मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से एक एक्शन से भरपूर फिल्म 20 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म का नाम है मार्को, जिसे 30 करोड़ के बजट में बनाया गया है, और फिल्म ने रिलीज होते ही सिर्फ तीन दिनों के अंदर अपने बजट की पूरी रकम वसूल कर ली है।
फिल्म के मुख्य कलाकार हैं उन्नी मुकुंदन, जिनकी मास फिल्म को दर्शकों द्वारा इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि मार्को ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना लिए हैं। बात करें अगर इसकी रेटिंग की, तो 8.4 स्टार की रेटिंग इस फिल्म को IMDb पर मिली है।
फिल्म की कास्ट और टेक्निकल टीम
फिल्म के डायरेक्टर हैं हनीफ अदेनी, जिन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है। मुख्य कलाकारों में आपको उन्नी मुकुंदन के साथ युक्ति थरेजा, कबीर दुहान सिंह, सिद्धीक, जगदीश, अभिमन्यु थिलकन, रियाज खान, ईशान शौकत आदि कलाकार नजर आएंगे।
इस एक्शन फिल्म में आपको रवि बसरूर का म्यूजिक सुनने को मिलेगा, जो इस फिल्म को एक शानदार अनुभव बनाता है। बात करें अगर सिनेमाटोग्राफी की, तो चंद्रु सेल्वराज की सिनेमाटोग्राफी देखने को मिलेगी।
जिस तरह का एक्शन और हिंसा फिल्म में दिखाया गया है, इसने कई बड़ी एक्शन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
कम स्क्रीन लेकिन ज्यादा कमाई
उन्नी मुकुंदन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में आपको उनका एक अलग अवतार देखने को मिलेगा। अपने सामान्य जोनर से हटकर एकदम अलग मास परफॉरमेंस में उन्होंने फैन्स का दिल जीत लिया है।
इस फिल्म की रिलीज बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन के साथ हुई थी, जिसकी वजह से मार्को को ज्यादा स्क्रीन नहीं मिल पाई थीं। लेकिन जो भी स्क्रीन मिली, उनकी कमाई को मिलाकर फिल्म ने सिर्फ ग्रॉस कलेक्शन से ही अपना बजट वसूल कर लिया है।
मार्को ने बनाए नए रिकॉर्ड, बेबी जॉन को किया रिप्लेस
हिंदी सिनेमा में मार्को का ऐसा जलवा है कि लोग बेबी जॉन को देखने से ज्यादा मार्को को देखना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि कुछ थिएटर में बेबी जॉन को हटाकर मार्को को लगाया गया है, जिसके कारण इस फिल्म के शो काफी बढ़ गए हैं। अगर मार्को के टोटल हिंदी शोज की बात करें, तो लगभग 300 के आसपास शो सिर्फ हिंदी में हो गए हैं।
मलयालम और हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु में भी मचाएगी धमाल
मार्को ने मलयालम और हिंदी ऑडियंस को तो अपना दीवाना बना ही लिया है, लेकिन अभी इसकी तेलुगु और तमिल रिलीज बाकी है। इसके बाद यह फिल्म कामयाबी के नए मुकाम को हासिल करेगी। अगर रिलीज डेट की बात करें, तो 1 जनवरी 2025 को तेलुगु और 3 जनवरी 2025 को तमिल भाषा में यह फिल्म रिलीज होगी।
अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो भले ही फिल्म को कम स्क्रीन मिली हों, लेकिन यह फिल्म लगभग 70 करोड़ का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है और एक कामयाब फिल्म बन गई है।
इस फिल्म ने अब तक रिलीज हुई कई बड़ी एक्शन फिल्मों को ब्रूटालिटी के मामले में मात दे दी है, फिर चाहे वह एनिमल हो, केजीएफ हो या फिर आरआरआर। अगर आप भी संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल जैसी फिल्मों के फैन हैं, तो इस फिल्म को जरूर देख सकते हैं।
READ MORE


