Manoj Bajpai upcoming film Police Station Mein Bhoot:बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स में से एक “रामगोपाल वर्मा” जो अधिकतर अपनी भूतिया और अंडरवर्ल्ड से जुड़ी हुई फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। और इस बार भी वे अपनी एक ऐसी ही नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है
“पुलिस स्टेशन के भूत” (Police Station Mein Bhoot) और अपनी इस फिल्म के हीरो के रूप में उन्होंने,दिग्गज कलाकार “मनोज बाजपेई” को अप्रोच किया है। जैसा की फिल्म के नाम से ही पता चल रहा है कि इसकी कहानी मुख्य तौर से हॉरर एलिमेंट्स पर बेस्ड होने वाली है। हालांकि मनोज इससे पहले भी कई हॉरर और थ्रिलर फिल्में कर चुके हैं, जिस कारण उन्हें पुलिस स्टेशन का भूत को करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी और साथ ही अपने इस रोल में भी वह बिल्कुल फिट बैठेंगे।
रामगोपाल वर्मा और मनोज बाजपेई का पुराना नाता:
यह पहली बार नहीं की मनोज,रामू के साथ कोई फिल्म कर रहे हो,बल्कि इससे पहले भी “कौन” और “सत्या” जैसी दमदार फिल्मों में राम गोपाल वर्मा के साथ काम कर चुके हैं। साथी खबर की पुष्टि भी निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी जिसमें उन्होंने शेयर किया कि वह अपनी इस नई आने वाली फिल्म पुलिस स्टेशन के भूत में मनोज बाजपेई के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित है क्योंकि यह पहली बार होगा जब वह मनोज के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म करेंगे।
मनोज बाजपेई की आने वाली फिल्में:
पुलिस स्टेशन के भूत के अलावा भी मनोज कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी नजर आने वाले हैं। जिनमें मनोज बाजपेई का सुपरहिट वेब सीरीज “द फैमिली मैन सीजन 3” शामिल है। हालांकि बीता साल 2024 मनोज के लिए कुछ खास अच्छा साबित नहीं हुआ जिसमें “भैया जी” और “डिस्पैच” देखने को मिली थी। हालांकि या उस तरह का कमाल नहीं दिखा पाई,जिस तरह से मनोज बाजपेई की फ़िल्में और वेब सीरीज परफॉर्म करती है।
क्यों साल 2023 रहा मनोज के लिए दमदार:
मनोज बाजपेई के लिए यह साल इसलिए काफी खास रहा था, क्योंकि इसी साल “जोरम”, “गुलमोहर” और “साइलेंस” जैसी फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई थी, भले ही यह सभी सुपरहिट ना रही हों,पर जिस तरह से मनोज की फिल्म “जोरम” को दर्शकों द्वारा काफी प्रशंसा मिली,साथ ही इसे कई बड़े अवार्ड भी मिले। जिसके चलते यह साल मनोज के लिए काफी खास रहा। अब देखने वाली बात होगी कि साल 2025 में मनोज बाजपेई अपनी फिल्मों से क्या कमाल दिखा पाते हैं।
READ MORE