“थंगालान” के NETFLIX पर रिलीज़ न होने के कारण ?

Reasons for Thangalan not releasing on NETFLIX

Reasons for Thangalan not releasing on NETFLIX:विक्रम की थंगालान जो की 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ की गई थी। रिलीज के 4 महीने बाद भी यह फिल्म अभी तक ओटीटी पर स्ट्रीम नहीं करी गई है।

क्या वजह है कि नेटफ्लिक्स इस फिल्म को अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज नहीं कर रहा है। जबकि रिलीज़ से पहले ही थंगालान के ओटीटी राइट्स को नेटफ्लिक्स के द्वारा ग्रहण कर लिया गया था आईए जानते हैं कि नेटफ्लिक्स पर थंगलान के रिलीज न होने के क्या-क्या कारण रहे।

पा रंजीत के निर्देशन में बनी थंगालान फिल्म का बजट विकिपीडिया के अनुसार 100 करोड़ से 150 करोड़ तक बताया जा रहा है और थंगालान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 72 से 100 करोड़ का है थंगालान ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जितना कि इससे मेकर को उम्मीदे थी। अब लोगों को इसके नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने का इंतजार है। पर जो भी खबरे निकल कर आ रही है वह काफी हैरान करने वाली है।

सिनेमाघरों में विक्रम की इस फिल्म ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था ,पर वही क्रिटिक्स के द्वारा दिए गए रिव्यू पॉजिटिव रहे। ज्यादातर सभी बड़े क्रिटिक्स ने इस फिल्म को एक डीसेंट वॉच फिल्म बताया था। यही वजह थी कि दर्शकों को इसके ओटीटी का इंतजार बहुत बेसब्री से है। साथ ही जिनको सबसे ज्यादा इंतजार है वह है हमारी हिंदी ऑडियंस को । पर रिलीज के लंबे अरसे के बावजूद अब तक यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम नहीं की गई।

क्या वजह रही नेटफ्लिक्स पर थंगालान फिल्म के रिलीज न होने की

थंगालान फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी “स्टूडियो ग्रीन”ने मार्केट से एक बड़ा पैसा लिया था। क्योंकि मेकर को यह उम्मीद थी कि थंगालान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी ,और वह मार्केट से उठाया हुआ पैसा अदा कर देंगे।

पर दुर्भाग्यवश ऐसा ना हो सका यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फेल रही। जिससे इस फिल्म के प्रोड्यूसरों को मुनाफा छोड़ो जमा भी निकलना मुश्किल हो गया

इसके बाद इस फिल्म के मेकर को जो असली झटका लगा वह था नेटफ्लिक्स की ओर से उतना अमाउंट देने से मना कर दिया गया जितना की तय हुआ था। नेटफ्लिक्स ने कहा की फिल्म ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। तब हमारी तरफ से जितना इस फिल्म का तय अमाउंट था वह अमाउंट नहीं दिया जाएगा।

अब मेकर ने इस बात पर कहा कि जिस अमाउंट की पहले ही डील हो चुकी है हमें उतना ही अमाउंट चाहिए। मेकर के द्वारा यह भी कहा गया कि अगर हमें नेटफ्लिक्स से इतना अमाउंट नहीं मिला जितना की तय हुआ था,तब तक हम इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं होने देंगे।

यही वजह रही है कि यह फिल्म होल्ड पर है।

मेकर ने यह प्लानिंग करी थी कि उनकी अगली फिल्म कंगुवा जो की थंगालान फिल्म के बाद रिलीज की गई थी यह हिट होगी और मेकर मार्केट से लिया अपना कर्ज चुका देंगे इसके बाद मेकर कंगुवा और थंगालान दोनों फिल्मों को एक साथ नेटफ्लिक्स को दे देंगे पर कंगुवा फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया।

मेकर की सबसे बड़ी समस्या इस समय यह है कि मार्केट से लिया हुआ कर्ज और फिल्म “कंगुवा” का फ्लॉप होना, दोनों ही भारी पड़ रहे हैं।

यही एक वजह है कि यह दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होती नहीं दिख रही हैं कंगुवा फिल्म के राइट्स को नेटफ्लिक्स ने रिलीज से पहले ही खरीद लिया था और अब कंगुवा के फ्लॉप होने के बाद नेटफ्लिक्स उतना अमाउंट नहीं देने वाला जितना की तय किया गया था। शायद अब कंगुवा भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने से होल्ड हो जाए अब कंगुवा और थंगालान इन दोनों फिल्मों का फ्यूचर अंधकार में दिखायी दे रहा है।

नेटफ्लिक्स की गलती यह है कि उन्हें पहले से ही यह तय कर लेना चाहिए था। कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जैसा रहेगा, उसी के अनुसार फिल्म की कीमत तय की जाएगी। और अगर नेटफ्लिक्स इसे नहीं लेना चाहते हैं, तो ये फिल्म किसी दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। अब देखते हैं कि “थंगालान” ओटीटी पर रिलीज होती है या नहीं। ऐसी खबरों के लिए हमारे वेबसाइट “फिल्मीदृप” पर बने रहें।

READ MORE

दिसम्बर की इन कोरियन फिल्मो को “फ्री में देखे” मिस न करें

नवाजुद्दीन के बाद सोनी मेक्स पर अब ताहिर राज भसीन की बारी ये काली काली आंखे के बाद “साले आशिक” से मचायेंगे धमाल

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment