Live:मीडिया का कला सच उजाकर करती ये मलयालम फिल्म

Live Review in Hindi

Live Review in Hindi:निर्देशन वी.के. प्रकाश की फिल्म लाइव जो की 2023 में रिलीज़ हुई थी।अब फाइनली इस फिल्म को हिंदी डबिंग के साथ अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है।यह एक क्राइम थ्रीलर मिस्ट्री से भरी हुई फिल्म है आइये जानते है कैसी है लाइव।

कहानी

आज के टाइम पर जिस तरह से मिडिया छोटी सी छोटी बात को खींचता है यह एक पल में लोगो की ज़िंदगी को बर्बाद कर देता है उसी तरह की कहानी हमे यहां भी देखने को मिलती है। अन्ना जो की नार्मल परिवार की एक नॉर्मल लड़की है ये अपने दादा के पास रहती हिअ अन्ना का सपना होता है डांसर बनने का इसे अपना सपना पूरा करना है एक दिन अन्ना एक ऐसे केस में फस जाती है जो की उसने किया ही नहीं है।

जब यह खबर मीडया तक पहुँचती है तब मीडिया इस खबर को किस तरह से बड़ा चढ़ा कर दिखाती है। इस कारण अन्ना और इसके दादा की ज़िंदगी मुसीबत से भर जाती है।ठीक इसी तरह की कहानी डॉ. अमाला के साथ भी हो चुकी होती है। डॉ. अमाला एक यूट्यूब चैनल चलाती है इसकी ज़िंदगी में भी अन्ना की तरह ही कुछ हुआ था जिससे यह अंधकार में डूब जाती है।

अब यह ब्लेक मेलर कौन है जो अन्ना को परेशान कर रहा है क्या यह कोई सीरियल किलर है मीडिया किस तरह झूठी खबर फैलाता है यही सब सेंसिटिव मुद्दे पर बनी यह फिल्म आपको हिंदी में अब देखने को मिल जाएगी।

क्या है लाइव में ख़ास

शुरुवात के 45 से 50 मिनट तो यह फिल्म हमें सीट से हिलने नहीं देती। पर इसके बाद कहानी सुस्त सी पड़ती दिखती है जो काफी हद तक डिसपॉइन्ट करती है। मुझे लगता है के इसके कुछ सीन को हटाया जा सकता था जो बेमतलब के बीच बीच में आते है जिससे फिल्म की लेंथ भी कम हो सकती थी और यह बोर भी नहीं करती।

यह एक मलयालम फिल्म है पर यहां पर फिल्म के साथ वो ट्रीटमेंट होता नहीं दिखा जो ज्यादातर मलयालम सिनेमा में होता नज़र आता है। इस फिल्म ने मुझे काफी हद तक निराश किया है। क्लाइमेक्स में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसको देख कर थोड़ा अच्छा लगा था बाकी ज्यादा कुछ ख़ास यहां देखने को मिलता नहीं है।

निष्कर्ष

ममता मोहनदास,प्रिया प्रकाश वरियर,शाइन टॉम चाको,सौबिन शाहिर की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए यह फिल्म इस वीकेंड पर देखि जा सकती है पर बिना हाई एक्सपेक्टेशन के अगर आपको इमोशनल फिल्मे देखने का शौक है तब शायद ये फिल्म आपको बहुत पसंद आये। मेरी तरफ से इसे दिए जाते है पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Sonakshi Sinha:शादी के 10 महीने के अंदर सुनाई खुश खबरी

5/5 - (2 votes)

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now