Love Hurts movie Review in hindi:यूनिवर्सल पिक्चर्स की ओर से आज एक नई इंग्लिश फिल्म “लव हर्ट्स” को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। जिसे भले ही भारत में हिंदी डबिंग के साथ नहीं लाया गया हो, पर जल्द ही इसकी हिंदी डबिंग भी हमें देखने को मिल सकती है।
फिल्म का डायरेक्शन “जोनाथन ईयूसेबीओ” ने किया है, जिन्होंने इससे पहले साल 2024 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल गाए’ के स्टंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था। बात करें फिल्म के मुख्य किरदारों की तो इनमें: के हुई क्वान,एरियाना देबोसे,मुस्तफा, शाकिर शामिल हैं।
लव हर्ट्स की कहानी एक रियल एस्टेट एजेंट की है जिसे अपनी बीती जिंदगी में एक बार फिर से लौटना पड़ता है। आईए जानते हैं, क्या है फिल्म की पूरी कहानी और करते हैं उसका फुल मूवी रिव्यू।
This Valentine’s Day, the most unexpected action movie drops—think Nobody & Silent Night. Ke Huy Quan is sensational, and the fight scenes are insane. I love this movie with all my heart. A true gem. Go see it! #LoveHurts pic.twitter.com/1L2FEnksV7
— Isaac Joel (@itsisaacjoel) February 6, 2025
लव हर्ट्स स्टोरी
कहानी के मुख्य पात्र (के हुई क्वान) ‘मारविन गेबेल ‘ हैं जोकि पेशे से एक मैगजीन के लेखक के रुप में काम करते हैं, और अपने अच्छे काम के कारण ही इन्हें हाल ही में ‘रीजनल रिलेटर ऑफ द ईयर’ का अवार्ड भी मिला है। पर मूवी में ट्विस्ट तब आता है
जब मारविन, जो इससे पहले अपनी बीती जिंदगी में, हिटमैन यानी लोगों को पैसे लेकर मारने का काम करता था, और साथ ही अपनी बीती जिंदगी और बुरे कामों को छोड़कर बाहर निकल चुका था, अचानक एक दिन उसके भाई (रूट्स) के कारण उसके ऑफिस में आकर कुछ लोग मार्विन को धमकियां देना शुरू करते हैं
और जान से मारने की भी कोशिश करते हैं। साथ ही मार्विन की बीती जिंदगी में वह ‘रोज’ (एरियाना डेबोस) नाम की लड़की से प्यार भी करता था पर आगे चलकर कैसे क्लाइमैक्स के दौरान रोज, मार्विन से टकराती है और क्या कारण है की सभी लोग मारविन को मारना चाहते हैं या सब जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
खामियां-
फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी स्टोरी लाइन है जिसे आप इससे पहले बहुत सारी हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में अनगिनत बार देख चुके होंगे। जिनमें जॉन विक जैसी सुपरहिट फिल्म शामिल है।
अच्छाइयां-
लव हर्ट्स के मुख्य किरदार में नजर आए कलाकार के हुई क्वान जिनकी शक्ल हुबहू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेमस दिग्गज एक्टर ‘जैकी चैन’ से मिलती-जुलती है। और कई बार बहुत सारे एक्शन सींस में आपको पता ही नहीं चलता। कि स्क्रीन पर जैकी चैन हैं या फिर,हुई क्वान। बात करें इसके एक्शन की तो वह लाजवाब है जिसमें किसी भी तरह का नकली पन नहीं महसूस होता है।
निष्कर्ष-
यदि आप जैकी चैन और कीनु रीव्स जैसे कलाकारों के बड़े फैन हैं और एक्शन फिल्में देखना पसंद करते हैं। तो लव हर्ट्स आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन के रूप में साबित होगी।
मूवी की पैरेंटल गाइडलाइन की बात करें तो इसे आप फैमिली के साथ भी देख सकते हैं, साथ ही एक्शन से भरी हुई होने के बावजूद भी यह ब्रूटल नहीं दिखता। जिस कारण बच्चे भी इसे देख सकते हैं।
एक घंटा 23 मिनट की यह फिल्म कब आपके सामने पलक झपकते ही खत्म हो जाएगी आपको पता ही नहीं चलेगा, जोकी किसी दर्शक के लिए एक सुखद अनुभव है।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/2.5 ⭐ ⭐✨
फिल्मीड्रिप यूनाइटेड स्टेट डेस्क
READ MORE
इस वेलेंटाइंस वीक यूट्यूब पर फ्री में देखे ये रोमांटिक फिल्मे हिंदी डबिंग में।
Loveyapa Advance Booking:आमिर खान बेटे जुनैद की लवयापा के एडवांस बुकिंग का हुआ बुरा हाल।