marco malayalam film ott release date sony liv hindi:मलयालम फिल्म मार्को को 20 दिसम्बर 2024 को सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था।
किसी को नहीं पता था के ये एक इतनी बड़ी फिल्म होने वाली है 30 करोड़ से कम बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 110 करोड़ का कलेक्शन कर के भारत की अब तक की सबसे बड़ी मार काट वाली फिल्म बन गयी है। फिल्म बनाते वक़्त हनीफ खुद नहीं जानते थे के यह इतनी बड़ी हिट होने वाली है।
उन्नी मुकंदन ने अपने ब्रूटल परफॉर्मेंस से सबको चौका दिया ख़ास कर के बॉलीवुड के एनिमल और किल जैसी फिल्मो के मेकर को।
बहुत से लोगो ने इसे सिनेमा घरो में देखने से मिस कर दिया था अब उन लोगो को इसका ओटीटी रिलीजिंग का इंतज़ार है तो आइये जानते है कब और किस ओटीटी पर इसे रिलीज़ किया जाना है।
मार्को ओटीटी प्लेटफार्म
मॉलीवूड मतलब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री इस टाइम भारत में एक से बढ़कर एक फिल्मे ला रही है इनकी फिल्मो का बजट कम पर कंटेंट स्ट्रांग होने की वजह से यह बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से दस गुना तक पैसा कमाने में सफल रहती है 2024 में आयी सभी मलयालम फिल्मो ने हिंदी दर्शको को अपनी ओर खींचा है हाल ही में रिलीज़ हुई एक्शन थ्रिलर मार्को फिल्म को भी दर्शको की ओर से बहुत प्यार मिला।
हिंदी में जब इसे रिलीज़ किया गया था तो मार्को के पहले हफ्ते का परफॉर्मेंस बहुत बुरा था। इसने अपने पहले हफ्ते में मात्र एक करोड़ का कलेक्शन किया पर वो कहते है न के किसी फिल्म को बनाने में अगर जी जान लगा दिया जाए तो उसे हिट होने से कोई नहीं रोक सकता वैसा ही कुछ मार्को के साथ हुआ लोगो ने फिल्म देखि और अच्छे रिव्यु के माधयम से शोशल मिडिया पर यह ट्रेंड करने लगी।
बहुत सी वेबसाइट के जैसे ही,हमने भी अपनी अपडेट में यही बताया था की इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना है पर अब इसके ओटीटी राइट्स सोनी लिव के पास निकल कर आरहे है। यह अबतक की सबसे महंगी ओटीटी फिल्म है जिसको एक मोटी रकम का भुगतान करके सोनी लिव ने खरीद लिया है
सोनी लिव के पास मलयालम दर्शक बहुत ज़ादा है और ओटीटी प्लेटफार्म से अगर तुलना की जाए तो। शायद यही वजह है के सोनी लिव ने इसे एक बड़ी रकम के साथ खरीदा है। पर इससे नेटफ्लिक्स को एक बड़ा झटका लगा है।
कब रिलीज़ होगी मार्को हिंदी में सोनी लिव पर
मार्को को मलयालम तमिल तेलगु कन्नड़ भाषा के साथ अब हिंदी में भी रिलीज़ किया जायेगा। सबसे अच्छी बात यह की जो एक्स्ट्रा सीन एडिटिंग के टाइम पर निकाल दिए गए थे वो अब इसके एक्सटेंडेड वर्जन में हमें देखने को मिलेगा। यह फिल्म फ़रवरी के तीसरे हफ्ते में 20 फ़रवरी से 25 फ़रवरी के बीच सोनी लिव पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।
READ MORE
Sara Ali Khan Upcoming Movies: सारा अली खान की आने वाली फिल्में।
पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज़ कन्फर्म रिलीज़ डेट एंड टाइम