Abhishek Bachchan I Want To Talk OTT Release Date:2024 की हिंदी लैंग्वेज ड्रामा फिल्म जिसे 22 नवंबर 2024 को रिलीज किया गया था। 2 घंटे 2 मिनट की इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है।इसने बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है जो की काफी निराशाजनक है।
इसकी एक वजह यहां भी है कि इस फिल्म का प्रमोशन ठीक तरह से नहीं किया गया। जब इस फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत की गई तब तक बहुत देर हो चुकी थी।मद्रास कैफे और पीकू जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर शुजीत सरकार और रितेश शाह ने इस फिल्म को लिखा है।अभिषेक बच्चन की इस फिल्म के राइट्स को अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अधिग्रहण किया है।
आई वांट टू टॉक रिलीज डेट अमेजॉन प्राइम-
जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया है इस फिल्म के ओटीटी राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं। तब यह फिल्म आपको जनवरी के दूसरे हफ्ते में देखने को मिल जाएगी। अगर आपके शहर में यह फिल्म सिनेमाघर में नहीं लगी थी और आपको इस फिल्म का इंतजार है।
तब ये फिल्म आपको जनवरी 2025 में देखने को मिल जाएगी।जिसने भी इस फिल्म को देखा है उसे यह फिल्म बहुत पसंद आई है क्योंकि इस तरह की फिल्में हमारी भारतीय इंडस्ट्री में बहुत कम देखने को मिलती हैं।
फिल्म के फ्लॉप होने के तीन बड़े कारण-
इस तरह की फिल्में थिएटर में बहुत कम देखी जाती। हालाकि इस तरह की फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी सराहा जाता है। क्या वजह है आई वांट टू टॉक फिल्म के फ्लॉप होने की आइये जानते हैं।
1- फिल्म का निराशाजनक प्रमोशन-
फिल्म आई वांट टू टॉक का प्रमोशन जितना एक हफ्ते बाद किया गया था यह अगर एक हफ्ते पहले कर लिया जाता तब शायद इस फिल्म का प्रदर्शन इतना निराशाजनक ना रहता।
क्योंकि लोगों को पता ही नहीं था कि अभिषेक बच्चन जैसे बड़े कलाकार की कोई फिल्म भी आने वाली है। बड़ा बजट होने के बावजूद भी इस फिल्म का प्रमोशन नहीं किया गया।
फिल्म का प्रमोशन और मार्केटिंग सही तरीके से न होने पर दर्शकों तक उसकी पहुंच सीमित ही रह जाती है। इसलिए किसी भी फिल्म की रिलीज से पहले उसका प्रचार-प्रसार सही समय पर और प्रभावी तरीके से करना बेहद जरूरी है।
2-मेकर्स की लापरवाही-
फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म को सही से सिनेमाघरों में शो काउंट नहीं दिलाया। छोटे शहरों में तो यह फिल्म लगी ही नहीं और अगर बात करें बड़े शहरों की तो वहां भी इस फिल्म को बहुत ज्यादा शो काउंट नहीं दिए गए थे।अगर आप अपनी फिल्म को ज्यादा शोस नहीं दिलवा सकते तो आप ऐसी फिल्मों को डायरेक्ट ओटीटी पर ही क्यों नहीं रिलीज करते। क्यों अभिषेक बच्चन जैसे एक अच्छे एक्टर की छवि को इस तरह से खराब करने का काम किया जाता है।
3- कमजोर म्यूजिक-
आई वांट टू टॉक फिल्म में जॉर्ज जोसेफ का म्यूजिक था, जो की बहुत ही निराशाजनक रहा। फिल्म में एक भी ऐसा गाना नहीं था जिसे प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया जा सके, फिल्म रिलीज होने के एक हफ्ते बाद इसमें एक गाना डाला गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। क्योंकि किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए इसके गाने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
READ MORE