाश में जुट जाते हैं।
क्या यह दोनों सही सलामत अपनी टाइमलाइन में अपने घर पहुंच पाते हैं या नहीं या सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह सीरीज जो की नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘हिंदी’ में उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट- क्योंकि यह सीरीज नेटफ्लिक्स के प्रोडक्शन में बनाई गई है जिस कारण से इसकी क्वालिटी में कोई भी समझौता नहीं किया गया जो कि आपको स्क्रीन पर भी नजर आता है। सीरीज में पुराने एरा को दिखाया गया है,
जिसमें लाइटिंग का काफी सटीक इस्तेमाल किया गया है जो कि इसके दृश्य को और भी लुभावना बनाते हैं। सिरीज़ की कलर ग्रेडिंग काबीले तारीफ है जोकि आपको पुराने समय को जीने का मौका देती है।
खामियां- इस वेब सीरीज में टोटल आठ पार्ट है जिस कारण से इसकी कहानी काफी खींची गई है जिसके कारण तीसरे पार्ट के बाद आप बोरियत महसूस करने लग जाते हैं।
सीरीज में टाइमलाइन के कांसेप्ट को ज्यादा क्लेरिटी से नहीं दिखाया गया है जिसके कारण जिन दर्शकों ने सीजन 1 नहीं देखा है उन दर्शकों को इसकी कहानी समझने में परेशानी हो सकती है।
फाइनल एस्पेक्ट- अगर आपको टाइम ट्रेवल फिल्में पसंद है या फिर आप हैरी पॉटर की जादुई दुनिया से अटैचमेंट फील करते हैं तो आप इस वेब सीरीज को बिल्कुल भी मिस ना करें।
जैसा कि आप जानते हैं यह सीरीज तुर्की की है जिस कारण से इसमें दिखाई गई सभी लोकेशंस भी काफी खूबसूरत हैं जिन्हे देख कर आप ऐसा फील करेंगे जैसे की आप किसी बीते हुए साल का सपना देख रहे हों। हालांकि इसमें कई एडल्ट सीन भी देखने को मिलते हैं जिसके कारण आप इसे फैमिली के साथ बिल्कुल भी नहीं देख सकते।
2.5/5 स्टार