इस दिन रिलीज़ कर रहा है अमेज़न प्राइम “मटका ”हिंदी में

Matka 2024 Hindi OTT Release Date

Matka 2024 Hindi OTT Release Date:मटका तेलगु भाषा की एक्शन थ्रीलर फिल्म जो की रिलीज़ हुई थी 14 नवंबर 2024 को ‘करुणा कुमार’ के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल नहीं रही जितनी की फिल्म से उम्मीदे थी। फिल्म में वरुण तेज का प्रदर्शन अच्छा था।अब मटका फिल्म हिंदी में किस ओटीटी पर रिलीज़ की जायेगी आइये जानते है।

कब होगी ओटीटी रिलीज़

मटका एक तेलगु पीरियड एक्शन थ्रीलर फिल्म है। जिसका निर्देशन और लेखन करुणा कुमार ने किया। वरुण तेज,नवीन चंद्र,अजय घोष.नोरा फ़तेहि,मीनाक्षी चौधरी जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 5 दिसम्बर से मलयालम,तमिल,तेलगु,कन्नड़,हिंदी भाषा में अमेज़न प्राइम विडिओ पर देखने को मिलने वाली है। तो अगर आपको मटका फिल्म का इतंज़ार था तो इस गुरुवार यह फिल्म आपको प्राइम विडिओ पर हिंदी में देखने को मिल जायेगी।

कैसी है मटका

हमारी फिल्म इंडस्ट्री में जो फिल्में चलने लगती है उन फिल्मों को तोड़-मरोड़ कर बार-बार पेश किया जाता है। जैसा कि अभी हॉरर कॉमेडी फिल्मो के साथ किया जा रहा है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री पर बाहुबली का हैंगओवर अभी भी नहीं उतरा।कई फिल्में सालार, केजीएफ, बाहुबली जैसी बनाई गई पर हर फिल्म इन फिल्मो जैसी नहीं बन सकती क्युकी इतिहास दोहराना इतना आसान नहीं है।

2 घंटे 39 मिनट की यह फिल्म 1958 और 1982 के साल की दिखायी गयी है। कहानी एक मज़दूर की है जो विशाखा पट्नम आकर जुवे में अपना हाथ जमाता है। यही से यह एक बड़ा गैंगेस्टर बन जाता है। अब इसकी ज़िंदगी में बहुत से उतार चढ़ाव देखने को मिलते है। फिल्म में जुवे में होने वाले घोटाले को अच्छे से दर्शाया गया है।

रत्न खत्री भारत के बड़े मटका किंग थे। इनकी पूरी कहानी इस फिल्म में अच्छे से दिखायी गयी है। इस फिल्म को आप अपना टाइम दे सकते है यह फिल्म एक बार देखने लायक है। फिल्म को बनाया तो केजीएफ सलार जैसा है पर यह फिल्म उस तरह की बन नहीं पायी जैसा की इसे बनना था।

READ MORE

Vikrant Massey retirement:विक्रांत मैसी ने आखिर क्यों बॉलीवुड को छोड़ा?

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment