Levels Movie Review In Hindi : ये एक इंग्लिश फिल्म है जिसे कनाडा में बनाया गया है। फिल्म की स्टोरी साइंस फिक्शन एक्शन थ्रीलर जोनर पर बेस करती है।
फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म की कहानी के लेखक है एडम स्टर्न और मुख्य कलाकारों में आपको कैरा जी,पीटर मूनी,एरोन अब्राम्स,डेविड हेवलेट, अमंडा टापिंग, एडम हर्टिंग आदि कलाकार नजर आएंगे।फिल्म में यूज़ की गई वल्गर लैंग्वेज और सीन्स की वजह से फिल्म को आर रेटिंग दी गई है।
एक इंट्रेस्टिंग कांसेप्ट है लेकिन आपको थोड़ी सी स्लो बेस फिल्म फील होगी।फिल्म का टोटल रनिंग टाइम है 2 घंटा 33 मिनट।फिल्म में आपको vfx एक्शन सीन्स सब कुछ कमाल का देखने को मिलेगा। आइये जानते है फिल्म की कहानी के बारे में कैसी है फिल्म की कहानी और आपको इसको अपना कीमती समय देना चाहिए या नहीं।
फिल्म की कहानी –
इस साइंस फिक्शन एक्शन ड्रामा फिल्म की कहानी “जो” पर आधारित है जो एक किताब की दूकान का मालिक है। पूरी कहानी फ्यूचर मे सेट की गई है।जो को ऐश नाम की लड़की से बहुत प्यार होता है जिसमें उसकी जान बसती है लेकिन एक दिन अचानक जब ऐश और जो मिलने के लिए बाहर जाते है तब जो के सामने ही एक अनजान व्यक्ति आकर ऐश को गोली मार देता है और ऐश उसी समय मर जाती है।
फिल्म में आपको जो के करीबियों में ऐश के आलावा ओलीवर देखने को मिलेंगे जो एक न्यूज़ स्टैंड के मालिक है और एक ओल्ड मैन है।ऐश को खोने का सदमा जो पर पूरी तरह से हावी हो जाता है जिसकी वजह से जो का सब कुछ बदल गया है।
और जो के इस बदलाव से ऑलिवर भी बहुत परेशान होता है और लाख कोशिशे करता है जो को इस सदमे से बाहर निकालने की लेकिन जो किसी भी तरह से इस सदमे से बाहर नहीं आता है बल्कि और भी ज्यादा सदमे में डूबता जाता है आखिर में ओलिवर को हार माननी पड़ती है।
जो का डिप्रेशन इतना ज्यादा बढ़ गया था कि उसने आत्महत्या की भी कोशिश की लेकिन जैसे उसे कोई अलौकिक शक्ति रोक रही हो कई बार प्रयास किये गए लेकिन जो को सफलता नहीं मिली कोई प्रत्यक्ष रूप से उसकी जान की हिफाज़त करता है।
जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है आपको पता चलेगा कि वो कोई और नहीं बल्कि ऐश कि हीं आत्मा होती है जो, जो से बात करना शुरू कर देती और और कुछ राज बताती है जो को जो जो को एक बार और जीने के लिए मजबूर कर देते है।अब ऐसा क्या हुआ था क्या राज है साइंस की दुनिया से जुड़े हुए ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
क्यों देखें ये फिल्म?
अगर आपने द मैट्रिक्स और 13th फ्लोर जैसी सीरीज देखी है तो ये फिल्म भी आपको उन कहानियों की याद दिलाने वाली है।लेवल्स के कई सीन्स इन दोनों फिल्मों के कई सीन्स से मिलते जुलते है।
एक तरह की रोमांचक कहानी जिससे आप इमोशनली टच हो जायेंगे जो और ऐश के बीच का प्यार और दोनों के बीच का अलग होना और फिर स्पिरिचुअली एक होना आपको पूरी तरह से कहानी से इंगेज कर लेगा।
निष्कर्ष : अगर आपको साइंस फिक्शन एक्शन थ्रीलर जोनर की फ़िल्में देखना पसंद है जिसमें आपको एक खूबसूरत लवस्टोरी भी दिखाई जाये तो आप इस फिल्म को ज़रूर देख सकते है। फिल्म की IMDB रेटिंग है 5.2* और मेरी तरफ से फिल्म को दिये जाते है 5 में से 3*।